Turbo C++ A to Z shortcut keys in Hindi

Turbo C++ A to Z shortcut keys in Hindi || KeepLearnNew

Turbo C++ में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको Turbo C++ से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप Turbo C++ में कोई भी कार्य (जैसे program run कराना ) जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे।

Turbo C++





आइए जानते हैं Turbo C++ से संबंधित सभी shortcut keys -


F1 = (Help) हेल्प विंडो को ओपन करने के लिए 

F2 = (Save) फाइल को सेव करने के लिए 

F3 = (Open) सेव की हुई फाइल्स को ओपन करने के लिए  

F4 = (Go to Cursor) कर्सर पर जाने के लिए 

F5 = (Zoom) ज़ूम करने के लिए 

F6 = (Next) नेक्स्ट करने के लिए 

F7 = Trace into

F8 = (Step over) कोड रनिंग के समय स्टेप ओवर के लिए 

F9 = Make

F10 = (Menu) मेनू पर जाने के लिए 

Ctrl + F1 = Topic search

Ctrl + F2 = (Program reset) प्रोग्राम रिसेट के लिए 

Ctrl + F3 = Call stack

Ctrl + F4 = Evaluate / Modify expression 

Ctrl + F5 = (Size / Move) साइज या मूव के लिए 

Ctrl + F7 = Add watch

Ctrl + F8 = Toggle between breakpoint

Ctrl + F9 या Alt + R + Enter = (Run) प्रोग्राम रन कराने के लिए 

Ctrl + L = Search selected string

Ctrl + N = (New line) कोड में नई लाइन जोड़ने के लिए 

Ctrl + S = (Save) प्रोग्राम सेव करने के लिए 

Ctrl + Y = (Delete line) लाइन डिलीट करने के लिए 

Ctrl + Del = (Clear) सेलेक्ट करे कोड डिलीट करने के लिए 

Ctrl + Ins = (Copy) प्रोग्राम या टेक्स्ट कॉपी करने के लिए 

Shift + Ins = (Paste) कॉपी करे हुए प्रोग्राम या टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए 

Shift + F1 = (Index) इंडेक्स पर जाने के लिए 

Shift + Del = (Cut) प्रोग्राम या टेक्स्ट कट करने के लिए 

Alt + Backspace = (Undo) अनडू करने के लिए 

Alt + Shift + Backspace = (Redo) रीडू करने के लिए 

Alt + C = (Compile menu) कंपाइल मेनू ऑप्शन को ओपन करने के लिए 

Alt + D = (Debug menu) Debug menu option ओपन करने के लिए 

Alt + E = (Edit menu) एडिट मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए 

Alt + F = (File menu) फाइल मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए 

Alt + H = (Help menu) हेल्प मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए 

Alt + O = (Options menu) ऑप्शन्स मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए 

Alt + P = (Project menu) प्रोजेक्ट मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए 

Alt + R = (Run menu) रन मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए  

Alt + S = (Search menu) सर्च मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए 

Alt + W = (Window menu) विंडो मेनू ऑप्शन ओपन करने के लिए 

Alt + X = (Quit) प्रोग्राम या Turbo C++ से quit करने के लिए 

Alt + Enter = (Full screen / window) Toggle screen mode

Alt + F1 = (Previous topic) Previous topic पर जाने के लिए 

Alt + 0 = (List all) सभी उपलब्ध फ़ाइलों की सूची ओपन करने के लिए

Alt + F3 = (Close) ओपन करी हुुई फाइल को क्लोज करने के लिए 

Alt + F4 = Inspect

Alt + F5 = User screen / Output screen

Alt + F7 = (Previous error) Previous error पर जाने के लिए 

Alt + F8 = (Next error) Next error पर जाने के लिए 

Alt + F9 = (Compile) कोड को कंपाइल करनेे के लिए 

Windows = (Exit) Turbo C++ से बाहर जाने के लिए 


हमने इस पोस्ट के माध्यम से  Turbo C++ से जुड़ी सभी Shortcut keys के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Comments

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi