Posts

Showing posts from April, 2020

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

Image
आजकल कंप्यूटर बहुत जरूरी और उपयोगी माना जाता है और है भी, तथा कंप्यूटर को समय समय पर विकसित भी किया गया है और आज कंप्यूटर बहुत ज्यादा उपयोगी बन चुका है। कंप्यूटर का विकास कंप्यूटर की विभिन्न पीढ़ियों के द्वारा ही हुआ है। जिसकी शुरुआत "वैक्यूम ट्यूब" से 1940 में हुई थी। कंप्यूटर की अभी तक 5 पीढ़ियां आ चुकी हैं और प्रत्येक पीढ़ी में तकनीकी विकास के कारण उन्होंने कंप्यूटर का काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है। कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation कंप्यूटर का विकास 1. पहली पीढ़ी ( 1946 - 1956 ) वैक्यूम ट्यूब प्रथम पीढ़ी में कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता था। वैक्यूम ट्यूब के प्रयोग के कारण पहली पीढ़ी में कंप्यूटर से ज्यादा बिजली खर्च होती थी और यह एक बहुत बड़ी समस्या भी थी। Vacuum tube इन कंप्यूटरों में बाइनरी भाषा का इस्तेमाल किया जाता था और बाइनरी भाषा को काम में लाना मुश्किल भी था क्योंकि बाइनरी भाषा में सभी निर्देश 0 तथा 1 के माध्यम से ही लिखे जाते है। जिनमें गलतियों को पहचानना तथा सुधारना बेहद मुश्किल काम होता है। यह कं

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi