Posts

Showing posts from January, 2021

Files by Google क्या है (Files by Google in hindi)

Image
Files by Google क्या है (Files by Google in hindi) Files by Google कैसे इस्तेमाल करें ! दोस्तों गूगल हमको हर प्रकार की सर्विसेस प्रदान कर रहा है उसी में से एक है "Files by Google" दोस्तों अगर आपके फोन में भी स्पेस से संबंधित प्रॉब्लम्स आती हैं और इस कारण आपका स्मार्टफोन अगर सही से वर्क नहीं कर पाता है और इसके साथ साथ अगर आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर वह भी ऑफलाइन तो दोस्तों यह post आपके लिए ही है आज की इस पोस्ट में हम आपको फाइल्स बाय गूगल के बारे में बताने जा रहे हैं और आपका इस के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसलिए पोस्ट पूरा पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल पाए। Files by Google क्या है - दोस्तों यह गूगल के द्वारा दी जाने वाली फ्री सर्विस है Files एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम अपने स्मार्टफोन से जंक फाइल्स useless डाटा, डुप्लीकेट डाटा को बड़ी आसानी से हटा सकते हैं इसके अलावा हम इस एप्लीकेशन को ऑफलाइन डाटा ट्रांसफर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों जिस प्रकार हम डाटा शेयर करने के लिए Share it का इस्तेमाल करते थे उसी प्रक

Google Assistant क्या है (Google Assistant in hindi) || KeepLearnNew

Image
Google Assistant क्या है (Google Assistant in hindi) || KeepLearnNew दोस्तों आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे जा चुकी है आज के समय में हमारे लगभग सारे काम स्मार्टफोन से ही हो जाते हैं आज के दौर में गूगल ने अपनी services को इतना डेवलप कर दिया है कि आज हम आवाज के माध्यम से ही अपने डिवाइस को कमांड दे सकते हैं इसका ही एक माध्यम गूगल असिस्टेंट है जो गूगल द्वारा ही विकसित किया गया है। दोस्तों Google हमको बहुत सारी services दे रहा है उसी में से एक Google Assistant भी है। Google Assistant क्या है - Google Assistant Android device को कमांड देने का एक फीचर है। पहले गूगल में सिर्फ वॉइस सर्च का ही फिशर था लेकिन गूगल ने इसको develop कर गूगल असिस्टेंट के रूप में एक नया फीचर तैयार कर दिया। Google Assistant Voice और टेक्स्ट दोनों को सपोर्ट करता है गूगल असिस्टेंट हमारी आवाज से ही कमांड एक्सेप्ट कर लेता है गूगल असिस्टेंट हमारे पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है हमको गूगल असिस्टेंट को कमांड देने के लिए सिर्फ कहना होता है "Ok Google या Hey Google" या फिर Home button को थोड़ी देर दबाकर रखना होगा फिर हमको

Google Drive क्या है ( Google Drive in hindi)

Image
Google Drive क्या है ( Google Drive in hindi) दोस्तों आजकल हमारे सारे काम स्मार्टफोन से ही हो जाते हैं हम अपना सारा इंपोर्टेंट डाटा अब अपने स्मार्टफोन में ही स्टोर करके रखते हैं तो चाहे वह फोटोस हो वीडियोज हो ऑडियो हो या फिर कोई डॉक्यूमेंट फाइल्स हो सभी डाटा हम फोन में ही स्टोर करके रखते हैं तो दोस्तों इसका ही एक अल्टरनेटिव गूगल ड्राइव है। Google Drive क्या है - दोस्तों Google drive Google द्वारा दी जाने वाली एक सर्विस है यह एक एप्लीकेशन है जो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में पहले से ही उपलब्ध होती है जैसे कि हम किसी स्मार्ट फोन के स्टोरेज में ऑफलाइन डाटा स्टोर करते हैं उसी प्रकार हम गूगल ड्राइव में ऑनलाइन डाटा स्टोर करके रखा जा सकता है गूगल ड्राइव में स्टोर डाटा को हम कभी भी कहीं भी ऑनलाइन देख सकते हैं और ऑफलाइन उस डाटा की जरूरत पड़ने पर हम स्मार्टफोन या कंप्यूटर के स्टोरेज में डाउनलोड भी कर सकते हैं दोस्तों यह एक गूगल की सर्विस है गूगल हमको यह सर्विस फ्री में प्रोवाइड करता है। Google Drive क्यों इस्तेमाल करना चाहिए - दोस्तों गूगल ड्राइव बहुत सारे ऑनलाइन स्टोरेज में से एक पॉपुलर ऑनलाइन स्

USB क्या है ? USB के Versions और Types (USB in hindi)

Image
USB क्या है ? USB के Versions और Types (USB in hindi) दोस्तों आपने USB का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि यह बहुत सारे devices को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसलिए शायद आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा। दोस्तों वैसे भी अगर आपने USB का इस्तेमाल नहीं भी करा है तो don't worry हम इस पोस्ट में आपको सरल, सही और कम शब्दों में अधिक जानकारी देने वाले हैं तो USB को पूरा समझने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।  तो आइये जानते हैं USB क्या है - USB क्या है - दोस्तों USB एक कनेक्टर होता है आसान शब्दों में कहें तो USB एक माधयम होता है एक कंप्यूटर से दूसरे devices को जोड़ने का।  USB का पूरा नाम यूनिवर्सल सीरियल बस होता है।  USB टेक्नीक को लोगो तक लाने का काम इंटेल, Compaq, Microsoft आदि कंपनियों ने किया था।  USB के Versions - USB 1.0  दोस्तों यह version सबसे पहले मार्किट में आया था और इसका डाटा ट्रांसफर रेट (DTR) 12 MB / सेकंड था।  USB 2.0   USB 1.0 के बाद मार्किट में USB 2.0 की एंट्री हुयी जिसका डाटा ट्रांसफर रेट 480 MB / सेकंड है।  USB 3.0  USB 2.0 के बाद 3.0 आया।  3.0 को सुपर स्पीड USB के नाम स

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi