Posts

Showing posts from April, 2022

WhatsApp क्या है || What is WhatsApp

Image
आज के समय में जिसके पास स्मार्टफोन है उनमें से ज्यादातर व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता हैं लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो व्हाट्सएप के बारे में नहीं जानते या फिर व्हाट्सएप के सभी फीचर्स के बारे में नहीं जानते इसलिए हम आपको इस आर्टिकल की मदद से WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी व्हाट्सएप के बारे में नहीं जानते या फिर आपको नहीं पता कि व्हाट्सएप क्या है इसके अलावा हो सकता है कि आप व्हाट्सएप के बहुत सारे फीचर से अनभिज्ञ हों तो व्हाट्सएप के बारे में और व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तभी आप को पूरी जानकारी प्राप्त होगी। विषय सूची WhatsApp क्या है | What is WhatsApp WhatsApp एक बहुत ही लोकप्रिय Instant messaging application है जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय में किसी एक देश में नहीं बल्कि विश्व के 180 देशों में किया जा रहा है। WhatsApp को पहले मैसेजिंग सर्विस के लिए ही विकसित किया गया था लेकिन अब व्हाट्सएप में मैसेजिंग के अलावा डॉक्यूमेंट, ऑडियो, वीडियो, तस्वीरें और लोकेशन आदि भी शेयर की जा सकती हैं इ

Blogging से पैसे कैसे कमाएं – पूरी जानकारी

Image
आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है जिसका एक बहुत अच्छा विकल्प Blogging है तो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाएं और संबंधित पूरी जानकारी तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े। अगर हम बात करें ऑनलाइन पैसे earn करने की तो हमें एक जरिया Blogging भी देखने को मिलता है तो जी हां आप Blogging के जरिए पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये बहुत आसान है और आप एक Blog बनायेंगे और आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी तो आप बिल्कुल गलत हैं। Blog से पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से काम करना होगा और समय देना होगा और सबसे ज्यादा जरूरी बात आपका Blogging में या किसी टॉपिक पर लिखने में रुचि होना अनिवार्य है तभी आप लंबे समय तक Blogging कर पाएंगे। सबसे पहले हम समझेंगे कि Blogging क्या है आइए जानते हैं – विषय सूची Blogging क्या है? Blogging एक प्रक्रिया है जिसमें एक Blog बनाकर उस ब्लॉग में अपने विचार, अनुभव और जानकारी शेयर या पोस्ट की जाती है। Blogging एक तरह का प्रोफेशन ही है जिसमें आप आर्टिकल या पोस्ट लिखने का काम करते है

Popular

कंप्यूटर की पीढ़ियां || Computer Generation

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

A to Z MS Word shortcut keys in Hindi