Instagram ने लॉन्च किया Lite version, जानिए पूरी जानकारी!
Instagram lite version में यूजर्स लगभग सभी वो एक्टिविटी कर सकते हैं जो Instagram Application में कि जाती है हालांकि Instagram lite में आपको Instagram reels का ऑप्शन देखने को नहीं मिलता है।
Instagram के lite version के आ जाने से कम मेमोरी वाले smartphone में भी Instagram चलाया जा सकता है और वो भी बिना किसी problem के साथ यूज कर सकते हैं।
Instagram lite का साइज लगभग 2 MB का है और इसका interface भी Instagram जैसा ही है।
Instagram lite को Instagram द्वारा 9 दिसंबर 2020 को रिलीज किया गया था और इसे लगभग 50 लाख से भी अधिक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है।
Instagram lite version की इस समय प्ले स्टोर पर रेटिंग 5 में से 3.8 है।
अगर आपके पास कम मेमोरी वाला smartphone है तो आप Instagram के स्थान पर Instagram lite इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने पर आपके फोन पर ज्यादा लोड नहीं होगा और आप Instagram ki सर्विसेज को बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर पाएंगे।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Instagram lite version के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।