Posts

Showing posts from September, 2021

एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन क्या है || What is end-to-end encryption

Image
जब भी हम किसी मैसेजिंग एप्लीकेशन में अपनी प्राइवेसी के बारे में बात करते हैं तो एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन नाम सामने जरूर आता है तो आज हम इसी टॉपिक के बारे में जानने वाले हैं तो अगर आप एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन को पूरी तरह से समझना और जानना चाहते हैं तो कृपया पोस्ट पूरा पढ़ें तभी आप पूरी जानकारी से अवगत हो पाएंगे। Table Of Contents end-to-end encryption क्या है ? जब भी हम किसी व्यक्ति को मैसेज करते हैं तो उस मैसेज के कंटेंट को सिक्योर करने के मेथड को एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन कहते हैं। एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अगर किसी व्यक्ति को मैसेज किया जाए तो मैसेज को सिर्फ मैसेजकर्ता तथा मैसेज प्राप्तकर्ता ही देख सकता है या पड़ सकता है बीच में इसे कोई भी थर्ड पार्टी नहीं पढ़ सकती है ना ही सरकार और ना ही हैकर्स यहां तक कि मैसेजिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी भी नहीं। end-to-end encryption कैसे काम करता है ? जब भी end to end encryption method का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति को मैसेज किया जाता है तो उस मैसेज कॉन्टेंट को ब्लॉक कर दिया जाता है मतलब कि उसे द्वारा भेजे गए प

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi