DATA क्या होता है ( DATA in hindi ) KeepLearnNew

DATA क्या होता है || DATA किसे कहते हैं ( DATA in hindi ) KeepLearnNew

दोस्तों DATA शब्द काफी चर्चित शब्द है इसका इस्तेमाल लगभग हम सभी लोग करते हैं लेकिन बहुत लोगों को इसका सही मतलब नहीं पता तो दोस्तों चिंता की बात नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं तो आइये जानते हैं की DATA क्या होता है -

DATA क्या होता है -


जब किसी आंकड़ों को ऐसे रूप में दर्शाया जाता है जिससे उन आंकड़ों को समझा जा सके उसे DATA कहते हैं। 
दोस्तों डाटा किसी भी रूप में हो सकता है जैसे - Numbers, Character, Text, Audio, Video और Pictures आदि। 

Type of DATA

 
पहले डाटा केवल टेक्स्ट और नंबर्स में ही देखने को मिलता था लेकिन अब हमको बहुत प्रकार के मल्टीमीडिया डाटा देखने को मिलते हैं। जैसे की Images, Audio, Video और Graphics आदि। 

Database क्या होता है -


दोस्तों जब हम Data की बात करते हैं तो Database का नाम तो सामने आता ही है दोस्तों जब Data को सही तरीके से व्यवस्थित रूप में रखा जाता है तो उसे Database कहते हैं। दोस्तों Data का एक महत्वपूर्ण भाग Information है आइये जानते हैं की इनफार्मेशन क्या होती है। 

Information क्या होती है -


दोस्तों Information उसे कहते हैं जिसका कोई मीनिंग हो यह प्रोसेस्ड Data होता है दोस्तों अगर इसे हम एक उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिये की किसी कंपनी में काम कर रहे एम्प्लॉय के नाम, उपस्थित दिन, सैलरी और पोस्ट आदि Data है और हमें इसमें से ऐसे एम्प्लॉय को छांटना है जो 30 दिनों में सबसे ज्यादा उपस्थित रहे। 
दोस्तों इसके लिए हमको सभी एम्प्लॉय के सभी Data को categorize करना होगा और फिर उस Data को प्रोसेस करके ही हमे सबसे ज्यादा उपस्थित एम्प्लॉय का Data मिल सकता है। 

तो दोस्तों जो Data हमको रिजल्ट के रूप में मिलता है उसे ही Information कहते हैं। 
दोस्तों Information प्रोसेस्ड, व्यवस्थित, वर्गीकृत और मीनिंगफुल Data होता है। 

सही, सटीक, प्रोसेस्ड और कम्पलीट मीनिंगफुल Data को ही Information कहते हैं। 

Data को कैसे स्टोर किया जाता है -

Data को या इनफार्मेशन को कंप्यूटर में स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क या किसी अन्य स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है दोस्तों जिस कंप्यूटर मेमोरी में Data या इनफार्मेशन स्टोर की जाती है वो मुखयतः दो प्रकार की होती हैं। 


दोस्तों इन में से किसी भी मेमोरी के बारे में अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो उस मेमोरी पर क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।  

हमने इस पोस्ट के माध्यम से DATA के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post