आजकल दुनिया में बहुत से काम होते हैं और कई प्रकार के काम होते हैं, और कामों को करने का तरीका आज technology ने पूरी तरह से बदल कर रख दिया है जिनमें शामिल है कंप्यूटर, मोबाईल, लैपटॉप, इंटरनेट आदि।
टेक्नोलोजी ने मानव के जीवन को बहुत प्रभावित किया है और मानव जीवन को प्रभावित करने वाला टेक्नोलोजी का एक माध्यम कंप्यूटर भी है।
कंप्यूटर की कुल 5 पीढ़ियां आ चुकी है।
Computer क्या है | What is Computer
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जो हमारे काम को सरल बनाती है, और जो काम हमारे द्वारा कुछ दिनों में या कुछ महीनों में किया जाता है वह कार्य कंप्यूटर कुछ ही घंटों में कर देता है।
क्या कंप्यूटर जरूरी है | Is Computer necessary
पहले कंप्यूटर का आकार एक कमरे के बराबर होता था और इसका इस्तेमाल सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही किया जाता था और आम आदमी इस कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर पाता था क्योंकि यह बहुत बड़े तथा खर्चीले होते थे परन्तु समय के साथ साथ कंप्यूटर का विकास हुआ कंप्यूटर कि प्रत्येक पीढ़ी के साथ कंप्यूटर को विकसित किया गया और आज कंप्यूटर की पांच पीढ़ियां आने के बाद कंप्यूटर का आकार छोटा व कम खर्चीला हो गया है तथा कंप्यूटर की पहले के मुकाबले स्पीड हजार गुना बढ चुकी है और यही कारण है कि लोग आज कंप्यूटर को बहुत अधिक महत्व देते हैं, और कंप्यूटर को जरूरी समझते हैं।
कंप्यूटर शब्द कैसे बना | How to make Computer word
कंप्यूटर शब्द "compute" शब्द से बना है compute शब्द का अर्थ होता है गणना करना।
कंप्यूटर को हम गणना करने वाली मशीन भी कह सकते हैं। कंप्यूटर को हिंदी में "संगणक" कहते हैं।
कंप्यूटर कार्य कैसे करता है | How Computer works
कंप्यूटर अपनी ओर से कोई काम नहीं करता है कंप्यूटर को जब हमारे द्वारा कोई कमांड दी जाती है या हमारे द्वारा कोई डाटा इनपुट कराया जाता है तब कंप्यूटर उस डाटा को बड़ी तेजी से प्रोसेसिंग में लाता है और हमें उस इनपुट किए गए डाटा का आउटपुट या रिजल्ट दिखाता है।
कंप्यूटर में प्रोग्राम व इनपुट डिवाइस के माध्यम से डाटा इनपुट कराया जाता है और प्रोग्राम बनाने वाले को "प्रोग्रामर" कहते हैं और इन प्रोग्राम को उसे करने वालों को "यूजर" कहते हैं।
इन्हें भी पढ़ें —
निष्कर्ष -
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Computer के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।