Posts

Showing posts from July, 2020

CPU क्या है || What is CPU

Image
CPU क्या है ? सीपीयू का पूरा नाम central processing unit है और CPU को हम Processor, Micro processor नाम से भी जानते हैं। CPU कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और सीपीयू को कंप्यूटर का ब्रेन भी कहा जाता है। जब भी हम कंप्यूटर में किसी प्रकार का डाटा इनपुट करते हैं तो सीपीयू द्वारा उस इनपुट किए गए डाटा को प्रोसेसिंग में लाया जाता है और सीपीयू द्वारा उस डाटा को इंफॉर्मेशन में बदल दिया जाता है यानी कि इनपुट डाटा को आउटपुट डाटा में बदलने का प्रोसेस सीपीयू द्वारा ही किया जाता है। CPU द्वारा ही कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित किया जाता है। कंप्यूटर में सिस्टम बॉक्स के अंदर मदरबोर्ड में एक माइक्रोचिप लगी होती है जिसे CPU कहते हैं। CPU के तीन घटक होते हैं - 1. MU (Memory Unit) यह हमारे द्वारा इनपुट किए गए डाटा को स्टोर करने का काम करता है जब भी हम किसी प्रकार का डाटा कंप्यूटर में इनपुट करते हैं तो वह सबसे पहले मेमोरी यूनिट में स्टोर होता है तथा मेमोरी यूनिट में स्टोर होने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में प्रोसेसिंग के लिए आगे भेजा जाता है और इनपुट डाटा को आउटपुट डाटा में बदलने के

Input device and output device क्या होते हैं || what is the input device and output device

Image
Input device और output device hardware की ही categories होती हैं और बिना input device और output device के कंप्यूटर में हम कार्य नहीं कर सकते। आइए input device और output device को विस्तार में जानने की कोशिश करते हैं। कंप्यूटर Input device  Input device वो device होते हैं जिनके माध्यम से हम कंप्यूटर में डाटा enter करते हैं, अगर हम इसे थोड़ा सरल भाषा में समझें तो जब हम कंप्यूटर में कोई कार्य करते हैं तो इसका भी एक प्रोसेस होता है कंप्यूटर को अपनी बात समझानी होती है कि हम कंप्यूटर से क्या काम कराना चाहते हैं और यह सब समझने के बाद कंप्यूटर हमको उत्तर प्रदान करता है। इनपुट device वो device होते हैं जिनके माध्यम से कंप्यूटर को हर प्रकार के निर्देश दिए जाते हैं इनपुट device कहलाते हैं। इनपुट डिवाइस का उदाहरण:- उदाहरण के लिए अगर हमको कोई लेटर टाइप करना होता है तो हम सबसे पहले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड से निर्देश देते हैं। इनपुट डिवाइस की कैटेगरी में कीबोर्ड, माउस, light pen, joystick, microphone and trackball etc. जैसे कई उपकरण आते हैं। Output device

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं || what is the Hardware and Software

Image
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं || what is the Hardware and Software जब हम कंप्यूटर की बात करते हैं तो हमारे सामने कई प्रकार के प्रश्न आते हैं जैसे कि कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर की पीढ़ियां ये सब जानकारी हम आपके साथ शेयर कर चुके हैं और अगर आप अभी तक इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं तो ऊपर शब्दों के लिंक पर क्लिक करें । कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है - Computer आज हम बात करेंगे कंप्यूटर पार्ट के बारे में कंप्यूटर को दो भागों में विभाजित किया गया है। 1. हार्डवेयर (Hardware) 2. सॉफ्टवेयर (Software) आइए सबसे पहले जानते हैं कि हार्डवेयर क्या होता है- कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर बहुत सारे मशीनरी भागों से मिलकर बना है और कंप्यूटर के वह मशीनरी पार्ट्स या वह डिवाइस जिन्हें हम टच कर सकते हैं वह सभी हार्डवेयर की कैटेगरी में आते हैं या कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं। Hardware Part कंप्यूटर हार्डवेयर कैटिगरीज:- 1. Input device 2. Output device 3. Storage 4. Internal components कंप्यूटर हार्डवेयर के उदाहरण:- Keyboard, mouse, printer, m

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi