RAM क्या है || What is RAM in hindi

RAM क्या है || What is RAM in hindi

जब हम मार्केट में कोई नया मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर सिस्टम खरीदने जाते हैं तो उसमें बहुत सारे फीचर्स चेक करते हैं और फिर डिसाइड करते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर सिस्टम हमारे लिए बेहतर रहेगा।
इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं आज आप इस पोस्ट में RAM के बारे में बताने वाले हैं जिसकी जानकारी हम सभी को होनी चाहिए ।


आइए जानते हैं कि रैम क्या है -
RAM एक प्राथमिक मेमोरी (primary memory) है जिसे Random Access Memory भी कहा जाता है इसमें हमेशा के लिए डाटा स्टोर नहीं होता है जब तक कंप्यूटर में पावर सप्लाई होती है तब तक डाटा भी रहता है और अगर किसी भी कारण कंप्यूटर सिस्टम बंद हो जाता है तो RAM स्टोर डाटा खुद ही समाप्त हो जाता है और अगर कंप्यूटर ऑन करने पर हम उस डाटा को फिर से देखना चाहे तो नहीं देख सकते क्योंकि वह डाटा डिलीट हो जाता है RAM सीपीयू के साथ बड़ी तेज़ी से जानकारी का आदान प्रदान करती है इसी वजह से हमें कंप्यूटर में किए गए इनपुट डाटा का तुरंत ही आउटपुट या रिजल्ट मिल जाता है।
ROM के मुकाबले RAM बहुत तेज होती है और ROM के मुकाबले RAM को बनाने में ज्यादा खर्चा आता है इसलिए सिस्टम या स्मार्ट फोन में रैम कम और रोम ज्यादा होती है।

RAM की फुल फॉर्म -
Random Access Memory

RAM की विशेषताएं - 
1. RAM एक प्राइमरी मेमोरी होती है।
2. RAM ROM की तुलना में अधिक तेज़ होती है इसी कारण रैम सीपीयू को डाटा शेयर करने में सक्षम होती है।
3. 1 जीबी RAM को बनाने में उतना खर्चा आता है जितना 16 जीबी रोम बनाने में आता है।
4. रोम के मुकाबले रैम ज्यादा महंगी होती है।
5. RAM डाटा को power रहने तक याद रख सकती है पावर सप्लाई कट होने पर डाटा डिलीट हो जाता है।

RAM के प्रकार -
1. SRAM
2. DRAM

1. SRAM
SRAM की फुल फॉर्म Static Random Access Memory होती है जब तक सिस्टम में पावर होती है तब तक डाटा सुरक्षित रहता है परंतु जब पावर सप्लाई बंद होती है तो डाटा भी मिट जाता है इस मेमोरी को Cache memory भी कहते हैं।
इस RAM में डाटा स्थिर रहता है इसलिए ही इसे बार-बार refresh नहीं करना पड़ता है।

2. DRAM
DRAM की फुल फॉर्म Dynamic Random Access Memory होती है इस मेमोरी में भी तब तक ही डाटा रहता है जब तक सिस्टम में पावर सप्लाई होता हैैैै पावर कट होने पर डाटा मिट जाता है। 
इस RAM को हमेशा रिफ्रेश करने की जरूरत होती है तभी DRAM में डाटा स्टोर होता है
DRAM SRAM से सस्ती होती है और systems में DRAM का ही ज्यादा इस्लेमाल किया जाता है।

आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post