USB क्या है ? USB के Versions और Types (USB in hindi)
दोस्तों आपने USB का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि यह बहुत सारे devices को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसलिए शायद आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा। दोस्तों वैसे भी अगर आपने USB का इस्तेमाल नहीं भी करा है तो don't worry हम इस पोस्ट में आपको सरल, सही और कम शब्दों में अधिक जानकारी देने वाले हैं तो USB को पूरा समझने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
तो आइये जानते हैं USB क्या है -
USB क्या है -
दोस्तों USB एक कनेक्टर होता है आसान शब्दों में कहें तो USB एक माधयम होता है एक कंप्यूटर से दूसरे devices को जोड़ने का।
USB का पूरा नाम यूनिवर्सल सीरियल बस होता है।
USB टेक्नीक को लोगो तक लाने का काम इंटेल, Compaq, Microsoft आदि कंपनियों ने किया था।
USB के Versions -
USB 1.0
दोस्तों यह version सबसे पहले मार्किट में आया था और इसका डाटा ट्रांसफर रेट (DTR) 12 MB / सेकंड था।
USB 2.0
USB 1.0 के बाद मार्किट में USB 2.0 की एंट्री हुयी जिसका डाटा ट्रांसफर रेट 480 MB / सेकंड है।
USB 3.0
USB 2.0 के बाद 3.0 आया। 3.0 को सुपर स्पीड USB के नाम से भी जाना जाता है इसका डाटा ट्रांसफर रेट 4.8 GB / सेकंड है।
USB 3.1
USB 3.1 का डाटा ट्रांसफर रेट 10 GB /सेकंड (सुपरस्पीड+) है।
USB 3.2
USB 3.2 का डाटा ट्रांसफर रेट USB 3.1 से ज्यादा 20 GB /सेकंड (सुपरस्पीड+) है।
USB 4
USB 4 का डाटा ट्रांसफर रेट सबसे अधिक 40 GB / सेकंड (सुपरस्पीड+ और thunderbolt 3) है।
USB devices क्या हैं -
दोस्तों हम अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटोप, टेबलेट और स्मार्टफोन से बहुत से devices कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन ज्यादातर स्मार्टफोन ऐसे होते हैं जिन में USB पोर्ट नहीं होता है ऐसी कंडीशन में आप OTG Cable की मदद से USB devices को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं OTG Cable के बारे में और जानने के लिए ऊपर ब्लू कलर के OTG Cable पर क्लिक करें।
दोस्तों बहुत सारे ऐसे USB devices हैं जिनका कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है।
1. माउस
2. कीबोर्ड
3. एक्सटर्नल स्टोरेज devices
4. डिजिटल कैमरा
5. माइक्रोफोन
6. प्रिंटर
7. स्कैनर
8. जॉयस्टिक
9. MP3 Player
10. स्मार्टफोन आदि।
USB के प्रकार -
दोस्तों USB कनेक्टर के बहुत सारे टाइप्स होते हैं। आइये एक-एक करके जानते हैं।
1. USB Type - A
दोस्तों टाइप - A कनेक्टर हमको कीबोर्ड, माउस, पावर एडाप्टर, और स्टोरेज devices आदि में देखने को मिलता है। आम तौर पर USB Cable का एक छोर टाइप - A का ही होता है।
दोस्तों इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।
2. USB Type - B
दोस्तों ये आकर में चौकोर होता है इसका इस्तेमाल बहुत कम होता है। USB Type - B का इस्तेमाल स्कैनर और प्रिंटर आदि को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
3. USB Type - C
USB Type - C का साइज छोटा होता है और इसे उल्टा और सीधा दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। USB Type - C के माध्यम से हम कैमरा, MP3 प्लेयर और बाकी छोटे devices को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।
4. Mini - USB
Mini AB USB 2.0 हमको पुराने छोटे फ़ोन्स में देखने को मिलते थे लेकिन अब बहुत कम देखने का मिलते हैं।
5. Micro - USB
दोस्तों Micro - USB हमको स्मार्टफोन्स में देखने को मिल जाता है जिसके माधयम से हम अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं या स्मार्टफोन को चार्ज भी कर सकते हैं यह भी आकर में छोटा होता है।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से USB के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Tags:
KeepLearnNew
USB
USB क्या है
USB क्या है ? USB के Versions और Types (USB in hindi)
What Why How