ROM क्या है || What is ROM Full Information
अगर आप Smartphones या Computers का इस्तेमाल करते हैं या अगर कभी किया है तो आपने ROM नाम सुना ही होगा और आपके दिमाग में भी इस प्रकार के प्रश्न आए होंगे कि ROM क्या है, ROM की क्या विशेषताएं हैं और ROM के प्रकार क्या हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम इन प्रश्नों का उत्तर जानेंगे।
ROM क्या है -
ROM एक मेमोरी होती है और ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है और जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस मेमोरी को सिर्फ read किया जा सकता है इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किए जा सकते हैं।
इस मेमोरी का इस्तेमाल Mobliles, Computers, वॉशिंग मशीन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी किया जाता है रोम की सहायता से उपकरणों में फंक्शनैलिटी वाले निर्देश स्टोर किए जाते हैं और इन्ही functions के कारण किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चला पाते हैं या यूज कर पाते हैं इन्हीं functions के कारण हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ऑन - ऑफ कर पाते हैं।
रोम को अगर थोड़ा अच्छे से समझें तो ये एक स्थाई मेमोरी होती है और जो भी डाटा इसमें स्टोर किया जाता है वह डाटा स्थाई होता है मतलब जो डाटा रोम में स्टोर किया जाता है यह हमेशा के लिए रहता है सिस्टम बंद होने के बाद भी डाटा डिलीट नहीं होता है यह भी प्राइमरी मेमोरी होती है।
ROM की full form
Read Only Memory
ROM की विशेषताएं -
1. ROM एक प्राथमिक मेमोरी होती है।
2. ROM में डाटा किसी उपकरण को बनाते समय स्टोर किया जाता है।
3. ROM में एक बार डाटा स्टोर होने पर उस डाटा को बदला नहीं जा सकता इस डाटा को सिर्फ read किया जा सकता है।
4. RAM के मुकाबले ROM सस्ती होती है।
5. ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है।
ROM के प्रकार -
1. PROM (Programmable Read Only Memory)
PROM में डाटा उपकरण को तैयार करते समय ही स्टोर किया जाता है मतलब इस रोम में एक बार ही डाटा स्टोर किया जा सकता है। इसका पूरा नाम Programmable Read Only Memory है।
2. EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)
EPROM का पूरा नाम Erasable Programmable Read Only Memory है। इस रोम के डाटा को पराबैंगनी किरणों द्वारा मिटाया जा सकता है और दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है।
3. EEPROM (Electrically Erasable Programmable Read Only Memory)
EEPROM की full form Electrically Erasable Programmable Read Only Memory है। EEPROM के डाटा को जितनी बार चाहो उतनी बार मिटाया जा सकता है और दोबारा प्रोग्राम किया जा सकता है।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से ROM के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।