Input device और output device hardware की ही categories होती हैं और बिना input device और output device के कंप्यूटर में हम कार्य नहीं कर सकते। आइए input device और output device को विस्तार में जानने की कोशिश करते हैं।
Input device
Input device वो device होते हैं जिनके माध्यम से हम कंप्यूटर में डाटा enter करते हैं, अगर हम इसे थोड़ा सरल भाषा में समझें तो जब हम कंप्यूटर में कोई कार्य करते हैं तो इसका भी एक प्रोसेस होता है कंप्यूटर को अपनी बात समझानी होती है कि हम कंप्यूटर से क्या काम कराना चाहते हैं और यह सब समझने के बाद कंप्यूटर हमको उत्तर प्रदान करता है।
इनपुट device वो device होते हैं जिनके माध्यम से कंप्यूटर को हर प्रकार के निर्देश दिए जाते हैं इनपुट device कहलाते हैं।
इनपुट डिवाइस का उदाहरण:-
उदाहरण के लिए अगर हमको कोई लेटर टाइप करना होता है तो हम सबसे पहले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड से निर्देश देते हैं।
इनपुट डिवाइस की कैटेगरी में कीबोर्ड, माउस, light pen, joystick, microphone and trackball etc. जैसे कई उपकरण आते हैं।
Output device
जब हम कंप्यूटर में कोई कार्य करते हैं तो कंप्यूटर को निर्देश देने के बाद हम को उस निर्देश का रिजल्ट चाहिए होता है और ये रिजल्ट हमको आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्राप्त होता है अगर हम इस टॉपिक तो थोड़ा और अच्छे से समझने की कोशिश करें तो आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस होते हैं जिनके माध्यम से हम को कंप्यूटर को दिए गए निर्देश का रिजल्ट या कंप्यूटर में इनपुट किए गए डाटा का आउटपुट प्राप्त होता है आउटपुट डिवाइस कहलाते हैं।
आउटपुट डिवाइस का उदाहरण:-
उदाहरण के लिए अगर हम कीबोर्ड से कुछ टाइप करते हैं तो उस का आउटपुट हमको कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस मॉनिटर पर दिखाई देता है।
आउटपुट डिवाइस की कैटेगिरी में मॉनिटर, प्रिंटर, प्लॉटर और स्पीकर etc. जैसे कई उपकरण आते हैं।
आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Tags:
Computer