Posts

Showing posts from August, 2022

कंप्यूटर क्या होता है || What is the Computer

Image
आजकल दुनिया में बहुत से काम होते हैं और कई प्रकार के काम होते हैं, और कामों को करने का तरीका आज technology ने पूरी तरह से बदल कर रख दिया है जिनमें शामिल है कंप्यूटर, मोबाईल, लैपटॉप, इंटरनेट आदि। टेक्नोलोजी ने मानव के जीवन को बहुत प्रभावित किया है और मानव जीवन को प्रभावित करने वाला टेक्नोलोजी का एक माध्यम कंप्यूटर भी है। कंप्यूटर की कुल 5 पीढ़ियां आ चुकी है। विषय सूची Computer क्या है | What is Computer कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जो हमारे काम को सरल बनाती है, और जो काम हमारे द्वारा कुछ दिनों में या कुछ महीनों में किया जाता है वह कार्य कंप्यूटर कुछ ही घंटों में कर देता है। क्या कंप्यूटर जरूरी है | Is Computer necessary पहले कंप्यूटर का आकार एक कमरे के बराबर होता था और इसका इस्तेमाल सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही किया जाता था और आम आदमी इस कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर पाता था क्योंकि यह बहुत बड़े तथा खर्चीले होते थे परन्तु समय के साथ साथ कंप्यूटर का विकास हुआ कंप्यूटर कि प्रत्येक पीढ़ी के साथ कंप्यूटर को विकसित किया गया और आज कंप्यूटर की पांच पीढ़ियां आने के बाद कंप्यूटर का आ

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi