CPU क्या है ?
सीपीयू का पूरा नाम central processing unit है और CPU को हम Processor, Micro processor नाम से भी जानते हैं।
CPU कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता है। जब भी हम कंप्यूटर में किसी प्रकार का डाटा इनपुट करते हैं तो सीपीयू द्वारा उस इनपुट किए गए डाटा को प्रोसेसिंग में लाया जाता है और सीपीयू द्वारा उस डाटा को इंफॉर्मेशन में बदल दिया जाता है यानी कि इनपुट डाटा को आउटपुट डाटा में बदलने का प्रोसेस सीपीयू द्वारा ही किया जाता है। CPU द्वारा ही कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित किया जाता है।
कंप्यूटर में सिस्टम बॉक्स के अंदर मदरबोर्ड में एक माइक्रोचिप लगी होती है जिसे CPU कहते हैं।
CPU के तीन घटक होते हैं -
1. MU (Memory Unit)
यह हमारे द्वारा इनपुट किए गए डाटा को स्टोर करने का काम करता है जब भी हम किसी प्रकार का डाटा कंप्यूटर में इनपुट करते हैं तो वह सबसे पहले मेमोरी यूनिट में स्टोर होता है तथा मेमोरी यूनिट में स्टोर होने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में प्रोसेसिंग के लिए आगे भेजा जाता है और इनपुट डाटा को आउटपुट डाटा में बदलने के पश्चात डाटा को मेमोरी यूनिट में स्टोर किया जाता है।
यह मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
1. प्रायमरी मेमोरी
जिस मेमोरी में इनपुट डाटा को स्टोर किया जाता है उसे प्राइमरी मेमोरी (RAM) कहते हैं और जिस मेमोरी में आउटपुट डाटा को स्टोर किया जाता है उसे सेकेंडरी मेमोरी (ROM) कहते हैं।
2. CU (Control Unit)
कंट्रोल यूनिट को कंप्यूटर का मैनेजर भी कहा जाता है और इसे CU के नाम से भी जानते हैं कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर के सभी प्रकार के कामों को नियंत्रित करने का काम करता है CU इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, मेमोरी यूनिट अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट को बताता है कि किसी प्रोग्राम द्वारा प्राप्त किए गए निर्देश का पालन किस प्रकार से करना है। यही कारण है कि इसे कंप्यूटर का मैनेजर भी कहा जाता है।
3. ALU (Arithmetic Logical Unit)
निर्णय देने के लिए डाटा का मिलान, तुलना करना और छांटने का कार्य ALU करता है और कंप्यूटर के गणितीय कार्यों को ALU द्वारा ही पूरा किया जाता है जैसे कि जोड़, घटाना, गुणा और भाग आदि। इस प्रकार हम ALU द्वारा दिया गया निर्णय मेमोरी यूनिट में स्टोर होता है और हम इस डाटा को आउटपुट डाटा कहते हैं।
आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।