Files by Google क्या है (Files by Google in hindi) Files by Google कैसे इस्तेमाल करें !
दोस्तों गूगल हमको हर प्रकार की सर्विसेस प्रदान कर रहा है उसी में से एक है "Files by Google" दोस्तों अगर आपके फोन में भी स्पेस से संबंधित प्रॉब्लम्स आती हैं और इस कारण आपका स्मार्टफोन अगर सही से वर्क नहीं कर पाता है और इसके साथ साथ अगर आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर वह भी ऑफलाइन तो दोस्तों यह post आपके लिए ही है आज की इस पोस्ट में हम आपको फाइल्स बाय गूगल के बारे में बताने जा रहे हैं और आपका इस के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसलिए पोस्ट पूरा पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल पाए।
Files by Google क्या है -
दोस्तों यह गूगल के द्वारा दी जाने वाली फ्री सर्विस है Files एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम अपने स्मार्टफोन से जंक फाइल्स useless डाटा, डुप्लीकेट डाटा को बड़ी आसानी से हटा सकते हैं इसके अलावा हम इस एप्लीकेशन को ऑफलाइन डाटा ट्रांसफर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों जिस प्रकार हम डाटा शेयर करने के लिए Share it का इस्तेमाल करते थे उसी प्रकार हम डाटा शेयरिंग के लिए फाइल्स बाय गूगल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों यह शेयर इट का अल्टरनेटिव है और Files App गूगल का ऐप है तो इसमें हम को गूगल की सिक्योरिटी मिलती है।
Files by Google का इस्तेमाल क्यों करें -
Files App को इस्तेमाल करने की बहुत सारी वजह हैं दोस्तों हम सब जानते हैं कि भारत में लगभग सभी Chinese Application को भारत सरकार द्वारा देश के हित में बैन कर दिया गया है और Share it भी इन्हीं App में से एक था तो ऐसे में अगर हमको ऑफलाइन डाटा ट्रांसफर करना है तो हमारे पास एक अच्छा ऑप्शन फाइल्स बाय गूगल का है क्योंकि इस एप्लिकेशन के द्वारा डाटा ट्रांसफर और स्मार्टफोन में यूज़ लेस डाटा जैसे डुप्लीकेट डाटा डिलीट कर सकते हैं।
Files by Google के features -
Clean
जब हम Files App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करते हैं तो हमको सबसे पहले Clean ऑप्शन ही देखने को मिलता है। दोस्तों इस Clean ऑप्शन के अंदर हमको स्मार्टफोन के स्पेस को खाली करने और डाटा को देखने के ऑप्शन मिलते हैं। दोस्तों Clean ऑप्शन के अंदर Junk files, Duplicate data, Large files और Move files to SD Card जैसे ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
दोस्तों Duplicate ऑप्शन की मदद से हम अपने स्मार्टफोन से Duplicate data को हटा सकते हैं।
Browse
दोस्तों Browse ऑप्शन के अंदर हमको category wise डाटा बंटा हुआ मिलता है जिससे आपको कोई भी डाटा सर्च करने में परेशानी न हो।
Browse में हमको मुख्यत निम्न फोल्डर देखने को मिलते हैं -
Downloads
Images
Videos
Audio
Documents and Other
Apps etc.
Share
दोस्तों इस ऑप्शन के अंदर हमको 2 options देखने को मिलते हैं।
1. Send
2. Receive
दोस्तों send ऑप्शन की मदद से हम डाटा एक device से दूसरे device पर शेयर कर सकते हैं और receive ऑप्शन की मदद से हम डाटा एक device से दूसरे device पर रिसीव कर सकते हैं। वो भी बिना इंटरनेट कनेक्शन को इस्तेमाल किए। डाटा sharing के लिए दोनों device आपके पास ही होने चाहिए और दूसरे डिवाइस पर भी यह एप्लीकेशन मौजूद होनी चाहिए।
Files by Google को कैसे इस्तेमाल करें -
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी आपको सर्च करना है files by Google और उसको इंस्टॉल करना है उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Files by Google के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Tags:
Files
Files by Google
files by Google ko kaise istemaal kren
Files by Google kya hai
files kya hai
Google
KeepLearnNew
What Why How