Posts

Showing posts from September, 2020

Memory || मेमोरी full information

Image
Memory || मेमोरी full information Memory क्या है यादाश्त किसी भी जीव जंतु तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह एक ऐसा भंडारण होता है जिसमें सभी प्रकार की यादों को इकट्ठा किया जा सकता है और सुरक्षित रखा जा सकता है जैसे इंसानों में याद करने के लिए मस्तिष्क होता है उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी याद रखने के लिए किसी मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के लिए कुछ मेमोरी के नाम - ROM, RAM, SD Card, Pen drive, Hard disk और Floppy disk आदि। मेमोरी के आकर (Size) - 1 bit 8 Bits = 1 Bytes 1024 Bytes = 1 Kilobytes (KB) 1024 KB = 1 Megabytes (MB) 1024 MB = 1 Gigabytes (GB) 1024 GB = 1 Terabytes (TB) कंप्यूटर में मेमोरी के प्रकार -  मेमोरी मुुख्यतः दो प्रकार की होती है। 1. Primary memory 2. Secondary memory Memory के द्वारा डाटा को सुरक्षित किया जाता है मेमोरी के द्वारा ही जानकारी इकट्ठा की जाती है और इस जानकारी को याद रखने का पूरा काम मेमोरी डिवाइस का ही होता है। मेमोरी की विशेषताएं - 1. मेमोरी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। 2

ROM क्या है || What is ROM Full Information

Image
ROM क्या है || What is ROM Full Information अगर आप Smartphones या Computers का इस्तेमाल करते हैं या अगर कभी किया है तो आपने ROM नाम सुना ही होगा और आपके दिमाग में भी इस प्रकार के प्रश्न आए होंगे कि ROM क्या है, ROM की क्या विशेषताएं हैं और ROM के प्रकार क्या हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम इन प्रश्नों का उत्तर जानेंगे। ROM क्या है -  ROM एक मेमोरी होती है और ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है और जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस मेमोरी को सिर्फ read किया जा सकता है इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किए जा सकते हैं। इस मेमोरी का इस्तेमाल Mobliles, Computers, वॉशिंग मशीन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में भी किया जाता है रोम की सहायता से उपकरणों में फंक्शनैलिटी वाले निर्देश स्टोर किए जाते हैं और इन्ही functions के कारण किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को चला पाते हैं या यूज कर पाते हैं इन्हीं functions के कारण हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ऑन - ऑफ कर पाते हैं। रोम को अगर थोड़ा अच्छे से समझें तो ये एक स्थाई मेमोरी होती है और जो भी डाटा इसमें स्टोर किया जाता है वह डाटा स्थ

Android क्या है || What is Android Full Information

Image
  Android क्या है || What is Android Full Information आज का समय technology का समय है और अब लोग कीपैड मोबाइल के जगह अब सभी लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं अधिकतर लोगों के हाथ में आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन ही दिखाई देता है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Android क्या है, Android का इतिहास, Android के version, Android की विशेषताएं। Android क्या है Android क्या है -  Android smartphone नाम तो आपने सुना ही होगा बहुत सारे लोग इसे मोबाइल का नाम समझ लेते हैं लेकिन Android ना तो कोई app है और ना ही किसी फोन का नाम है। Android एक Operating System है जिसकी सहायता से एक smartphone या tablet को डिजाइन किया जाता है Operating System को OS भी कहा जाता है। OS Android Smartphone या Tablet के सभी प्रोग्राम को संचालित करने का कार्य करता है Android स्मार्टफोन या टेबलेट तथा यूजर के बीच में एक ऐसा इंटरफेस तैयार करता है जिससे यूज़र सभी प्रोग्राम को अच्छे से समझ पाता है और कार्य कर पाता है और OS Android हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को भी स्मार्टफोन या टेबलेट को समझाता है। स्मार्ट

Processor core क्या होते हैं

Image
Processor core क्या है || प्रॉसेसर कोर क्या होते हैं  जब भी हम कंप्यूटर सिस्टम या स्मार्ट फोन खरीदते हैं तो हम उसमें बहुत सारे फीचर्स चेक करते हैं और ये देखते हैं कि ये डिवाइस हमारे बजट के हिसाब से सही है या नहीं। और बहुत सारे फीचर्स में से एक फीचर processor होता है जिसे हम कंप्यूटर या स्मार्ट फोन खरीदते समय देखते हैं और जो लोग स्मार्ट फोनों के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं वह processor core पर भी ध्यान देते हैं अगर आप processor core क्या है जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी। Processor का नाम तो आपने सुना ही होगा processor कंप्यूटर सिस्टम और phones में सभी प्रकार की गतिविधियों को नियंत्रित करने का कार्य करता है प्रॉसेसर की मदद से ही यूजर द्वारा इनपुट किए गए डाटा का आउटपुट या रिजल्ट यूजर को प्राप्त हो पाता है और processor की स्पीड मापने के लिए गीगाहर्टज का इस्तेमाल किया जाता है और इस प्रॉसेसर की स्पीड का अंदाजा कोर से लगाया जाता है जितने ज्यादा कोर वाला प्रोसेसर होगा प्रोसेसर की परफॉर्मेंस भी उतनी अच्छी होगी। Processor core को हम अपने शरीर के

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi