A to Z MS PowerPoint shortcut keys in Hindi
MS PowerPoint में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको MS PowerPoint से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप MS PowerPoint में कोई भी कार्य जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे।
आइए जानते हैं MS PowerPoint से संबंधित सभी shortcut keys.
CTRL के साथ A to Z shortcut keys -
Ctrl + A = (Select all) Active Slide में पूरे objects को Select करने के लिए
Ctrl + B = (Bold) Select करे हुए text को Bold करने के लिए
Ctrl + C or Ctrl + Insert = (Copy) Select करे हुए text, object और slide को Copy करने के लिए
Ctrl + D = (Duplicate) चयनित ऑब्जेक्ट या slide डुप्लिकेट करने के लिए (स्लाइड का चयन करने के लिए, आपको सबसे पहले एक स्लाइड थंबनेल पर क्लिक करना होगा)
Ctrl + E = (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए
Ctrl + F = (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए
Ctrl + G = (Group) Selected objects को ग्रुप करने के लिए
Ctrl + Shift + G = (Ungroup) Group objects को ungroup करने के लिए
Ctrl + H = (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए
Ctrl + I = (Italic) Text को Italic करने के लिए
Ctrl + J = (Justified) Text को जस्टिफाई करने के लिए
Ctrl + K = (Hyperlink) Insert hyperlink पर जाने के लिए
Ctrl + L = (Left align) Text को left में लाने के लिए
Ctrl + M = (New Slide) New Slide insert करने के लिए
Ctrl + N = (New) New Presentation document create करने के लिए
Ctrl + O = (Open) किसी मौजूदा presentation को खोलने के लिए
Ctrl + P = (Pen tool) Slideshow के समय Pen tool का इस्तेमाल करने के लिए
Ctrl + Q = (Save and Close) Presentation को Save और Close करने के लिए
Ctrl + R = (Right Align) Text को right में लाने के लिए
Ctrl + S = (Save) Presentation को सुरक्षित करने के लिए
Ctrl + T = (Font dialog box) टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को select करने के बाद Font dialog box प्रदर्शित करनेेे के लिए
Ctrl + U = (Underline) Text को underline करने के लिए
Ctrl + V or Shift + Insert = (Paste) Copy/Cut करे हुए text, object या slide को पेस्ट करने के लिए
Ctrl + W or Ctrl + F4 = (Close) ओपन प्रेजेंटेेशन को बंद करने के लिए
Ctrl + X = (Cut) Text, object या slide को cut करने के लिए
Ctrl + Y = (Redo) Redo करने के लिए
Ctrl + Z = (Undo) Undo करने के लिए
Ctrl + Alt + V = (Paste Special) Paste Special dialog box ओपन करने के लिए
Ctrl + F2 = (Print preview) Print preview देखने के लिए
Ctrl + F1 = Ribbon को show या hide करने के लिए
Ctrl + Tab = ओपन presentations में से दूसरी पर जाने के लिए
Ctrl + Up/Down Arrow = Presentation में एक slide ऊपर या नीचे ले जाने के लिए, पर इस Shortcut को इस्तेमाल करने से पहले आपको slide thumbnail पर क्लिक करना होगा
Ctrl + Shift + Up/Down Arrow = Presentation की शुरुआत या अंत में slide ले जाने के लिए, पर इस Shortcut को इस्तेमाल करने से पहले भी आपको slide thumbnail पर क्लिक करना होगा।
MS PowerPoint के कुछ और जरूरी Shortcut keys -
Home = पहली slide पर जाने के लिए
End = अंत की slide पर जाने के लिए
Delete = Select करे हुए text, object या slide को डिलीट करने के लिए
Page Down = Next slide पर जाने के लिए
Page Up = Previous slide पर जाने के लिए
N or Page Down = Slideshow के समय next slide पर जाने के लिए
P or Page Up = Slideshow के समय previous slide पर जाने के लिए
B = Slideshow के दौरान स्क्रीन को काले रंग में बदलने के लिए, Slideshow में वापस आने के लिए फिर से "B" को प्रेस करना होगा
Esc = Slideshow को end करने के लिए
Tab = Slide पर next object पर जाने के लिए
Shift + Tab = Slide पर previous object पर जाने के लिए
Alt + F2 or F12 = (Save as) Save as dialog box को ओपन करने के लिए
F1 = (Help) Help pane ओपन करने के लिए
Alt + Q = 'मुझे बताओ कि तुम क्या करना चाहते हैं' बॉक्स के लिए निर्देश देने के लिए
F5 = Presentation को शुरुआत से play करने के लिए
Shift + F5 = Presentation को current slide से play करने के लिए
F7 = Spellings check करने के लिए
Alt or F10 = Key tips को on या off करने के लिए
Alt + F = File tab Manu को ओपन करने के लिए
Alt + H = Home tab पर जाने के लिए
Alt + N = Insert tab पर जाने के लिए
Alt + G = Design tab पर जाने के लिए
Alt + K = Transitions tab पर जाने के लिए
Alt + A = Animations tab पर जाने के लिए
Alt + S = Slideshow tab पर जाने के लिए
Alt + R = Review tab पर जाने के लिए
Alt + W = View tab पर जाने के लिए
Alt + X = Add - ins tab पर जाने के लिए
Alt + Y = Help tab पर जाने के लिए
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट के माध्यम से MS PowerPoint से जुड़ी सभी Shortcut keys के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Tags:
A to Z MS PowerPoint Shortcut keys
Computer
KeepLearnNew
Microsoft PowerPoint
MS PowerPoint A to Z Shortcut keys
MS PowerPoint all shortcut keys
MS PowerPoint Shortcut keys
Shortcut keys
Useful Shortcut keys
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Deleteआपका दिन शुभ हो।
👌👌👍
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपका दिन शुभ हो।
DeleteNice 👋 👋 thanks you so much 😊
ReplyDeleteपोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपका दिन शुभ हो।
Delete