Posts

Showing posts from 2020

Google Go क्या है || What is Google Go in hindi || KeepLearnNew

Image
Google Go क्या है || What is Google Go in hindi || KeepLearnNew दोस्तों बहुत सारे applications ऐसे हैं जिनका बड़ा साइज होने की वजह से उन ऍप्लिकेशन्स को कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन में बिना प्रॉब्लम के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, उन्हीं ऍप्लिकेशन्स में से दो ऍप्लिकेशन्स गूगल app और गूगल क्रोम भी है जो ज्यादा मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स में फ़ास्ट और अच्छा एक्सपीरयंस देती हैं पर कम मेमोरी वाले स्मार्ट फोन्स में नहीं, दोस्तों पहले ऐसा नहीं था पहले गूगल ऐप और गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र भी कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स में भी अच्छा एक्सपीरयंस देते थे पर जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे वैसे सभी ऍप्लिकेशन्स का साइज भी बढ़ रहा है क्योंकि ऍप्लिकेशन्स के निर्माणकर्ता या कंपनी टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ा रही है नए फीचर्स ऐड कर रही है और ऍप्लिकेशन्स में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए ऍप्लिकेशन्स के नई अपडेटस लाती रहती है। कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले गूगल users को गूगल पे कुछ भी सर्च करने में कोई प्रॉब्लम्स न हो इसलिए गूगल ने कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए

OTG Cable क्या है और कैसे OTG Cable को इस्तेमाल किया जाता है

Image
OTG Cable क्या है और कैसे OTG Cable को इस्तेमाल किया जाता है - आजकल कंप्यूटर से भी ज्यादा इस्तेमाल स्मार्टफोन का किया जा रहा है हर एक व्यक्ति के पास आज स्मार्टफोन उपलब्ध है और जब से स्मार्टफोन चलन में आया है तब से ओटीजी केवल नाम भी सुनने में आया है। अगर आपने कभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है या करते हैं तो आपने ओटीजी केवल नाम तो जरूर सुना होगा और अगर नहीं भी सुना है तो हम OTG Cable की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें। OTG Cable क्या होती है - दोस्तों OTG का पूरा नाम "On The Go" होता है और इसका इस्तेमाल कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है। USB OTG Cable के माध्यम से हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से किसी दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। OTG की full form - On The Go. अगर हम उदाहरण से समझें कि OTG Cable क्या होती है तो OTG Cable की मदद से हम यूएसबी पेनड्राइव को स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और उस USB Pendrive का पूरा Data हम स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं। OTG Cable की मदद से हम कौन-कौन से डिवा

Instagram ने लॉन्च किया Lite version, जानिए पूरी जानकारी!

Image
Instagram ने लॉन्च किया Lite version, जानिए पूरी जानकारी! Instagram एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसे फेसबुक द्वारा संचालित किया जाता है। Instagram एक बड़ी साइज वाली application है इसलिए कम मेमोरी वाले smartphone में इसे सही से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था इसलिए हाल ही में Instagram ने Instagram का Lite version लॉन्च किया है। Instagram lite version में यूजर्स लगभग सभी वो एक्टिविटी कर सकते हैं जो Instagram Application में कि जाती है हालांकि Instagram lite में आपको Instagram reels का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है। Instagram के lite version के आ जाने से कम मेमोरी वाले smartphone में भी Instagram चलाया जा सकता है और वो भी बिना किसी problem के साथ यूज कर सकते हैं। Instagram lite का साइज लगभग 2 MB का है और इसका interface भी Instagram जैसा ही है। Instagram lite को Instagram द्वारा 9 दिसंबर 2020 को रिलीज किया गया था और इसे लगभग 50 लाख से भी अधिक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है। Instagram lite version की इस समय प्ले स्टोर पर रेटिंग 5 में से 3.8 है। अगर आपके पास कम मेमोरी व

आधार कार्ड कैसे बनवाएं || How to get Aadhaar Card made in hindi

आधार कार्ड कैसे बनवाएं || How to get Aadhaar Card made in hindi आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला पहचान पत्र होता है और इसे देश में कहीं भी बनवाया जा सकता है आधार कार्ड बनवाने के लिए हम किसी भी स्थान से आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए हम ऑनलाइन और नजदीकी आधार केंद्र में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स - ० कोई भी पहचान पत्र और फोटो (जिससे व्यक्ति की पहचान हो सके)। ० एड्रेस प्रूफ  ० डेट ऑफ बर्थ प्रूफ अगर आप आधार केंद्र पर जाकर अप्लाई करते हैं तो इन सभी डॉक्युमेंट्स की जेरॉक्स कॉपी आधार कार्ड बनवाने के लिए चाहिए होती हैं। फोटो लेने की सुविधा आधार कार्ड केंद्र में ही उपलब्ध होती है इसलिए फोटो ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है। हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक particular question (आधार कार्ड कैसे बनवाएं || How to get Aadhaar Card made in hindi ) का answer सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आप

आधार कार्ड क्यों बनवाया जाता है || Why Aadhaar Card is made in Hindi

आधार कार्ड क्यों बनवाया जाता है || Why Aadhaar Card is made in Hindi आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक पहचान पत्र होता है और इसे बनवाना जरूरी होता है। आधार कार्ड की जरूरत सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए, बैंक में, पहचान पत्र के रूप में और फाइनेंसियल कामों के लिए होती है। आधार कार्ड के द्वारा नागरिक कहीं भी कभी भी ऑनलाइन अपनी पहचान सत्यापित कर सकता है भारत सरकार ने नागरिकों को डिजिटल ले जाने के लिए आधार कार्ड जारी किया है जिससे हमारी पहचान से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त की जा सके। हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक particular question (आधार कार्ड क्यों बनवाया जाता है || Why Aadhaar Card is made in Hindi) का answer सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

आधार कार्ड क्या होता है || What is Aadhar Card in hindi

Image
आधार कार्ड क्या होता है || What is Aadhar Card in hindi Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को दिया जाने वाला पहचान पत्र होता है। यह पहचान पत्र हर उस व्यक्ति को बनवाने का अधिकार है जो भारत का नागरिक है। आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड लगभग पैन कार्ड के साइज का ही होता है। Aadhar card में एक पेज पर नागरिक का पूरा नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, क्यूआर कोड और 12 डिजिट वाला यूनिक नंबर छपा होता है तथा दूसरे पेज पर नागरिक का पूरा पता और वही 12 डिजिट वाला यूनिट नंबर छुपा होता है जो फ्रंट पेज पर छपा होता है इसके अलावा आधार कार्ड के विषय में किसी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर तथा ऑफिशियल वेबसाइट छपी होती है।  हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक particular question (आधार कार्ड क्या होता है || What is Aadhar Card in hindi) का answer सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

PAN Card क्या होता है || What is PAN Card in hindi

PAN Card क्या होता है || What is PAN Card in hindi आज हम जानेंगे कि PAN Card क्या होता है, PAN Card क्यों बनाया जाता है और कैसे बनवाया जाता है तो इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आप तक पूरी जानकारी पहुंच पाए। PAN Card की full form - Permanent Account Number PAN Card क्या होता है - PAN Card एक पहचान पत्र होता है। PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number है PAN Card का आकार डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जैसा होता है PAN Card में Permanent Account Number, आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आपका हस्ताक्षर और आपकी फोटो जैसी details होती हैं लेकिन जो PAN Card hand to hand online बनवाए जाते हैं उसमें बाकी डिटेल्स एक जैसी ही होती हैं पर पिता का नाम नहीं छपा होता है। PAN या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का होता है पैन कार्ड आपके फाइनेंसियल स्टेटस को दिखाता है पैन कार्ड आयकर विभाग जारी करता है और यह हर फाइनेंसियल वर्क में काम आता है जैसे बैंक में, आयकर रिटर्न भरने में, बड़े अमाउंट के लेन-देन में, टैक्सेबल सैलरी के लिए, अधिक अमाउं

UPI क्या होता है || What is UPI in hindi

UPI क्या होता है || What is UPI in hindi जब भी हम किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं तो आपने सुना होगा कि UPI से pay कर दीजिए या किसी और को UPI से pay करते हुए देखा होगा तो आपने भी सोचा होगा कि ये UPI क्या है, क्यों इस्तेमाल करते हैं और कैसे इस्तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं - UPI की Full form - Unified Payment Interface UPI क्या है - यूपीआई IMPS (Immediate Payment Service) पर आधारित है UPI एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यूपीआई का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है यूपीआई के द्वारा हम अपने मोबाइल फोन से ही किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का एक ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक व्यक्ति कर रहा है जिसके पास एक मोबाइल फोन तथा बैंक अकाउंट है। UPI क्यों इस्तेमाल करें - UPI एक digital transaction करने का माध्यम है जिसके कारण लेन-देन करने में कम से कम समय लगता है। अगर किसी दिन अवकाश भी होता है तो भी हम बिना किसी रूकावट के लेन देन कर सकते हैं। UPI से ट्रांजैक्शन करने के लिए हम को बैंक जाने की कोई

KYC क्या होती है || What is KYC in hindi

KYC क्या होती है || What is KYC in hindi दोस्तों आपने KYC नाम तो सुना ही होगा और आपके दिमाग में भी ये बात आती होगी की KYC क्या है, क्यों करते हैं, और KYC क्या जरूरी होती है इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं आइए जानते हैं - KYC की Full form - Know Your Costumer KYC क्या होती है - KYC एक प्रक्रिया होती है यह  प्रक्रिया Banks तथा Financial  companies द्वारा कराई जाती हैं। KYC, Banks तथा Financial companies अपने ग्राहक को जानने के लिए कराती है। इस प्रक्रिया में ग्राहक की पहचान के लिए ग्राहक से कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं। KYC से संबंधित Documents - KYC Costumer को जानने के लिए तथा उसकी पहचान करने के लिए कराई जाती है इसलिए KYC प्रक्रिया के लिए ग्राहक से आधार कार्ड, PAN Card, Passport, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो आदि जैसे documents मांगे जाते हैं। KYC क्यों करते हैं -  KYC ग्राहक को जानने तथा ग्राहक की पहचान करने के लिए की जाती है KYC से ग्राहक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां (जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ग्र

आईओएस क्या है || What is iOS in hindi || Full Information

आईओएस क्या है || What is iOS in hindi || Full Information दोस्तों, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि iOS क्या होता है, इसके उपयोग, iOS का इतिहास और iOS के version क्या हैं! तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको आईओएस के बारे में पूरी जानकरी मिल पाए। iOS क्या है - iOS एक Operating System है जिसे एप्पल द्वारा संचालित किया जाता है।  आईओएस को Apple Inc. द्वारा विकसित किया गया है। iOS Android के बाद सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला तथा लोकप्रिय ओएस है iOS के विभिन्न फीचर्स इसे सबसे अलग तथा विशेष बनाते हैं। आईओएस Android की तरह ही स्मार्टफोन में उपयोग होने वाला Operating System है परन्तु यह Operating System सिर्फ Apple द्वारा बनाए जाने वाले Smartphones में इस्तेमाल किया जाता है जिस फोन को iPhone के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि यह Operating System 40 भाषाओं में उपलब्ध है। आईओएस का उपयोग - यह Apple Inc. द्वारा बनाया गया Operating System है इसलिए इसका इस्तेमाल भी Apple iPhone, iPad और iPod touch में किया जाता है। Apple अपनी किसी टेक्नीक को किसी दूसरी कंपनी के साथ शेयर नहीं करती। Apple का अपना ही

WhatsApp ने जोड़ा ये शानदार फीचर, अब WhatsApp में Search Bar में मिलेगी ये सुविधा!

Image
WhatsApp ने जोड़ा ये शानदार फीचर || WhatsApp added this great feature in hindi WhatsApp आये दिन पहले फीचर्स में कुछ ना कुछ नया जोड़ता रहता है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाया जा सके और यूजर्स को नई तकनीक से रूबरू किया जा सके। दोस्तों हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसमें यूजर्स को WhatsApp पर Photos, Videos, GIFs, Links और Documents खोजने में आसानी होगी। आपको बता दें कि ये Photos, Videos, GIFs, Links और Documents वह डाटा होगा जो यूजर ने किसी के साथ शेयर किया होगा या किसी ने यूजर के साथ शेयर किया होगा। इस के अलावा अगर यूजर किसी कॉन्टेक्ट का नाम या कोई टेक्स्ट सर्च करेगा तो उस टेक्स्ट से संबंधित सभी डाटा (जो यूजर के WhatsApp par उपलब्ध होगा) स्क्रीन पर दिखाई देगा। अगर यूजर यह भी देखना चाहें कि कोई टेक्स्ट यूजर ने किस किस को सेंड किया तो उस टेक्स्ट को यूजर को WhatsApp Search में सर्च करना होगा और जिस किसी को भी यूजर ने वह टेक्स्ट सेंड किया होगा या आपको किसी ने किया होगा तो उन लोगों के नाम और वो SMS यूजर को स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस feature को इस्तेमाल कर

WhatsApp जोड़ेगा यह नया फीचर || WhatsApp will add this new feature in hindi

Image
WhatsApp जोड़ेगा यह नया फीचर || WhatsApp will add this new feature in hindi व्हाट्सएप आए दिन कुछ ना कुछ नए फीचर ऐड करता रहता है व्हाट्सएप desktop users के लिए एक नया फीचर ऐड करेगा इस feature के अंतर्गत यूजर्स वेब वर्जन में ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल कर पाएंगे यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है अगर यह सही तरीके से वर्क करने में सफल रहा तो इसे दूसरे वर्जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। WABetaInfo के अनुसार इस feature की टेस्टिंग beta version में चल रही है और जल्द ही इस feature को व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब कोई कॉल रिसीव या करनी हो तो दुसरा विंडो ओपन होगा और इस विंडो से वीडियो तथा ऑडियो कॉल कनेक्ट हो पाएंगे। यह feature WhatsApp Web Version users को विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ने का मौका देगा और इस feature के जरिए बेहतर एक्सपीरियंस कराएगा।

हार्ड डिस्क क्या है || What is Hard disk in hindi

Image
हार्ड डिस्क क्या है || What is Hard disk in hindi अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपने हार्ड डिस्क ड्राइव का नाम तो सुना ही होगा। आपके दिमाग में भी या प्रश्न आते होंगे कि हार्ड डिस्क क्या है, हार्ड डिस्क का उपयोग क्या है, हार्ड डिस्क के प्रकार और हार्ड डिस्क की विशेषताएं क्या हैं? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। हार्ड डिस्क क्या है - हार्ड डिस्क ड्राइव कंप्यूटर्स में यूज होने वाला एक स्टोरेज ड्राइव होता है। Hard disk drive को HD या HDD भी कह सकते हैं। हार्ड डिस्क ड्राइव एक ऐसा स्टोरेज ड्राइव होता है जिसमें सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाउनलोड डाटा, डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, फोटोज, वीडियोस और सोंग्स स्टोर होते हैं। Hard disk drive में जो भी डाटा स्टोर किया जाता है वह डाटा तब तक HDD में सुरक्षित रहता है जब तक उस डाटा को डिलीट ना किया जाए। हम कंप्यूटर को ऑन ऑफ भी करें तो भी हार्ड डिस्क ड्राइव में स्टोर डाटा को कोई नुकसान नहीं होता है। यह एक नॉन वोलेटाइल स्टोरेज है जो सेकेंडरी मेमोरी का एक पॉपुलर उदाहरण है। H

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं || What is Operating System in hindi

Image
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं || What is Operating System in hindi क्या आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आते हैं कि Operating System क्या होता है, क्या काम करता है, Operating System के प्रकार क्या हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या हैं और कौन - कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम्स लोगों द्वारा अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगा तो पोस्ट को पूरा पढ़े। Operating System क्या है - Operating System को हम OS के नाम से भी जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर्स को संचालित करने का कार्य करता है, बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के किसी कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन को चलाना संभव नहीं है। Operating System के कार्य - Operating System कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन के सभी प्रोग्राम्स को संचालित तथा नियंत्रित करने का कार्य करता है, जब हम सिस्टम को हमारी भाषा में निर्देश देते हैं तो ऑपरेटिंग सिस्टम उसे बायनरी लैंग्वेज (0,1) में बदलता है और सीपीयू को भेजता है। सीपीयू द्वारा इस पर प्रोसेसिंग की जाती है और निर्देश का आउटपुट यूजर्स तक यूजर्स की भाष

प्राइमरी मेमोरी क्या होती है || What is Primary Memory in hindi

Image
प्राइमरी मेमोरी क्या होती है || What is Primary Memory in hindi अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या कभी किया है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि प्राइमरी मेमोरी क्या होती है, कैसे काम करती है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है इसकी विशेषताएं क्या है इन सभी प्रश्नों का आपको उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है अगर आप भी इन प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। Primary memory क्या है - Primary memory एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमें information, data या प्रोग्राम स्टोर रहता है और जरूरत पड़ने पर ये प्रोग्राम या डाटा सीपीयू को भेजा जाता है। इस मेमोरी को volatile memory भी कहते हैं क्योंकि अगर हम कंप्यूटर में कोई कार्य कर रहे होते हैं और अचानक कंप्यूटर ऑफ हो जाए या ऑफ कर दिया जाए तो हमारा पूरा डाटा डिलीट हो जाता है। Primary memory कैसे काम करती है -  Primary memory की सहायता से ही सीपीयू काम कर पाता है Primary memory ही सीपीयू तक हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को पहुंचती है सीपीयू उस डाटा को प्रोसेस कर के Primary memory में स्टोर करता है। Primary memory की जरूरत क्यों होती ह

Memory || मेमोरी full information

Image
Memory || मेमोरी full information Memory क्या है यादाश्त किसी भी जीव जंतु तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह एक ऐसा भंडारण होता है जिसमें सभी प्रकार की यादों को इकट्ठा किया जा सकता है और सुरक्षित रखा जा सकता है जैसे इंसानों में याद करने के लिए मस्तिष्क होता है उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी याद रखने के लिए किसी मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के लिए कुछ मेमोरी के नाम - ROM, RAM, SD Card, Pen drive, Hard disk और Floppy disk आदि। मेमोरी के आकर (Size) - 1 bit 8 Bits = 1 Bytes 1024 Bytes = 1 Kilobytes (KB) 1024 KB = 1 Megabytes (MB) 1024 MB = 1 Gigabytes (GB) 1024 GB = 1 Terabytes (TB) कंप्यूटर में मेमोरी के प्रकार -  मेमोरी मुुख्यतः दो प्रकार की होती है। 1. Primary memory 2. Secondary memory Memory के द्वारा डाटा को सुरक्षित किया जाता है मेमोरी के द्वारा ही जानकारी इकट्ठा की जाती है और इस जानकारी को याद रखने का पूरा काम मेमोरी डिवाइस का ही होता है। मेमोरी की विशेषताएं - 1. मेमोरी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। 2

ROM क्या है || What is ROM Full Information

Image
ROM क्या है || What is ROM Full Information अगर आप Smartphones या Computers का इस्तेमाल करते हैं या अगर कभी किया है तो आपने ROM नाम सुना ही होगा और आपके दिमाग में भी इस प्रकार के प्रश्न आए होंगे कि ROM क्या है, ROM की क्या विशेषताएं हैं और ROM के प्रकार क्या हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम इन प्रश्नों का उत्तर जानेंगे। ROM क्या है -  ROM एक मेमोरी होती है और ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है और जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस मेमोरी को सिर्फ read किया जा सकता है इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किए जा सकते हैं। इस मेमोरी का इस्तेमाल Mobliles, Computers, वॉशिंग मशीन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी किया जाता है रोम की सहायता से उपकरणों में फंक्शनैलिटी वाले निर्देश स्टोर किए जाते हैं और इन्ही functions के कारण किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चला पाते हैं या यूज कर पाते हैं इन्हीं functions के कारण हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ऑन - ऑफ कर पाते हैं। रोम को अगर थोड़ा अच्छे से समझें तो ये एक स्थाई मेमोरी होती है और जो भी डाटा इसमें स्टोर किया जाता है वह डाटा स्थ

Android क्या है || What is Android Full Information

Image
  Android क्या है || What is Android Full Information आज का समय technology का समय है और अब लोग कीपैड मोबाइल के जगह अब सभी लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं अधिकतर लोगों के हाथ में आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन ही दिखाई देता है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Android क्या है, Android का इतिहास, Android के version, Android की विशेषताएं। Android क्या है Android क्या है -  Android smartphone नाम तो आपने सुना ही होगा बहुत सारे लोग इसे मोबाइल का नाम समझ लेते हैं लेकिन Android ना तो कोई app है और ना ही किसी फोन का नाम है। Android एक Operating System है जिसकी सहायता से एक smartphone या tablet को डिजाइन किया जाता है Operating System को OS भी कहा जाता है। OS Android Smartphone या Tablet के सभी प्रोग्राम को संचालित करने का कार्य करता है Android स्मार्टफोन या टेबलेट तथा यूजर के बीच में एक ऐसा इंटरफेस तैयार करता है जिससे यूज़र सभी प्रोग्राम को अच्छे से समझ पाता है और कार्य कर पाता है और OS Android हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को भी स्मार्टफोन या टेबलेट को समझाता है। स्मार्ट

Processor core क्या होते हैं

Image
Processor core क्या है || प्रॉसेसर कोर क्या होते हैं  जब भी हम कंप्यूटर सिस्टम या स्मार्ट फोन खरीदते हैं तो हम उसमें बहुत सारे फीचर्स चेक करते हैं और ये देखते हैं कि ये डिवाइस हमारे बजट के हिसाब से सही है या नहीं। और बहुत सारे फीचर्स में से एक फीचर processor होता है जिसे हम कंप्यूटर या स्मार्ट फोन खरीदते समय देखते हैं और जो लोग स्मार्ट फोनों के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं वह processor core पर भी ध्यान देते हैं अगर आप processor core क्या है जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी। Processor का नाम तो आपने सुना ही होगा processor कंप्यूटर सिस्टम और phones में सभी प्रकार की गतिविधियों को नियंत्रित करने का कार्य करता है प्रॉसेसर की मदद से ही यूजर द्वारा इनपुट किए गए डाटा का आउटपुट या रिजल्ट यूजर को प्राप्त हो पाता है और processor की स्पीड मापने के लिए गीगाहर्टज का इस्तेमाल किया जाता है और इस प्रॉसेसर की स्पीड का अंदाजा कोर से लगाया जाता है जितने ज्यादा कोर वाला प्रोसेसर होगा प्रोसेसर की परफॉर्मेंस भी उतनी अच्छी होगी। Processor core को हम अपने शरीर के

RAM क्या है || What is RAM in hindi

Image
RAM क्या है || What is RAM in hindi जब हम मार्केट में कोई नया मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर सिस्टम खरीदने जाते हैं तो उसमें बहुत सारे फीचर्स चेक करते हैं और फिर डिसाइड करते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर सिस्टम हमारे लिए बेहतर रहेगा। इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं आज आप इस पोस्ट में RAM के बारे में बताने वाले हैं जिसकी जानकारी हम सभी को होनी चाहिए । आइए जानते हैं कि रैम क्या है - RAM एक प्राथमिक मेमोरी (primary memory) है जिसे Random Access Memory भी कहा जाता है इसमें हमेशा के लिए डाटा स्टोर नहीं होता है जब तक कंप्यूटर में पावर सप्लाई होती है तब तक डाटा भी रहता है और अगर किसी भी कारण कंप्यूटर सिस्टम बंद हो जाता है तो RAM स्टोर डाटा खुद ही समाप्त हो जाता है और अगर कंप्यूटर ऑन करने पर हम उस डाटा को फिर से देखना चाहे तो नहीं देख सकते क्योंकि वह डाटा डिलीट हो जाता है RAM सीपीयू के साथ बड़ी तेज़ी से जानकारी का आदान प्रदान करती है इसी वजह से हमें कंप्यूटर में किए गए इनपुट डाटा का तुरंत ही आउटपुट या रिजल्ट मिल जाता है। ROM के मुकाबले RAM ब

UPS क्या है || What is UPS

Image
UPS क्या है UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है। यह कंप्यूटर को पॉवर सप्लाई करने का कार्य करता है और यह कंप्यूटर का ही एक भाग है। जब भी हम कंप्यूटर में किसी प्रकार का काम ( फाइल बनाना, सीट बनाना, प्रेजेंटेशन बनाना, डाटा एंट्री और डिजाइनिंग आदि ) करते हैं तो काम करते समय अगर बीच में इलेक्ट्रिसिटी चली जाती है तो UPS की मदद से हम कंप्यूटर को थोड़ी देर तक चला सकत हैं और कंप्यूटर में के रहे काम को सेव कर सकते हैं। UPS का आविष्कार यूपीएस का आविष्कार John J. Hanley ने किया था और सबसे पहला UPS 1932 में बना था। आइए एक उदाहरण के माध्यम से UPS का कार्य समझते हैं मान लीजिए कि हमारे पास एक कंप्यूटर है पर इस कंप्यूटर से UPS connect नहीं है और उस कंप्यूटर में हम एक लेटर लिख रहे हैं और लेटर हमने आधा लिख लिया है और अचानक बिजली चली जाती है और जब बिजली आएगी तो हमारा आधा लिखा हुआ लेटर रद्द हो जाएगा और हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा और हमको वह लेटर फिर से लिखना पड़ेगा और अगर उस लेटर की जगह आपका कोई बहुत बड़ा project हो तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। वहीं दूसरी और हमारे पास

CPU क्या है || What is CPU

Image
CPU क्या है ? सीपीयू का पूरा नाम central processing unit है और CPU को हम Processor, Micro processor नाम से भी जानते हैं। CPU कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता है। जब भी हम कंप्यूटर में किसी प्रकार का डाटा इनपुट करते हैं तो सीपीयू द्वारा उस इनपुट किए गए डाटा को प्रोसेसिंग में लाया जाता है और सीपीयू द्वारा उस डाटा को इंफॉर्मेशन में बदल दिया जाता है यानी कि इनपुट डाटा को आउटपुट डाटा में बदलने का प्रोसेस सीपीयू द्वारा ही किया जाता है। CPU द्वारा ही कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित किया जाता है। कंप्यूटर में सिस्टम बॉक्स के अंदर मदरबोर्ड में एक माइक्रोचिप लगी होती है जिसे CPU कहते हैं। CPU के तीन घटक होते हैं - 1. MU (Memory Unit) यह हमारे द्वारा इनपुट किए गए डाटा को स्टोर करने का काम करता है जब भी हम किसी प्रकार का डाटा कंप्यूटर में इनपुट करते हैं तो वह सबसे पहले मेमोरी यूनिट में स्टोर होता है तथा मेमोरी यूनिट में स्टोर होने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में प्रोसेसिंग के लिए आगे भेजा जाता है और इनपुट डाटा को आउटपुट डाटा में बदलने के

Input device and output device क्या होते हैं || what is the input device and output device

Image
Input device और output device hardware की ही categories होती हैं और बिना input device और output device के कंप्यूटर में हम कार्य नहीं कर सकते। आइए input device और output device को विस्तार में जानने की कोशिश करते हैं। कंप्यूटर Input device  Input device वो device होते हैं जिनके माध्यम से हम कंप्यूटर में डाटा enter करते हैं, अगर हम इसे थोड़ा सरल भाषा में समझें तो जब हम कंप्यूटर में कोई कार्य करते हैं तो इसका भी एक प्रोसेस होता है कंप्यूटर को अपनी बात समझानी होती है कि हम कंप्यूटर से क्या काम कराना चाहते हैं और यह सब समझने के बाद कंप्यूटर हमको उत्तर प्रदान करता है। इनपुट device वो device होते हैं जिनके माध्यम से कंप्यूटर को हर प्रकार के निर्देश दिए जाते हैं इनपुट device कहलाते हैं। इनपुट डिवाइस का उदाहरण:- उदाहरण के लिए अगर हमको कोई लेटर टाइप करना होता है तो हम सबसे पहले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड से निर्देश देते हैं। इनपुट डिवाइस की कैटेगरी में कीबोर्ड, माउस, light pen, joystick, microphone and trackball etc. जैसे कई उपकरण आते हैं। Output device

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं || what is the Hardware and Software

Image
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं || what is the Hardware and Software जब हम कंप्यूटर की बात करते हैं तो हमारे सामने कई प्रकार के प्रश्न आते हैं जैसे कि कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर की पीढ़ियां ये सब जानकारी हम आपके साथ शेयर कर चुके हैं और अगर आप अभी तक इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं तो ऊपर शब्दों के लिंक पर क्लिक करें । कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है - Computer आज हम बात करेंगे कंप्यूटर पार्ट के बारे में कंप्यूटर को दो भागों में विभाजित किया गया है। 1. हार्डवेयर (Hardware) 2. सॉफ्टवेयर (Software) आइए सबसे पहले जानते हैं कि हार्डवेयर क्या होता है- कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर बहुत सारे मशीनरी भागों से मिलकर बना है और कंप्यूटर के वह मशीनरी पार्ट्स या वह डिवाइस जिन्हें हम टच कर सकते हैं वह सभी हार्डवेयर की कैटेगरी में आते हैं या कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं। Hardware Part कंप्यूटर हार्डवेयर कैटिगरीज:- 1. Input device 2. Output device 3. Storage 4. Internal components कंप्यूटर हार्डवेयर के उदाहरण:- Keyboard, mouse, printer, m

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

Image
आजकल कंप्यूटर बहुत जरूरी और उपयोगी माना जाता है और है भी, तथा कंप्यूटर को समय समय पर विकसित भी किया गया है और आज कंप्यूटर बहुत ज्यादा उपयोगी बन चुका है। कंप्यूटर का विकास कंप्यूटर की विभिन्न पीढ़ियों के द्वारा ही हुआ है। जिसकी शुरुआत "वैक्यूम ट्यूब" से 1940 में हुई थी। कंप्यूटर की अभी तक 5 पीढ़ियां आ चुकी हैं और प्रत्येक पीढ़ी में तकनीकी विकास के कारण उन्होंने कंप्यूटर का काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है। कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation कंप्यूटर का विकास 1. पहली पीढ़ी ( 1946 - 1956 ) वैक्यूम ट्यूब प्रथम पीढ़ी में कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता था। वैक्यूम ट्यूब के प्रयोग के कारण पहली पीढ़ी में कंप्यूटर से ज्यादा बिजली खर्च होती थी और यह एक बहुत बड़ी समस्या भी थी। Vacuum tube इन कंप्यूटरों में बाइनरी भाषा का इस्तेमाल किया जाता था और बाइनरी भाषा को काम में लाना मुश्किल भी था क्योंकि बाइनरी भाषा में सभी निर्देश 0 तथा 1 के माध्यम से ही लिखे जाते है। जिनमें गलतियों को पहचानना तथा सुधारना बेहद मुश्किल काम होता है। यह कं

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi