Posts

Showing posts from November, 2020

आधार कार्ड क्या होता है || What is Aadhar Card in hindi

Image
आधार कार्ड क्या होता है || What is Aadhar Card in hindi Aadhar Card भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को दिया जाने वाला पहचान पत्र होता है। यह पहचान पत्र हर उस व्यक्ति को बनवाने का अधिकार है जो भारत का नागरिक है। आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड लगभग पैन कार्ड के साइज का ही होता है। Aadhar card में एक पेज पर नागरिक का पूरा नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, क्यूआर कोड और 12 डिजिट वाला यूनिक नंबर छपा होता है तथा दूसरे पेज पर नागरिक का पूरा पता और वही 12 डिजिट वाला यूनिट नंबर छुपा होता है जो फ्रंट पेज पर छपा होता है इसके अलावा आधार कार्ड के विषय में किसी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर तथा ऑफिशियल वेबसाइट छपी होती है।  हमने इस पोस्ट के माध्यम से एक particular question (आधार कार्ड क्या होता है || What is Aadhar Card in hindi) का answer सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

PAN Card क्या होता है || What is PAN Card in hindi

PAN Card क्या होता है || What is PAN Card in hindi आज हम जानेंगे कि PAN Card क्या होता है, PAN Card क्यों बनाया जाता है और कैसे बनवाया जाता है तो इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आप तक पूरी जानकारी पहुंच पाए। PAN Card की full form - Permanent Account Number PAN Card क्या होता है - PAN Card एक पहचान पत्र होता है। PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number है PAN Card का आकार डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जैसा होता है PAN Card में Permanent Account Number, आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, आपका हस्ताक्षर और आपकी फोटो जैसी details होती हैं लेकिन जो PAN Card hand to hand online बनवाए जाते हैं उसमें बाकी डिटेल्स एक जैसी ही होती हैं पर पिता का नाम नहीं छपा होता है। PAN या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का होता है पैन कार्ड आपके फाइनेंसियल स्टेटस को दिखाता है पैन कार्ड आयकर विभाग जारी करता है और यह हर फाइनेंसियल वर्क में काम आता है जैसे बैंक में, आयकर रिटर्न भरने में, बड़े अमाउंट के लेन-देन में, टैक्सेबल सैलरी के लिए, अधिक अमाउं

UPI क्या होता है || What is UPI in hindi

UPI क्या होता है || What is UPI in hindi जब भी हम किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं तो आपने सुना होगा कि UPI से pay कर दीजिए या किसी और को UPI से pay करते हुए देखा होगा तो आपने भी सोचा होगा कि ये UPI क्या है, क्यों इस्तेमाल करते हैं और कैसे इस्तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं - UPI की Full form - Unified Payment Interface UPI क्या है - यूपीआई IMPS (Immediate Payment Service) पर आधारित है UPI एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यूपीआई का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है यूपीआई के द्वारा हम अपने मोबाइल फोन से ही किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई आज ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का एक ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल लगभग हर एक व्यक्ति कर रहा है जिसके पास एक मोबाइल फोन तथा बैंक अकाउंट है। UPI क्यों इस्तेमाल करें - UPI एक digital transaction करने का माध्यम है जिसके कारण लेन-देन करने में कम से कम समय लगता है। अगर किसी दिन अवकाश भी होता है तो भी हम बिना किसी रूकावट के लेन देन कर सकते हैं। UPI से ट्रांजैक्शन करने के लिए हम को बैंक जाने की कोई

KYC क्या होती है || What is KYC in hindi

KYC क्या होती है || What is KYC in hindi दोस्तों आपने KYC नाम तो सुना ही होगा और आपके दिमाग में भी ये बात आती होगी की KYC क्या है, क्यों करते हैं, और KYC क्या जरूरी होती है इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं आइए जानते हैं - KYC की Full form - Know Your Costumer KYC क्या होती है - KYC एक प्रक्रिया होती है यह  प्रक्रिया Banks तथा Financial  companies द्वारा कराई जाती हैं। KYC, Banks तथा Financial companies अपने ग्राहक को जानने के लिए कराती है। इस प्रक्रिया में ग्राहक की पहचान के लिए ग्राहक से कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं। KYC से संबंधित Documents - KYC Costumer को जानने के लिए तथा उसकी पहचान करने के लिए कराई जाती है इसलिए KYC प्रक्रिया के लिए ग्राहक से आधार कार्ड, PAN Card, Passport, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो आदि जैसे documents मांगे जाते हैं। KYC क्यों करते हैं -  KYC ग्राहक को जानने तथा ग्राहक की पहचान करने के लिए की जाती है KYC से ग्राहक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां (जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोन नंबर और ग्र

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi