Tally ERP 9 A to Z Shortcut keys in hindi

Tally ERP 9 A to Z Shortcut keys in hindi || KeepLearnNew

Tally में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको Tally से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप Tally में कोई भी कार्य जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे।
आइए जानते हैं Tally से संबंधित सभी shortcut keys -

Tally shortcut keys


    Voucher types को select करने के लिए shortcut keys -


    F1 = Company को select और ओपन करने के लिए

    Ctrl + F1 = Payroll vaucher को inventory voucher या Accounting screen से select करने के लिए

    Ctrl + F2 = Sales order vaucher को inventory voucher या Accounting screen से select करने के लिए

    F4 = Contra voucher को select करने के लिए

    Ctrl + F4 = Purchase order vaucher को Accounting screen से select करने के लिए

    F5 = Payment voucher को select करने के लिए

    F6 = Receipts voucher को select करने के लिए

    F7 = Journal voucher को select करने के लिए

    F8 = Sales voucher को select करने के लिए

    Ctrl + F8 = Credit note voucher को select करने के लिए

    F9 = Purchase voucher को select करने के लिए

    Ctrl + F9 = Debit note voucher को select करने के लिए

    Ctrl + F10 = Memorandum voucher को select करने के लिए

    Alt + J = Job work out order voucher को select करने के लिए

    Alt + W = Job work in order voucher को select करने के लिए

    Tally ERP 9 में वाउचर एंट्री पास कराते समय के लिए Shortcut keys -


    ESC = वाउचर तैयार करते समय डेटा फ़ील्ड में जो टाइप किया गया है उसे remove करने के लिए

    Ctrl + A = Form accept करने के लिए

    Ctrl + N = Calculator open करने के लिए

    Ctrl + V = Voucher mode और invoice के बीच toggle करने के लिए

    Alt + C = Master create करने के लिए

    Alt + D = Voucher या master को डिलीट करने के लिए

    Alt + I = Voucher insert करने के लिए

    Alt + X = Voucher cancel करने के लिए

    Alt + 2 = Duplicate voucher create करने के लिए

    Tally ERP 9 में Reports generating के समय के लिए Shortcut keys -


    Alt + E = Report को Excel, XML, HTML, ASCII और PDF format में export करने के लिए

    Alt + N = Automatic columns में report देखने के लिए

    Alt + P = Report को print करने के लिए

    Alt + R = Report में लाइन hide या remove करने के लिए

    Alt + F1 = विस्तृत रिपोर्ट देखने के लिए

    Tally ERP 9 में GST से संबंधित Shortcut keys -


    Ctrl + A = Accepted form को as it is देखने के लिए

    Ctrl + E = Export return के लिए

    Ctrl + O = GST portal को ओपन करने के लिए

    Alt + J = Statutory adjustment voucher के लिए

    Alt + S = Statutory payment voucher के लिए


    हमने इस पोस्ट के माध्यम से  Tally ERP 9 से जुड़ी सभी Shortcut keys के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

    Comments

    1. Replies
      1. पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपका दिन शुभ हो।

        Delete

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    Popular

    कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

    A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

    A to Z MS Word shortcut keys in Hindi