Google Assistant क्या है (Google Assistant in hindi) || KeepLearnNew

Google Assistant क्या है (Google Assistant in hindi) || KeepLearnNew

दोस्तों आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे जा चुकी है आज के समय में हमारे लगभग सारे काम स्मार्टफोन से ही हो जाते हैं आज के दौर में गूगल ने अपनी services को इतना डेवलप कर दिया है कि आज हम आवाज के माध्यम से ही अपने डिवाइस को कमांड दे सकते हैं इसका ही एक माध्यम गूगल असिस्टेंट है जो गूगल द्वारा ही विकसित किया गया है।
दोस्तों Google हमको बहुत सारी services दे रहा है उसी में से एक Google Assistant भी है।

Google Assistant kya hai


Google Assistant क्या है -


Google Assistant Android device को कमांड देने का एक फीचर है।
पहले गूगल में सिर्फ वॉइस सर्च का ही फिशर था लेकिन गूगल ने इसको develop कर गूगल असिस्टेंट के रूप में एक नया फीचर तैयार कर दिया।
Google Assistant Voice और टेक्स्ट दोनों को सपोर्ट करता है गूगल असिस्टेंट हमारी आवाज से ही कमांड एक्सेप्ट कर लेता है गूगल असिस्टेंट हमारे पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है हमको गूगल असिस्टेंट को कमांड देने के लिए सिर्फ कहना होता है "Ok Google या Hey Google" या फिर Home button को थोड़ी देर दबाकर रखना होगा फिर हमको वह कमांड बोलनी होती है जो हम गूगल असिस्टेंट से करवाना चाहते हैं जैसे कि अगर आप म्यूजिक प्ले करना चाहते हैं तो आपको कहना होगा "प्ले सम म्यूजिक"।

Google Assistant का इतिहास -


Google Assistant Google home, Smart speakers और New messaging app एल्लो के भाग के रूप में 18 मई 2016 को लॉन्च किया गया था।
अब Google Assistant Android, Android TV Smart speakers, Headphones आदि devices पर उपलब्ध है।


Google Assistant क्यों इस्तेमाल करें -


दोस्तों Google Assistant हमारे पर्सनल असिस्टेंट की तरह ही कार्य करता है। Google Assistant Android devices द्वारा होने वाले लगभग सारे काम कमांड ( वॉइस और टेक्स्ट ) देते ही पूरे कर लेता है।Google Assistant Apple devices में इस्तेमाल होने वाली सिरी की तरह ही कार्य करता है।
जिस तरह से हम किसी से बातचीत करते हैं Google Assistant उसी प्रकार हमारे प्रश्नों का उत्तर या हमारे द्वारा दी गई कमांड को फॉलो करता है।
चलिए जानते हैं Google Assistant क्या - क्या कर सकता है।

Google Assistant क्या कर सकता है -


* Google Assistant online सॉन्ग सर्च और प्ले भी कर सकता है।

* Google Assistant audio हो या video दोनों प्रकार के कंटेंट को सर्च और प्ले कर सकता है।

* Google Assistant कॉल या मैसेज भी कर सकता है।

* Google Assistant न्यूज़ प्ले या पढ़ सकता है।

* टाइमर और रिमाइंडर सेट कर सकता है।

* फोन के एप्लीकेशंस को ओपन कर सकता है।

* Google Assistant मौसम की जानकारी दे सकता है।

* इंटरनेट पर Google Assistant ऑनलाइन इंफॉर्मेशन खोज सकता है।

* हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्न का Google Assistant उत्तर दे सकता है।

* Google Assistant Notification रीड कर सकता है।
इन कामों के अलावा Google Assistant बहुत से कार्य कर सकता है।

कैसे इस्तेमाल करें Google Assistant -


Google Assistant को इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्टफोन के Google App में जाना होगा और थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाना होगा सेटिंग में जाने पर हमको वॉइस मैच ऑप्शन में जाकर "Hey Google" को enable करना होगा।
दोस्तों ये तरीका "Ok Google या Hey Google" को enable करने का है अगर आप इसके बिना इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको होम बटन को थोड़ी देर दबा कर रखना होगा फिर कमांड देनी होगी।

हमारा स्मार्टफोन Google Assistant को सपोर्ट करता है या नहीं -


दोस्तों वैसे तो आजकल जितने भी न्यू स्मार्टफोन्स मार्केट में आ रहे हैं सभी Google Assistant को सपोर्ट करते हैं लेकिन चैक करने के लिए आप स्मार्टफोन के होम बटन को दबाकर रखना होगा अगर आपका स्मार्टफोन ऐसा करने पर कमांड लेने के लिए एक्टिव होता है तो आपका स्मार्टफोन Google Assistant को सपोर्ट करता है।
दोस्तों Google Assistant को इस्तेमाल करने के लिए आपका स्मार्टफोन Android 6.0 या इस से अधिक version पर based होना चाहिए।
दोस्तों हम एक बार फिर आपको बता दें कि आजकल जितने भी न्यू स्मार्टफोन्स आ रहे हैं वो सभी Google Assistant को सपोर्ट करते हैं।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Google Assistant के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post