YouTube से पैसे कैसे कमाएं | पूरी जानकारी

YouTube नाम तो आपने सुना ही होगा और सुना ही नहीं बल्कि उस पर वीडियो भी देखते होंगे। आज अगर हमको किसी भी चीज की जरूरत होती है (जैसे - इनफॉरमेशन, न्यूज, एजुकेशन या एंटरटेनमेंट आदि) तो हम सबसे पहले यूट्यूब या गूगल पर सर्च करते हैं और हमें यहां से फ्री में हमारी इच्छा अनुसार कंटेंट या वीडियो मिल जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि हम यूट्यूब पर वीडियो देख ही नहीं बल्कि यूट्यूब से पैसा भी कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन इन तरीकों को जानने से पहले हम यह समझते हैं कि यूट्यूब है क्या? तो आईए जानते हैं—

    YouTube क्या है

    वैसे तो YouTube को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है फिर भी थोड़ा जान ही लेते हैं यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आपको सभी कैटेगरी वाली वीडियो देखने को मिलती है इस प्लेटफार्म पर आप वीडियो देखने के साथ-साथ आपके द्वारा बनाए गए वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं

    YouTube का इतिहास

    विकिपीडिया के अनुसार यूट्यूब को PayPal के तीन पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर फरवरी 2005 में बनाया था

    YouTube के संस्थापक

    स्टीव चेन, जावेद करीम और चाड हर्ले।

    नवंबर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था मतलब यूट्यूब वीडियो प्लेटफार्म गूगल का ही प्लेटफार्म है और गूगल के द्वारा ही संचालित किया जाता है

    YouTube से पैसे कैसे कमाएं

    यूट्यूब एक ऐसी वेबसाइट और ऐप है जिसका इस्तेमाल सभी लोग वीडियो देखने के लिए करते हैं लेकिन आप इस पर खुद से क्रिएट किए गए वीडियो को अपलोड करके इसे अपनी अर्निंग का सोर्स भी बना सकते हैं जिस तरह हम जॉब करके या बिजनेस करके पैसा कमाते हैं ठीक उसी प्रकार हम वीडियो क्रिएट करके और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिसकी मदद से आप अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं तो आईए जानते हैं।

    1. Google Adsense

    यह यूट्यूब से अर्निंग करने का बहुत ही आम और लोकप्रिय जरिया है। यूट्यूब पर अगर कोई गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमाना चाहता है तो उसे अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 365 दिनों में 4000 घंटे वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा इसके अलावा अब आप हजार सब्सक्राइबर्स और 90 दिनों में 100 लाख व्यूज कंप्लीट करने पर भी अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करा सकते हैं।चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपके चैनल पर चलने वाली वीडियो पर आने वाले एड्स के जरिए आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

    2. Sponsorships

    यूट्यूब से पैसे कमाने का एक और अच्छा जरिया स्पॉन्सरशिप भी है। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर वैल्युएबल और यूनिक कंटेंट डालना होगा और चैनल पर कंसिस्टेंसी से काम करना होगा। ऐसा करने से आपके चैनल की पहुंच बढ़ेगी और आपका चैनल पॉपुलर हो जाएगा इसके बाद आपको धीरे-धीरे आपके कंटेंट से रिलेटेड कंपनीज और ब्रांड आपको स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करेंगे। अब आपको अपने वीडियो में ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रचार या उसके बारे में बात करनी होगी जिसके लिए ब्रांड या कंपनी आपको पैसे देगी।

    3. Affiliate Marketing

    Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बहुत सी ई-कॉमर्स साइट्स हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम चलती हैं एफिलिएट मार्केटिंग में आपको एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रमोशन करना होता है आपको अपनी ऑडियंस को उस प्रोडक्ट या सर्विस से होने वाले लाभ बताने होंगे मतलब आपको अपनी वीडियो में एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट या सर्विस की इनफार्मेशन और उसको खरीदने के लिए व्यूवर्स को कन्वेंस करना होगा। इन प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने का लिंक आप वीडियो में या वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं। अब जितने लोग आपके लिंक के थ्रो उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदेंगे उस हिसाब से आपको कंपनीज से कमीशन मिलेगा और इस कमीशन का रेट कंपनी के द्वारा डिसाइड किया जाता है।

    4. Super Chat & Super Stickers

    ये कमाई करने का उनके लिए अच्छा विकल्प है जो अपने चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग करना पसंद करते हैं इस फीचर के माध्यम से आपके व्यूवर्स आपके लाइव चैट में स्पेशल मैसेज भेजने के लिए आपको एक राशि डोनेट कर सकते हैं।

    5. Channel Memberships

    ये फीचर भी आपको यूट्यूब की ओर से ही उपलब्ध कराया जाता है जिस तरह से यूजर्स को और प्लेटफार्म पर मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होता है उसी प्रकार आप यूट्यूब पर 30 हजार सब्सक्राइबर्स होने के बाद व्यूवर्स से मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन चार्ज ले सकते हैं।

    निष्कर्ष

    मैंने आपको ऊपर पांच ऐसे मुख्य तरीकों के बारे में बताया है जिसके माध्यम से आप अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं बस आपको पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने चैनल पर काम करना होगा। कोशिश करें कि अपने कंटेंट की क्वॉलिटी को इंप्रूव करने के साथ-साथ एक नया रूप भी दें और चैनल पर कंसिस्टेंसी से काम करते रहें। अपने सब्सक्राइबर्स को अपनी फैमिली समझें और उनका भरोसा कभी ना तोड़े इसके बाद आपको यूट्यूब पर सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता धन्यवाद।

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    Previous Post Next Post