प्राइमरी मेमोरी क्या होती है || What is Primary Memory in hindi
अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या कभी किया है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि प्राइमरी मेमोरी क्या होती है, कैसे काम करती है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है इसकी विशेषताएं क्या है इन सभी प्रश्नों का आपको उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है अगर आप भी इन प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Primary memory क्या है -
Primary memory एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमें information, data या प्रोग्राम स्टोर रहता है और जरूरत पड़ने पर ये प्रोग्राम या डाटा सीपीयू को भेजा जाता है।
इस मेमोरी को volatile memory भी कहते हैं क्योंकि अगर हम कंप्यूटर में कोई कार्य कर रहे होते हैं और अचानक कंप्यूटर ऑफ हो जाए या ऑफ कर दिया जाए तो हमारा पूरा डाटा डिलीट हो जाता है।
Primary memory कैसे काम करती है -
Primary memory की सहायता से ही सीपीयू काम कर पाता है Primary memory ही सीपीयू तक हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को पहुंचती है सीपीयू उस डाटा को प्रोसेस कर के Primary memory में स्टोर करता है।
Primary memory की जरूरत क्यों होती है -
इंसानों में यादाश्त का बहुत महत्व होता है क्योंकि यादाश्त के जरिए ही हम रिश्तों को पहचान सकते हैं, यादाश्त से ही हम किसी इंसान तथा जीव को पहचान सकते हैं, यादाश्त की मदद से ही हम अपने बीते हुए समय को याद रख सकते हैं इतना ही नहीं इसके अलावा अगर हम किसी भाषा, शब्द या वाक्य का इस्तेमाल करते हैं या किसी को कोई बात समझाते हैं वह भी हम यादाश्त की सहायता से ही करते हैं। इन तथ्यों से आप समझ सकते हैं कि यादाश्त का सबके जीवन में कितना बड़ा रोल है। इसी तरह से कंप्यूटर्स में डाटा और इंफॉर्मेशन को इकट्ठा तथा याद रखने के लिए मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है। मेमोरी का ही एक भाग प्राइमरी मेमोरी होती है जिसके द्वारा information या डाटा सीपीयू को भेजा जाता है।
Primary memory की विशेषताएं -
1. Primary memory को मुख्य मेमोरी तथा आंतरिक मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है।
2. Primary memory System के अंदर ही मौजूद रहती है जिसमें डाटा को स्टोर किया जाता है।
3. इस मेमोरी को Volatile Memory भी कहते हैं।
4. Primary Memory की data processing की क्षमता बहुत तेज़ होती है।
5. Primary Memory की मदद से ही सीपीयू कार्य कर पाता है और उचित आउटपुट दे पाता है।
Primary Memory के प्रकार -
Primary Memory मुख्यतः दो प्रकार की होती है।
1. RAM
2. ROM
इन दोनों में से अगर आप किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर उसी शब्द पर क्लिक करें जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Primary Memory के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।