Posts

Showing posts from October, 2020

आईओएस क्या है || What is iOS in hindi || Full Information

आईओएस क्या है || What is iOS in hindi || Full Information दोस्तों, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि iOS क्या होता है, इसके उपयोग, iOS का इतिहास और iOS के version क्या हैं! तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको आईओएस के बारे में पूरी जानकरी मिल पाए। iOS क्या है - iOS एक Operating System है जिसे एप्पल द्वारा संचालित किया जाता है।  आईओएस को Apple Inc. द्वारा विकसित किया गया है। iOS Android के बाद सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला तथा लोकप्रिय ओएस है iOS के विभिन्न फीचर्स इसे सबसे अलग तथा विशेष बनाते हैं। आईओएस Android की तरह ही स्मार्टफोन में उपयोग होने वाला Operating System है परन्तु यह Operating System सिर्फ Apple द्वारा बनाए जाने वाले Smartphones में इस्तेमाल किया जाता है जिस फोन को iPhone के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि यह Operating System 40 भाषाओं में उपलब्ध है। आईओएस का उपयोग - यह Apple Inc. द्वारा बनाया गया Operating System है इसलिए इसका इस्तेमाल भी Apple iPhone, iPad और iPod touch में किया जाता है। Apple अपनी किसी टेक्नीक को किसी दूसरी कंपनी के साथ शेयर नहीं करती। Apple का अपना ही

WhatsApp ने जोड़ा ये शानदार फीचर, अब WhatsApp में Search Bar में मिलेगी ये सुविधा!

Image
WhatsApp ने जोड़ा ये शानदार फीचर || WhatsApp added this great feature in hindi WhatsApp आये दिन पहले फीचर्स में कुछ ना कुछ नया जोड़ता रहता है जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाया जा सके और यूजर्स को नई तकनीक से रूबरू किया जा सके। दोस्तों हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसमें यूजर्स को WhatsApp पर Photos, Videos, GIFs, Links और Documents खोजने में आसानी होगी। आपको बता दें कि ये Photos, Videos, GIFs, Links और Documents वह डाटा होगा जो यूजर ने किसी के साथ शेयर किया होगा या किसी ने यूजर के साथ शेयर किया होगा। इस के अलावा अगर यूजर किसी कॉन्टेक्ट का नाम या कोई टेक्स्ट सर्च करेगा तो उस टेक्स्ट से संबंधित सभी डाटा (जो यूजर के WhatsApp par उपलब्ध होगा) स्क्रीन पर दिखाई देगा। अगर यूजर यह भी देखना चाहें कि कोई टेक्स्ट यूजर ने किस किस को सेंड किया तो उस टेक्स्ट को यूजर को WhatsApp Search में सर्च करना होगा और जिस किसी को भी यूजर ने वह टेक्स्ट सेंड किया होगा या आपको किसी ने किया होगा तो उन लोगों के नाम और वो SMS यूजर को स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस feature को इस्तेमाल कर

WhatsApp जोड़ेगा यह नया फीचर || WhatsApp will add this new feature in hindi

Image
WhatsApp जोड़ेगा यह नया फीचर || WhatsApp will add this new feature in hindi व्हाट्सएप आए दिन कुछ ना कुछ नए फीचर ऐड करता रहता है व्हाट्सएप desktop users के लिए एक नया फीचर ऐड करेगा इस feature के अंतर्गत यूजर्स वेब वर्जन में ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल कर पाएंगे यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है अगर यह सही तरीके से वर्क करने में सफल रहा तो इसे दूसरे वर्जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। WABetaInfo के अनुसार इस feature की टेस्टिंग beta version में चल रही है और जल्द ही इस feature को व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब कोई कॉल रिसीव या करनी हो तो दुसरा विंडो ओपन होगा और इस विंडो से वीडियो तथा ऑडियो कॉल कनेक्ट हो पाएंगे। यह feature WhatsApp Web Version users को विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ने का मौका देगा और इस feature के जरिए बेहतर एक्सपीरियंस कराएगा।

हार्ड डिस्क क्या है || What is Hard disk in hindi

Image
हार्ड डिस्क क्या है || What is Hard disk in hindi अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपने हार्ड डिस्क ड्राइव का नाम तो सुना ही होगा। आपके दिमाग में भी या प्रश्न आते होंगे कि हार्ड डिस्क क्या है, हार्ड डिस्क का उपयोग क्या है, हार्ड डिस्क के प्रकार और हार्ड डिस्क की विशेषताएं क्या हैं? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। हार्ड डिस्क क्या है - हार्ड डिस्क ड्राइव कंप्यूटर्स में यूज होने वाला एक स्टोरेज ड्राइव होता है। Hard disk drive को HD या HDD भी कह सकते हैं। हार्ड डिस्क ड्राइव एक ऐसा स्टोरेज ड्राइव होता है जिसमें सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाउनलोड डाटा, डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, फोटोज, वीडियोस और सोंग्स स्टोर होते हैं। Hard disk drive में जो भी डाटा स्टोर किया जाता है वह डाटा तब तक HDD में सुरक्षित रहता है जब तक उस डाटा को डिलीट ना किया जाए। हम कंप्यूटर को ऑन ऑफ भी करें तो भी हार्ड डिस्क ड्राइव में स्टोर डाटा को कोई नुकसान नहीं होता है। यह एक नॉन वोलेटाइल स्टोरेज है जो सेकेंडरी मेमोरी का एक पॉपुलर उदाहरण है। H

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं || What is Operating System in hindi

Image
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं || What is Operating System in hindi क्या आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आते हैं कि Operating System क्या होता है, क्या काम करता है, Operating System के प्रकार क्या हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या हैं और कौन - कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम्स लोगों द्वारा अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगा तो पोस्ट को पूरा पढ़े। Operating System क्या है - Operating System को हम OS के नाम से भी जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर्स को संचालित करने का कार्य करता है, बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के किसी कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन को चलाना संभव नहीं है। Operating System के कार्य - Operating System कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन के सभी प्रोग्राम्स को संचालित तथा नियंत्रित करने का कार्य करता है, जब हम सिस्टम को हमारी भाषा में निर्देश देते हैं तो ऑपरेटिंग सिस्टम उसे बायनरी लैंग्वेज (0,1) में बदलता है और सीपीयू को भेजता है। सीपीयू द्वारा इस पर प्रोसेसिंग की जाती है और निर्देश का आउटपुट यूजर्स तक यूजर्स की भाष

प्राइमरी मेमोरी क्या होती है || What is Primary Memory in hindi

Image
प्राइमरी मेमोरी क्या होती है || What is Primary Memory in hindi अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या कभी किया है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि प्राइमरी मेमोरी क्या होती है, कैसे काम करती है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है इसकी विशेषताएं क्या है इन सभी प्रश्नों का आपको उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है अगर आप भी इन प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। Primary memory क्या है - Primary memory एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमें information, data या प्रोग्राम स्टोर रहता है और जरूरत पड़ने पर ये प्रोग्राम या डाटा सीपीयू को भेजा जाता है। इस मेमोरी को volatile memory भी कहते हैं क्योंकि अगर हम कंप्यूटर में कोई कार्य कर रहे होते हैं और अचानक कंप्यूटर ऑफ हो जाए या ऑफ कर दिया जाए तो हमारा पूरा डाटा डिलीट हो जाता है। Primary memory कैसे काम करती है -  Primary memory की सहायता से ही सीपीयू काम कर पाता है Primary memory ही सीपीयू तक हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को पहुंचती है सीपीयू उस डाटा को प्रोसेस कर के Primary memory में स्टोर करता है। Primary memory की जरूरत क्यों होती ह

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi