Posts

Showing posts from June, 2022

Twitter क्या है || What is Twitter

Image
हर रोज हम टीवी न्यूज चैनल्स पर यह सुनते रहते हैं कि उस पॉलिटिशियन ने या किसी एक्टर ने ट्विटर पर ये ट्वीट किया और लोगों को यह लगता है कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल सिर्फ सेलिब्रिटी ही कर सकते हैं तो आपका सोचना बिल्कुल गलत है क्योंकि इसका इस्तेमाल सब कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से कर सकते हैं। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Twitter क्या है और ट्विटर से संबंधित पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़ें। विषय सूची Twitter क्या है | What is Twitter Twitter एक microblogging और social networking service है जिसमें अपने विचारों को पोस्ट के माध्यम से शेयर किया जाता है जिन्हें tweets कहते हैं। Twitter में जो tweets किए जाते हैं जो सार्वजनिक होते हैं यानी की इन ट्वीट्स को आपका फॉलोअर या कोई भी देख सकता है और tweets पर अपनी प्रतिक्रिया लाइक कमेंट या रिट्वीट के जरिए दे सकता है लेकिन किसी tweet पर अपनी प्रतिक्रिया वही दे सकता है जो account ट्विटर पर रजिस्टर्ड हो। जब भी Twitter में कोई ट्वीट करना होता है तो आपको 280 कैरेक्टर्स में ही पूरी जानकारी या विचारों को शेय

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi