Posts

Showing posts from August, 2020

RAM क्या है || What is RAM in hindi

Image
RAM क्या है || What is RAM in hindi जब हम मार्केट में कोई नया मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर सिस्टम खरीदने जाते हैं तो उसमें बहुत सारे फीचर्स चेक करते हैं और फिर डिसाइड करते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर सिस्टम हमारे लिए बेहतर रहेगा। इन्हीं फीचर्स में से एक फीचर के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं आज आप इस पोस्ट में RAM के बारे में बताने वाले हैं जिसकी जानकारी हम सभी को होनी चाहिए । आइए जानते हैं कि रैम क्या है - RAM एक प्राथमिक मेमोरी (primary memory) है जिसे Random Access Memory भी कहा जाता है इसमें हमेशा के लिए डाटा स्टोर नहीं होता है जब तक कंप्यूटर में पावर सप्लाई होती है तब तक डाटा भी रहता है और अगर किसी भी कारण कंप्यूटर सिस्टम बंद हो जाता है तो RAM स्टोर डाटा खुद ही समाप्त हो जाता है और अगर कंप्यूटर ऑन करने पर हम उस डाटा को फिर से देखना चाहे तो नहीं देख सकते क्योंकि वह डाटा डिलीट हो जाता है RAM सीपीयू के साथ बड़ी तेज़ी से जानकारी का आदान प्रदान करती है इसी वजह से हमें कंप्यूटर में किए गए इनपुट डाटा का तुरंत ही आउटपुट या रिजल्ट मिल जाता है। ROM के मुकाबले RAM ब

UPS क्या है || What is UPS

Image
UPS क्या है UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है। यह कंप्यूटर को पॉवर सप्लाई करने का कार्य करता है और यह कंप्यूटर का ही एक भाग है। जब भी हम कंप्यूटर में किसी प्रकार का काम ( फाइल बनाना, सीट बनाना, प्रेजेंटेशन बनाना, डाटा एंट्री और डिजाइनिंग आदि ) करते हैं तो काम करते समय अगर बीच में इलेक्ट्रिसिटी चली जाती है तो UPS की मदद से हम कंप्यूटर को थोड़ी देर तक चला सकत हैं और कंप्यूटर में के रहे काम को सेव कर सकते हैं। UPS का आविष्कार यूपीएस का आविष्कार John J. Hanley ने किया था और सबसे पहला UPS 1932 में बना था। आइए एक उदाहरण के माध्यम से UPS का कार्य समझते हैं मान लीजिए कि हमारे पास एक कंप्यूटर है पर इस कंप्यूटर से UPS connect नहीं है और उस कंप्यूटर में हम एक लेटर लिख रहे हैं और लेटर हमने आधा लिख लिया है और अचानक बिजली चली जाती है और जब बिजली आएगी तो हमारा आधा लिखा हुआ लेटर रद्द हो जाएगा और हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा और हमको वह लेटर फिर से लिखना पड़ेगा और अगर उस लेटर की जगह आपका कोई बहुत बड़ा project हो तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। वहीं दूसरी और हमारे पास

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi