Processor core क्या होते हैं

Processor core क्या है || प्रॉसेसर कोर क्या होते हैं 
जब भी हम कंप्यूटर सिस्टम या स्मार्ट फोन खरीदते हैं तो हम उसमें बहुत सारे फीचर्स चेक करते हैं और ये देखते हैं कि ये डिवाइस हमारे बजट के हिसाब से सही है या नहीं।
और बहुत सारे फीचर्स में से एक फीचर processor होता है जिसे हम कंप्यूटर या स्मार्ट फोन खरीदते समय देखते हैं और जो लोग स्मार्ट फोनों के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं वह processor core पर भी ध्यान देते हैं अगर आप processor core क्या है जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी।
Processor का नाम तो आपने सुना ही होगा processor कंप्यूटर सिस्टम और phones में सभी प्रकार की गतिविधियों को नियंत्रित करने का कार्य करता है प्रॉसेसर की मदद से ही यूजर द्वारा इनपुट किए गए डाटा का आउटपुट या रिजल्ट यूजर को प्राप्त हो पाता है और processor की स्पीड मापने के लिए गीगाहर्टज का इस्तेमाल किया जाता है और इस प्रॉसेसर की स्पीड का अंदाजा कोर से लगाया जाता है जितने ज्यादा कोर वाला प्रोसेसर होगा प्रोसेसर की परफॉर्मेंस भी उतनी अच्छी होगी।

Processor core को हम अपने शरीर के उदाहरण के माध्यम से समझ सकते हैं -
मान लीजिए हमारा शरीर प्रोसेसर (सीपीयू) है और हमारे हाथ कोर हैं अगर हमारे पास एक ही हाथ होगा तो हम एक बार में एक ही काम कर पाएंगे और ज्यादा ताकत वाला काम नहीं कर पाएंगे अगर हमारे पास दो हाथ होंगे तो हम एक से ज्यादा काम एक बार में कर सकते हैं। इसी प्रकार से processor core होते हैं। 
Core Processor की क्षमता को दर्शाता है।
प्रोसेसर में जितने ज्यादा कोर होंगे प्रोसेसर की परफॉर्मेंस उतनी ही अच्छी होगी यही नहीं प्रोसेसर मल्टी टास्किंग भी कर पाएगा और गेमिंग वीडियो एडिटिंग जैसे कार्यों को आसानी से कर पाएगा।

Processor Core की विशेताएं - 

Processor Core processor की क्षमता को बताता है कि प्रोसेसर की काम करने की स्पीड कितनी होगी और परफॉर्मेंस कैसी होगी।
एक कोर वाला प्रोसेसर सामान्य कार्य तथा कम स्पीड के साथ ही कर पाता है और अगर कोर की संख्या ज्यादा हो तो प्रोसेसर की स्पीड अच्छी मानी जाती है और performance भी अच्छी होती है जैसे gaming, video editing, downloading और browsing आदि को आसानी से चला सकते हैं।

प्रोसेसर कोर के प्रकार - 

1. सामान्य कोर प्रोसेसर (Single Core Processor) -
सामान्य कोर प्रोसेसर सिंगल कोर प्रोसेसर होता है यह प्रोसेसर एक बार में एक काम ही कर पाता है मतलब एक से ज्यादा काम एक साथ नहीं कर पाता है।
Single Core processor की स्पीड भी बहुत कम होती है।

2. डुएल कोर प्रोसेसर (Dual Core Processor) -
Dual Core processor में एक ही चिप पर दो core लगे होते हैं और यह एक साथ एक से अधिक कार्य करने में सक्षम होता है पर स्पीड की बात करें तो कुछ खास नहीं होती है heavy task को जल्दी कंप्लीट नहीं कर पाता है।

3. Quad कोर प्रोसेसर (Quad Core Processor) -
इस processor में चार कोर लगे होते हैं यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग करने में सक्षम होता है और इस processor ki स्पीड dual core processor से बेहतर होती है और dual core processor से अच्छी performance देता है।

4. हेक्सा कोर प्रॉसेसर (Hexa Core Processor) -
इस processor में 6 कोर होते हैं और ये processor भी एक बार में एक से ज्यादा टास्क कंप्लीट कर सकता है। 

5. ऑक्टा कोर प्रोसेसर (Octa Core Processor) -
Octa Core processor में 8 core होते हैं इस processor में 8 कोर होने की वजह से ये सभी heavy task जैसे gaming, video editing, downloading और browsing एक साथ आसानी से कर सकता है इसके अलावा ऑक्टा कोर प्रोसेसर की स्पीड हेक्सा कोर और quad कोर प्रोसेसर से काफी अच्छी होती है। इसकी परफॉर्मेंस अच्छी होने की वजह से यह प्रोसेसर गेमिंग के दीवानों के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

6. डेका कोर प्रोसेसर (Deca Core Processor) -
Deca Core processor भी काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है क्योंकि इस प्रोसेसर में 10 core लगे होते हैं। यह एक बार में कई काम करने में सक्षम होता है और 10 कोर होने की वजह से इसकी स्पीड और performance भी अच्छी होती है।

जितने ज्यादा कोर वाला प्रोसेसर होता है उतना ही अच्छा माना जाता है और उतनी ही अच्छी स्पीड और परफॉर्मेंस देता है। 

इस पोस्ट की मदद से हमने जाना कि Processor Core क्या होते हैं आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post