हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं || what is the Hardware and Software

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं || what is the Hardware and Software

जब हम कंप्यूटर की बात करते हैं तो हमारे सामने कई प्रकार के प्रश्न आते हैं जैसे कि कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर की पीढ़ियां ये सब जानकारी हम आपके साथ शेयर कर चुके हैं और अगर आप अभी तक इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं तो ऊपर शब्दों के लिंक पर क्लिक करें ।


कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है -
Hardware, software
Computer

आज हम बात करेंगे कंप्यूटर पार्ट के बारे में कंप्यूटर को दो भागों में विभाजित किया गया है।
1. हार्डवेयर (Hardware)
2. सॉफ्टवेयर (Software)

आइए सबसे पहले जानते हैं कि हार्डवेयर क्या होता है-

कंप्यूटर हार्डवेयर

कंप्यूटर बहुत सारे मशीनरी भागों से मिलकर बना है और कंप्यूटर के वह मशीनरी पार्ट्स या वह डिवाइस जिन्हें हम टच कर सकते हैं वह सभी हार्डवेयर की कैटेगरी में आते हैं या कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं।

Part of hardware
Hardware Part

कंप्यूटर हार्डवेयर कैटिगरीज:-
1. Input device
2. Output device
3. Storage
4. Internal components

कंप्यूटर हार्डवेयर के उदाहरण:-
Keyboard, mouse, printer, monitor, plotter, speaker, motherboard and CPU etc.

आइए अब जानते हैं कि सॉफ्टवेयर क्या होता है-

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर programs का वह bundle होता है जिन्हें अलग-अलग टास्क कंप्लीट करने के लिए उपयोग किया जाता है सॉफ्टवेयर को हम यूज तो करते हैं लेकिन हम सॉफ्टवेयर को टच नहीं कर सकते। जब हम कंप्यूटर को आदेश देते हैं तो सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों मिलकर दिए गए टास्क को कंप्लीट करते हैं ।

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के पार्ट्स:-

1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
3. प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर

System software:-

System सॉफ्टवेयर वो सॉफ्टवेयर होते हैं जो सिस्टम को नियमित रूप से चलाने तथा ऑपरेट करने का काम करता है बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के सिस्टम को संचालित नहीं किया जा सकता।

System सॉफ्टवेयर के उदाहरण:-

Windows and MS dos (Microsoft disk operating system) etc.

Application software:-

Application सॉफ्टवेयर वो सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें किसी particular task को कंप्लीट करने के लिए उपयोग किया जाता है इन्हीं सॉफ्टवेयर्स के जरिए हम रोज अपने कई काम करते हैं, data entry, letter type krna, presentation create krna etc. जैसे कई कार्य application सॉफ्टवेयर के जरिए ही किए जाते हैं । 

Application सॉफ्टवेयर के उदाहरण:-

MS word, MS Excel, MS PowerPoint, CorelDRAW and Photoshop etc.

Programming software:-

आम तौर पर प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किसी सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम या application को develop करने के लिए किया जाता है, अगर किसी सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम या application में कुछ नया feature add करना हो तो भी प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है । इस के अलावा किसी सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम या application को बनाने के लिए भी प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग किया जाता है।

प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर के उदाहरण:-

C Language, C++, Visual basic and Java etc.


आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post