Blogging से पैसे कैसे कमाएं – पूरी जानकारी

आज के समय में हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है जिसका एक बहुत अच्छा विकल्प Blogging है तो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाएं और संबंधित पूरी जानकारी तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े।

अगर हम बात करें ऑनलाइन पैसे earn करने की तो हमें एक जरिया Blogging भी देखने को मिलता है तो जी हां आप Blogging के जरिए पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये बहुत आसान है और आप एक Blog बनायेंगे और आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी तो आप बिल्कुल गलत हैं।

Blogging se paise kaise kamayen

Blog से पैसे कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से काम करना होगा और समय देना होगा और सबसे ज्यादा जरूरी बात आपका Blogging में या किसी टॉपिक पर लिखने में रुचि होना अनिवार्य है तभी आप लंबे समय तक Blogging कर पाएंगे।
सबसे पहले हम समझेंगे कि Blogging क्या है आइए जानते हैं –

    Blogging क्या है?

    Blogging एक प्रक्रिया है जिसमें एक Blog बनाकर उस ब्लॉग में अपने विचार, अनुभव और जानकारी शेयर या पोस्ट की जाती है।
    Blogging एक तरह का प्रोफेशन ही है जिसमें आप आर्टिकल या पोस्ट लिखने का काम करते हैं।

    आप कई प्रकार के ब्लॉग बनाकर Blogging कर सकते हैं जैसे – Tech Blog, Travel Blog, Food Blog, Fashion Blog, Finance Blog, Story Blog, Motivation Blog और Personal Blog आदि। ऐसे बहुत सारे विषय हैं जिन पर एक अच्छा ब्लॉग बनाया जा सकता है।

    Blogging एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें आपको किसी Degree या Qualification की जरूरत नहीं होती है बस आपको जरूरत होती है मेहनत और धैर्य की।

    Blogging से पैसे कैसे कमाएं?

    Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
    आइए एक–एक करके समझते हैं –

    1. Monetization – 

    यह Blogging के द्वारा पैसा कमाने का बहुत लोकप्रिय तरीका है जिसका इस्तेमाल नए ब्लॉगर ज्यादा करते हैं। इसमें आपको अपने Blog को किसी Ad Networks के साथ कनेक्ट करना होगा यानी कि आपको अपने ब्लॉग को Monetize कराना होगा।
    इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Ad Networks हैं जो ब्लॉग पर Ads रन करते हैं लेकिन बात करें विश्वसनीय और लोकप्रिय Ad Networks की तो दो नाम सामने आते हैं।

    1. Google Adsense
    2. Media.net

    आप किसी से भी अपने ब्लॉग को approval दिला सकते हैं और जब आपको approval मिल जाता है उसके बाद आपके Blog पर ads चलाने की जिम्मेदारी उस ad network की होती है आप उस ad network को बता सकते हैं कि आप अपने ब्लॉग पर कैसे ads चलाना चाहते हैं।

    2. Affiliate Marketing – 

    आज के समय में इस तरीका का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा किया जाता है क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है केवल आपको अपने ब्लॉग पोस्ट पर कुछ लिंक ऐड करनी होती है जिस पर अगर कोई क्लिक करता है और उस सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको इसका कुछ प्रतिशत दिया जाता है।

    अगर बात करें Affiliate marketing marketplace की तो Amazon, Myntra और Flipkart जैसी बहुत सारी बड़ी–बड़ी कंपनियां Affiliate Program चलाती रहती हैं तो आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं।

    3. Sponsored Post – 

    आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो आपने कई यूट्यूबर से यह शब्द सुना होगा। आपने सुना होगा कि ये sponsored video है और उस वीडियो में किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताया जाता है या किसी प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू किया जाता है इसी तरह से Blogging में भी स्पॉन्सर पोस्ट मिलती हैं। इसके लिए आपका Blog Popular और उसमें ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी है इसके अलावा आपके ब्लॉग या वेबसाइट में अबाउट पेज का होना अनिवार्य है जिसमें आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स होनी जरूरी है तभी आपको Sponsorships मिल पाएगी।

    4. E–Books – 

    इस मेथड का इस्तेमाल भी बहुत सारे ब्लॉगर करते हैं अगर आपको नहीं पता कि ई-बुक क्या होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-बुक ऐसी बुक होती है जो फिजिकल बुक नहीं होती है इस बुक को आप टच नहीं सकते हैं या आप कहीं पर फिजिकल तौर पर नहीं रख सकते हैं इसके अलावा आप इसे अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं वहीं अगर इसके फायदे की बात करें तो ई-बुक्स जो होती हैं उसे आप अपने कंप्यूटर में या फिर किसी अन्य डिवाइस में रख सकते हैं और आप इसे अपने डिवाइस में कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं यह एक इलेक्ट्रॉनिक बुक होती है जिसे ई-बुक कहा जाता है। इसको आप एमएस वर्ड में या किसी दूसरे सॉफ्टवेयर में आसानी से लिख सकते हैं और PDF format में सेव कर सकते हैं।

    इन्हें भी पढ़ें –





    E-Books को आप अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या Amazon पर अपलोड करके बेच सकते हैं और इससे भी आप काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं पर आप जिस विषय पर ई-बुक लिखेंगे उस विषय में आपको मास्टरी होना अनिवार्य है तभी आप अच्छी और नॉलेजेबल ई-बुक्स लिख पाएंगे और तब ही तो आपकी ई-बुक खरीदना पसंद करेंगे।

    5. Online Courses – 

    अगर आप ब्लॉगिंग में अपनी वेबसाइट पर एक अच्छा, फायदेमंद और नॉलेजेबल कंटेंट पब्लिश करते हैं और अच्छा खासा ट्रैफिक भी आपकी वेबसाइट पर आता है तो आप फ्री कंटेंट के साथ-साथ Paid Online Courses भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

    6. Services – 

    आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर जिस विषय पर काम कर रहे हैं उस विषय से संबंधित कोई भी सर्विस विजीटर्स को प्रदान कर सकते हैं और इस मैथड से आप अपनी एक्स्ट्रा इनकम बना सकते हैं। 
    इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर एक पेज अलग से क्रिएट करना होगा जिसमें आपको उस सर्विस से संबंधित पूरी जानकारी उस पेज में देनी होगी जैसे – सर्विस लेकर विजिटर का क्या फायदा होगा, उस सर्विस के चार्जेस क्या हैं आदि। ऐसा करने पर लोग आपकी सर्विस को अच्छे से समझ पाएंगे और आपकी सर्विस को लेंगे।

    7. Donation – 

    ये शब्द तो आपने सुना ही होगा अगर आप एक अच्छा कंटेंट अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं और लोगों द्वारा वह पसंद किया जाता है तो हो सकता है ऐसे में आपका विजिटर आपको कुछ रुपए डोनेट करना चाहे तो ऐसे में आपको अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा देनी चाहिए जिससे विजिटर आपको अमाउंट डोनेट कर सके और आपकी एक्स्ट्रा इनकम हो सके।

    Blogging से कितना कमा सकते हैं?

    देखिए यह सब आप पर निर्भर करता है अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगातार काम करते हैं, अच्छा, यूज फुल और नॉलेजेबल कंटेंट शेयर करते हैं तो आप Blogging के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगातार काम नहीं करते या कभी करते हैं कभी नहीं करते तो इस स्थिति में आप कुछ नहीं कमा सकते।

    हर कोई काम मेहनत मांगता है और अगर आप ब्लॉगिंग ही नहीं बल्कि किसी भी काम को मेहनत और लगन से करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है इसलिए हम आपसे यह नहीं कह रहे हैं कि आप Blogging ही कीजिए लेकिन जो भी करें पूरी मेहनत और लगन से करें और उस काम में अपना 100% दें आप जरूर सफल होंगे।

    क्या Blogging सही करियर ऑप्शन है?

    अगर आपकी लिखने में रुचि है, आप नई-नई जानकारी इकट्ठा करने में भी रुचि है और इसके अलावा आपको किसी विषय में महारत हासिल है तो जी हां Blogging आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प है लेकिन हम आपको एक बार फिर बताना चाहेंगे कि यहां से आप इंस्टेंट अर्न नहीं कर सकते Blogging से पैसा कमाने के लिए आपको लगातार मेहनत और धैर्य रखना होगा तभी आप इस क्षेत्र में अच्छा कर पाएंगे।

    निष्कर्ष

    हमने इस पोस्ट के माध्यम से Blog या Blogging से पैसे कैसे कमाएं के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    Previous Post Next Post