Memory || मेमोरी full information

Memory || मेमोरी full information
What is Memory
Memory क्या है

यादाश्त किसी भी जीव जंतु तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह एक ऐसा भंडारण होता है जिसमें सभी प्रकार की यादों को इकट्ठा किया जा सकता है और सुरक्षित रखा जा सकता है जैसे इंसानों में याद करने के लिए मस्तिष्क होता है उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी याद रखने के लिए किसी मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के लिए कुछ मेमोरी के नाम - ROM, RAM, SD Card, Pen drive, Hard disk और Floppy disk आदि।

मेमोरी के आकर (Size) -
1 bit
8 Bits = 1 Bytes
1024 Bytes = 1 Kilobytes (KB)
1024 KB = 1 Megabytes (MB)
1024 MB = 1 Gigabytes (GB)
1024 GB = 1 Terabytes (TB)

कंप्यूटर में मेमोरी के प्रकार - 
मेमोरी मुुख्यतः दो प्रकार की होती है।
1. Primary memory
2. Secondary memory

Memory के द्वारा डाटा को सुरक्षित किया जाता है मेमोरी के द्वारा ही जानकारी इकट्ठा की जाती है और इस जानकारी को याद रखने का पूरा काम मेमोरी डिवाइस का ही होता है।

मेमोरी की विशेषताएं -
1. मेमोरी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
2. मेमोरी डिवाइस के द्वारा ही सभी प्रकार की यादों को याद रखा जाता है।
3. मेमोरी डिवाइस के द्वारा ही सभी प्रकार की जानकारियों को इकट्ठा किया जाता है और सुरक्षित रखा जाता है।
4. मेमोरी की सहायता से ही कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे निर्देशों को समझ सकता है।
5. मेमोरी के सहयोग से ही सीपीयू को निर्देश भेजा जाता है और सीपीयू के द्वारा प्रोसेसिंग होने के बाद निर्देशों का आउटपुट प्राप्त होता है।
 यह सभी कार्य अलग अलग मेमोरी के द्वारा ही सम्पन्न होते हैं।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से मेमोरी के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post