Posts

Showing posts from December, 2020

Google Go क्या है || What is Google Go in hindi || KeepLearnNew

Image
Google Go क्या है || What is Google Go in hindi || KeepLearnNew दोस्तों बहुत सारे applications ऐसे हैं जिनका बड़ा साइज होने की वजह से उन ऍप्लिकेशन्स को कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन में बिना प्रॉब्लम के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, उन्हीं ऍप्लिकेशन्स में से दो ऍप्लिकेशन्स गूगल app और गूगल क्रोम भी है जो ज्यादा मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स में फ़ास्ट और अच्छा एक्सपीरयंस देती हैं पर कम मेमोरी वाले स्मार्ट फोन्स में नहीं, दोस्तों पहले ऐसा नहीं था पहले गूगल ऐप और गूगल क्रोम जैसे ब्राउज़र भी कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स में भी अच्छा एक्सपीरयंस देते थे पर जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे वैसे सभी ऍप्लिकेशन्स का साइज भी बढ़ रहा है क्योंकि ऍप्लिकेशन्स के निर्माणकर्ता या कंपनी टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ा रही है नए फीचर्स ऐड कर रही है और ऍप्लिकेशन्स में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए ऍप्लिकेशन्स के नई अपडेटस लाती रहती है। कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले गूगल users को गूगल पे कुछ भी सर्च करने में कोई प्रॉब्लम्स न हो इसलिए गूगल ने कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए

OTG Cable क्या है और कैसे OTG Cable को इस्तेमाल किया जाता है

Image
OTG Cable क्या है और कैसे OTG Cable को इस्तेमाल किया जाता है - आजकल कंप्यूटर से भी ज्यादा इस्तेमाल स्मार्टफोन का किया जा रहा है हर एक व्यक्ति के पास आज स्मार्टफोन उपलब्ध है और जब से स्मार्टफोन चलन में आया है तब से ओटीजी केवल नाम भी सुनने में आया है। अगर आपने कभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है या करते हैं तो आपने ओटीजी केवल नाम तो जरूर सुना होगा और अगर नहीं भी सुना है तो हम OTG Cable की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें। OTG Cable क्या होती है - दोस्तों OTG का पूरा नाम "On The Go" होता है और इसका इस्तेमाल कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है। USB OTG Cable के माध्यम से हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से किसी दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। OTG की full form - On The Go. अगर हम उदाहरण से समझें कि OTG Cable क्या होती है तो OTG Cable की मदद से हम यूएसबी पेनड्राइव को स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और उस USB Pendrive का पूरा Data हम स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं। OTG Cable की मदद से हम कौन-कौन से डिवा

Instagram ने लॉन्च किया Lite version, जानिए पूरी जानकारी!

Image
Instagram ने लॉन्च किया Lite version, जानिए पूरी जानकारी! Instagram एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जिसे फेसबुक द्वारा संचालित किया जाता है। Instagram एक बड़ी साइज वाली application है इसलिए कम मेमोरी वाले smartphone में इसे सही से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था इसलिए हाल ही में Instagram ने Instagram का Lite version लॉन्च किया है। Instagram lite version में यूजर्स लगभग सभी वो एक्टिविटी कर सकते हैं जो Instagram Application में कि जाती है हालांकि Instagram lite में आपको Instagram reels का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है। Instagram के lite version के आ जाने से कम मेमोरी वाले smartphone में भी Instagram चलाया जा सकता है और वो भी बिना किसी problem के साथ यूज कर सकते हैं। Instagram lite का साइज लगभग 2 MB का है और इसका interface भी Instagram जैसा ही है। Instagram lite को Instagram द्वारा 9 दिसंबर 2020 को रिलीज किया गया था और इसे लगभग 50 लाख से भी अधिक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है। Instagram lite version की इस समय प्ले स्टोर पर रेटिंग 5 में से 3.8 है। अगर आपके पास कम मेमोरी व

आधार कार्ड कैसे बनवाएं || How to get Aadhaar Card made in hindi

आधार कार्ड कैसे बनवाएं || How to get Aadhaar Card made in hindi आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला पहचान पत्र होता है और इसे देश में कहीं भी बनवाया जा सकता है आधार कार्ड बनवाने के लिए हम किसी भी स्थान से आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए हम ऑनलाइन और नजदीकी आधार केंद्र में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स - ० कोई भी पहचान पत्र और फोटो (जिससे व्यक्ति की पहचान हो सके)। ० एड्रेस प्रूफ  ० डेट ऑफ बर्थ प्रूफ अगर आप आधार केंद्र पर जाकर अप्लाई करते हैं तो इन सभी डॉक्युमेंट्स की जेरॉक्स कॉपी आधार कार्ड बनवाने के लिए चाहिए होती हैं। फोटो लेने की सुविधा आधार कार्ड केंद्र में ही उपलब्ध होती है इसलिए फोटो ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है। हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक particular question (आधार कार्ड कैसे बनवाएं || How to get Aadhaar Card made in hindi ) का answer सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आप

आधार कार्ड क्यों बनवाया जाता है || Why Aadhaar Card is made in Hindi

आधार कार्ड क्यों बनवाया जाता है || Why Aadhaar Card is made in Hindi आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक पहचान पत्र होता है और इसे बनवाना जरूरी होता है। आधार कार्ड की जरूरत सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए, बैंक में, पहचान पत्र के रूप में और फाइनेंसियल कामों के लिए होती है। आधार कार्ड के द्वारा नागरिक कहीं भी कभी भी ऑनलाइन अपनी पहचान सत्यापित कर सकता है भारत सरकार ने नागरिकों को डिजिटल ले जाने के लिए आधार कार्ड जारी किया है जिससे हमारी पहचान से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त की जा सके। हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक particular question (आधार कार्ड क्यों बनवाया जाता है || Why Aadhaar Card is made in Hindi) का answer सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi