OTG Cable क्या है और कैसे OTG Cable को इस्तेमाल किया जाता है

OTG Cable क्या है और कैसे OTG Cable को इस्तेमाल किया जाता है -

आजकल कंप्यूटर से भी ज्यादा इस्तेमाल स्मार्टफोन का किया जा रहा है हर एक व्यक्ति के पास आज स्मार्टफोन उपलब्ध है और जब से स्मार्टफोन चलन में आया है तब से ओटीजी केवल नाम भी सुनने में आया है।
अगर आपने कभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है या करते हैं तो आपने ओटीजी केवल नाम तो जरूर सुना होगा और अगर नहीं भी सुना है तो हम OTG Cable की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
OTG Cable क्या होती है -
दोस्तों OTG का पूरा नाम "On The Go" होता है और इसका इस्तेमाल कनेक्टिविटी के लिए किया जाता है।
USB OTG Cable के माध्यम से हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से किसी दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

OTG की full form - On The Go.

अगर हम उदाहरण से समझें कि OTG Cable क्या होती है तो OTG Cable की मदद से हम यूएसबी पेनड्राइव को स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और उस USB Pendrive का पूरा Data हम स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं।

OTG Cable की मदद से हम कौन-कौन से डिवाइस स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं -

दोस्तों अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप ओटीजी केबल का इस्तेमाल बहुत से डिवाइस को अपनी स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं।
आइए देखते हैं वह डिवाइस कौन-कौन से हैं -

1. USB Pendrive को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं -

दोस्तों अगर आप यूएसबी पेन ड्राइव का डाटा एक्सेस करना चाहते हैं या कोई Data यूएसबी पेनड्राइव पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप यह काम OTG Cable की मदद से बड़े आराम से कर सकते हैं।

2. USB Keyboard को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं -

अगर आपकी टाइपिंग धीमी है और आप एक कंप्यूटर नहीं खरीद सकते लेकिन आपको टाइपिंग प्रैक्टिस करनी है तो आप एक यूएसबी कीबोर्ड खरीद कर ओटीजी केबल की मदद से स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और टाइपिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं।

3. USB Mouse को OTG Cable की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं -

अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की टचस्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही है या डैमेज हो गई है तो आप ओटीजी केबल की मदद से यूएसबी माउस को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके उसे ऑपरेट कर सकते हैं।

4. चार्जिंग के लिए हम ओटीजी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं -

अगर आपके पास दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं और एक में चार्ज ज्यादा है और दूसरे में बहुत कम है तो आप इमरजेंसी टाइम में ओटीजी केबल की मदद से कम चार्ज वाले स्मार्ट फोन को चार्ज कर सकते हैं।

5. Internet के लिए भी OTG Cable यूज कर सकते हैं -

दोस्तों अगर आपके स्मार्टफोन का डाटा कभी अचानक खत्म हो जाता है तो आप ओटीजी केबल की मदद से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को LAN Cable से कनेक्ट कर सकते हैं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. Microphone को OTG Cable की मदद से Smartphone से कनेक्ट कर सकते हैं -

दोस्तों अगर आप High quality Audio या video recording करना चाहते हैं तो भी आप ओटीजी केबल का इस्तेमाल करके High quality Audio recording कर सकते हैं।

इसके अलावा भी बहुत से डिवाइस हैं जिनको आप आराम से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

कैसे पता करें कि हमारा एंड्रॉयड स्मार्टफोन OTG support करता है या नहीं -

दोस्तों वैसे तो आजकल के सभी स्मार्टफोन्स OTG को सपोर्ट करते हैं पर फिर भी आप smartphone खरीदते समय आप पूछ सकते हैं और Smartphone के साथ मिले documents या box पर भी check कर सकते हैं।
दोस्तों आप Google की सहायता से यह पता कर सकते हैं इसके अलावा प्ले स्टोर में ऐसी applications भी मौजूद हैं जो आपको बता देंगी कि आपका डिवाइस OTG support करता है या नहीं।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से OTG Cable (On The Go) के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post