Posts

Showing posts from February, 2021

DATA क्या होता है ( DATA in hindi ) KeepLearnNew

Image
DATA क्या होता है || DATA किसे कहते हैं ( DATA in hindi ) KeepLearnNew दोस्तों DATA शब्द काफी चर्चित शब्द है इसका इस्तेमाल लगभग हम सभी लोग करते हैं लेकिन बहुत लोगों को इसका सही मतलब नहीं पता तो दोस्तों चिंता की बात नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं तो आइये जानते हैं की DATA क्या होता है - DATA क्या होता है - जब किसी आंकड़ों को ऐसे रूप में दर्शाया जाता है जिससे उन आंकड़ों को समझा जा सके उसे DATA कहते हैं।  दोस्तों डाटा किसी भी रूप में हो सकता है जैसे - Numbers, Character, Text, Audio, Video और Pictures आदि।  Type of DATA   पहले डाटा केवल टेक्स्ट और नंबर्स में ही देखने को मिलता था लेकिन अब हमको बहुत प्रकार के मल्टीमीडिया डाटा देखने को मिलते हैं। जैसे की Images, Audio, Video और Graphics आदि।  Database क्या होता है - दोस्तों जब हम Data की बात करते हैं तो Database का नाम तो सामने आता ही है दोस्तों जब Data को सही तरीके से व्यवस्थित रूप में रखा जाता है तो उसे Database कहते हैं। दोस्तों Data का एक महत्वपूर्ण भाग Information है आइये जानते हैं की इनफा

File क्या होती है (File in hindi)

Image
File क्या होती है || What is File in hindi || KeepLearnNew दोस्तों आपने "File" नाम कभी ना कभी, कहीं ना कहीं से तो जरूर सुना होगा। दोस्तों File Data का एक कलेक्शन होता है जिसे हम File कहते हैं और इसी file को हम एक विशेष नाम से जानते हैं। दोस्तों File निम्न प्रकार की हो सकती हैं  Document, Audio, Video, Images, Application etc. आइए इन सबको एक एक करके जानते हैं  Document -  दोस्तों Documents Text files होती हैं और ये बहुत से format की होती हैं जैसे कि PDF, Word documents, RTF और Web pages आदि। Audio -  Audio file वह file होती है जिसमें हमको सिर्फ आवाज ही सुनाई देती है। Audio files MP3, AAC, WAV और AIF आदि formats में होती हैं। Video -  Video file वह file होती है जिसमें आवाज और movable चित्र दोनों का मिश्रण होता है। Video files MP4, MPEG, MOV, WMV और DV आदि formats में होती हैं। Images -  दोस्तों Image किसी डिवाइस द्वारा क्लिक की गई आकृति या चित्र को कहते हैं जो कि स्थिर होती है। दोस्तों Pictures JPEG, PNG और WebP आदि formats में होती हैं। Applications -  दोस्तों Appl

A to Z MS Excel shortcut keys in Hindi

Image
A to Z MS Excel shortcut keys in Hindi MS Excel में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको  MS Excel  से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप MS  Excel  में कोई भी कार्य जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे। आइए जानते हैं MS Excel से संबंधित सभी shortcut keys. CTRL के साथ A to Z shortcut keys - Ctrl + A =   (Select all) fill करे हुए cells को Select करने के लिए Ctrl + B =  (Bold) Select करे हुए cells को  Bold करने के लिए Ctrl + C =  (Copy) Select करे हुए cells को Copy करने के लिए Ctrl + D =  (Fill Down) ऊपर सेल से नीचे भरने के लिए Ctrl + E =  (Flash Fill) Flash fill के लिए Ctrl + F =  (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए Ctrl + G =  (Go To) Go To Dialog box ओपन करने के लिए Ctrl + H =  (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए Ctrl + I =  (Italic) Text को Italic करने के लिए   Ctrl + K =  (Hyperlink) Insert hyperlink पर जाने के लिए Ctrl + N =  (New) New workbook open करने के लिए Ctrl + O =  (Open) किसी workbook को खोलने के लिए Ctrl + P =  (

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi