Ab WhatsApp par video share karne se pahle mute kar sakte hain || KeepLearnNew

अब हम व्हाट्सएप पर वीडियो शेयर करने से पहले उसे mute कर सकते हैं || KeepLearnNew


दोस्तों व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया फीचर add किया है जिसमें अब यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट्स को कोई वीडियो भेजने से पहले उसे mute कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि ये फीचर नवंबर 2020 से वर्किंग में था और अब जाकर इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया गया है आपको बता दें कि फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

दोस्तों व्हाट्सएप में अभी तक ये फीचर नहीं था लेकिन अब अगर आपको अपने किसी कॉन्टेक्ट के साथ video शेयर करना है और आप उस वीडियो का ऑडियो दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो आप वीडियो को mute कर सकते हैं ऐसा करने पर जिस व्यक्ति के साथ आप उस वीडियो को शेयर करोगे उसे उस वीडियो का ऑडियो नहीं सुनाई देगा। 

ये option हमको वीडियो क्लिप के नीचे left side में स्पीकर के रूप में देखने को मिलता है।

New WhatsApp Feature
WhatsApp New Feature

वीडियो mute कैसे करें 


दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले उस कॉन्टेक्ट पर क्लिक करना होगा जिसे आप वीडियो send करना चाहते हो।

कॉन्टेक्ट पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे कैमरा आइकॉन या अटैचमेंट आइकॉन पर जाकर gallery में जाना होगा।

गैलरी में जाने के बाद आपको वह वीडियो सेलेक्ट करना होगा जो आप शेयर करना चाहते हैं।

जब आप वीडियो सेलेक्ट कर देंगे तो आपको स्क्रीन पर ऊपर लेफ्ट साइड में स्पीकर का आइकॉन दिखेगा जिस पर क्लिक करने से वीडियो म्यूट हो जाएगा और उसके बाद आपको वीडियो शेयर कर देना है।

ऐसा करने पर आपके कॉन्टेक्ट को बिना साउंड वाली वीडियो प्राप्त होगी।

दोस्तों इसके अलावा अगर आप अपने contact को 6 सेकंड या 6 सेकंड से कम वाली वीडियो शेयर करते हैं तो आप GIF फॉर्मेट में शेयर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको उसी तरीके से वीडियो सेलेक्ट करना होगा जैसे ऊपर बताया गया है जब आपको फुल स्क्रीन में वीडियो दिखेगा तो आपको ऊपर right side में GIF नाम का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपकी वीडियो GIF फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जाएगी और उसके बाद आपको शेयर पर क्लिक करना होगा और वह वीडियो GIF फॉर्मेट में शेयर हो जाएगा।

New WhatsApp Feature
WhatsApp New Feature


दोस्तों अगर आप का वीडियो 6 सेकंड या 6 सेकंड से कम नहीं होगा तो आपको GIF ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा पर लेकिन अगर आप उस वीडियो को सेंड करते समय 6 सेकंड या 6 सेकंड से कम क्रॉप करके कन्वर्ट कर देते हैं तो आप को GIF ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिस पर आप क्लिक करके वीडियो को GIF फॉर्मेट में शेयर कर सकते हैं।


आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। अगर आप का कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post