Google Drive क्या है ( Google Drive in hindi)
दोस्तों आजकल हमारे सारे काम स्मार्टफोन से ही हो जाते हैं हम अपना सारा इंपोर्टेंट डाटा अब अपने स्मार्टफोन में ही स्टोर करके रखते हैं तो चाहे वह फोटोस हो वीडियोज हो ऑडियो हो या फिर कोई डॉक्यूमेंट फाइल्स हो सभी डाटा हम फोन में ही स्टोर करके रखते हैं तो दोस्तों इसका ही एक अल्टरनेटिव गूगल ड्राइव है।
Google Drive क्या है -
दोस्तों Google drive Google द्वारा दी जाने वाली एक सर्विस है यह एक एप्लीकेशन है जो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में पहले से ही उपलब्ध होती है जैसे कि हम किसी स्मार्ट फोन के स्टोरेज में ऑफलाइन डाटा स्टोर करते हैं उसी प्रकार हम गूगल ड्राइव में ऑनलाइन डाटा स्टोर करके रखा जा सकता है गूगल ड्राइव में स्टोर डाटा को हम कभी भी कहीं भी ऑनलाइन देख सकते हैं और ऑफलाइन उस डाटा की जरूरत पड़ने पर हम स्मार्टफोन या कंप्यूटर के स्टोरेज में डाउनलोड भी कर सकते हैं दोस्तों यह एक गूगल की सर्विस है गूगल हमको यह सर्विस फ्री में प्रोवाइड करता है।
Google Drive क्यों इस्तेमाल करना चाहिए -
दोस्तों गूगल ड्राइव बहुत सारे ऑनलाइन स्टोरेज में से एक पॉपुलर ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है गूगल ड्राइव में हमको 15GB (15 गीगाबाइट्स) का फ्री स्पेस मिल जाता है इसमें हम सभी प्रकार का डाटा सुरक्षित रख सकते हैं और इसके अलावा गूगल ड्राइव में सेव करे हुए डाटा को कभी भी कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है बस हमारे पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
दोस्तों गूगल ड्राइव को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है गूगल ड्राइव से हमको बहुत सारी एप्लीकेशंस का एक्सेस मिल जाता है जहां हम गूगल ड्राइव में सेव डाटा को शेयर कर सकते हैं।
Google Drive के Features -
दोस्तों वैसे तो गूगल ड्राइव के बहुत सारे फीचर्स हैं पर हम गूगल ड्राइव के कुछ बेस्ट फीचर्स के बारे में जानेंगे।
आइये जानते हैं -
Create New
गूगल ड्राइव में हमको एक प्लस का आइकॉन होता है जिससे क्रिएट न्यू के नाम से जानते हैं। क्रिएट न्यू के अंदर हमको बहुत सारे options देखने को मिलते हैं आइये एक-एक करके जानते हैं -
Folder
क्रिएट न्यू में हमको सबसे पहले फोल्डर का ऑप्शन मिलता है जिस पर हम क्लिक करके नया फोल्डर बना सकते हैं।
Upload
अपलोड ऑप्शन पर हम क्लिक करके किसी भी फाइल्स, डाक्यूमेंट्स, photos, videos या म्यूजिक को गूगल ड्राइव पर अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं और किसी फोल्डर में अपलोड करने के लिए हमको सबसे पहले गूगल ड्राइव में जा कर वह फोल्डर ओपन करना होगा जिसमें हम डाटा सुरक्षित रखना चाहते हैं फिर प्लस के आइकॉन पर जा कर अपलोड पर क्लिक करके फाइल या कोई अन्य डाटा अपलोड करना होगा।
Scan
दोस्तों अगर आप अपने किसी डॉक्यूमेंट को pdf फॉर्मेट में गूगल ड्राइव पर सुरक्षित रखना चाहते हैं तो स्कैन पर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट की फोटो क्लिक करनी होगी और सेव कर देना होगा दोस्तों यह फोटो pdf फॉर्मेट में सेव हो जाएगी। किसी फोटो को pdf फॉर्मेट में बदलने के लिए हमको की दूसरे एप्लीकेशन की सहायता नहीं लेनी होगी यह गूगल ड्राइव में ही हो जायेगा।
Google Docs
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर हम Google Docs एप्लीकेशन में पहुँच जायेंगे यहाँ हम अपना कोई भी डाक्यूमेंट्स तैयार कर सकते हैं और गूगल ड्राइव में सेव भी कर सकते हैं जैसे कि Resume आदि।
Google Sheets
इस पर क्लिक करते ही हम Google Sheets एप्लीकेशन पर पहुँच जायेंगे और यहाँ पर हम कोई भी शीट बना सकते हैं और उसे गूगल ड्राइव में सेव भी कर सकते हैं जैसे कि Mark Sheet या Stock Sheet आदि।
Google Slides
इस पर जैसे ही हम क्लिक करेंगे तो हम Google Slides एप्लीकेशन में पहुँच जायेंगे यहाँ से हम कोई भी प्रेज़ेंटेशन बना सकते हैं।
Home
Home पर क्लिक करने पर हमको गूगल ड्राइव पर रीसेंट में हुयी एक्टिविटी जैसे कि रीसेंट में आपकी गूगल ड्राइव पर अपलोड हुयी फोटो या कोई और डाटा या रीसेंट में ओपन की गयी कोई फोटो या कोई अन्य डाटा दिखाई देता है।
Starred
Starred option में हमको सिर्फ वही फाइल्स दिखाई देंगी जो हमारे द्वारा स्टार्रेड की गयी होंगी।
Shared
जिस डाटा या फाइल को शेयर किया होगा उसका रिकॉर्ड हमको इस ऑप्शन में मिल जाता है।
Files
फाइल्स ऑप्शन में हमको वह सभी फ़ोल्डर्स और डाटा दिखाई देता है जो फोल्डर हमारे द्वारा बनाया गया होगा और जो डाटा हमारे द्वारा गूगल ड्राइव पर अपलोड किया गया होगा।
दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने डाटा को कही भी और कभी भी एक्सेस कर सकें तो आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Google Drive के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।