A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi
जब भी हम कंप्यूटर में काम करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा काम जल्दी से जल्दी पूरा हो और हम चाहते हैं कि काम करने में कम समय लगे परंतु इसके लिए हमें कंप्यूटर का मास्टर होना जरूरी है और हमें कंप्यूटर की शॉर्टकट कीस आने जरूरी है और हमें इनका पूरा नॉलेज होना चाहिए जिसकी मदद से हम अपना कार्य कीबोर्ड शॉर्टकट कीस की मदद से जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर सकते हैं आइए जानते हैं कंट्रोल के साथ ए टू जेड तक की शॉर्टकट कीस -
A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi -
Ctrl + B = (Bold) Select करे हुए text को Bold करने के लिए
Ctrl + C = (Copy) Select करे हुए text को Copy करने के लिए
Ctrl + D = (Font) Font Window Open करने के लिए
Ctrl + E = (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए
Ctrl + F = (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए
Ctrl + G = (Go To) किसी लाइन या पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए
Ctrl + H = (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए
Ctrl + I = (Italic) Text को Italic करने के लिए
Ctrl + J = (Justified) Text को जस्टिफाई करने के लिए
Ctrl + K = (Hyperlink) Insert hyperlink पर जाने के लिए
Ctrl + L = (Left align) Text ko left में लाने के लिए
Ctrl + M = (Indent) Indent बढ़ाने के लिए
Ctrl + N = (New) New File open करने के लिए
Ctrl + O = (Open) किसी फाइल को खोलने के लिए
Ctrl + P = (Print) Document को प्रिंट करने के लिए
Ctrl + Q = पैराग्राफ फॉर्मेटिंग को रिमूव करने के लिए
Ctrl + R = (Right Align, Reload) Text को right में लाने के लिए और इंटरनेट पेज को री लोड करनेेे के लिए
Ctrl + S = (Save) Document को सुरक्षित करने के लिए
Ctrl + T = (New Tab, hanging indent) Internet के ब्राउज़र में नया टैब ओपन करने के लिए और hanging इंडेंट क्रिएट करनेेे के लिए
Ctrl + U = (Underline) Text को underline करने के लिए
Ctrl + V = (Paste) Copy/Cut करे हुए text को पेस्ट करने के लिए
Ctrl + W = (Close) किसी ओपन window को बंद करने के लिए
Ctrl + X = (Cut) Text को cut करने के लिए
Ctrl + Y = (Redo) Redo करने के लिए
Ctrl + Z = (Undo) Undo करने के लिए।
इन्हें भी पढ़ें –
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस पोस्ट में कंप्यूटर की A to Z Shortcut keys को बताया है। आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Tags:
A to Z all Shortcut keys
A to Z Shortcut keys
Computer
computer keyboard all shortcut keys
Computer shortcut keys
Shortcut keys
Thxs sir
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Deleteपोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा
ReplyDeleteआपका बहुत–बहुत धन्यवाद कि आपने पोस्ट पढ़कर अपना अनुभव शेयर किया आपका दिन शुभ हो।
Deleteआपका ये Article बहुत ही Knowledgefull है, आपने सिर्फ Important Points को ही बताया है, जो कि बहुत बढ़िया है|
ReplyDeleteआपका बहुत–बहुत धन्यवाद कि आपने पोस्ट पढ़कर अपना अनुभव शेयर किया, KeepLearnNew
ReplyDeleteकी और से आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आपका दिन शुभ हो।