इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है और दुनिया भर में करोड़ों की संख्या में लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वर्तमान समय में कर रहे हैं तो इंस्टाग्राम क्या है इस विषय के बारे में जानना बहुत जरूरी है तो आज हम Instagram के बारे में पूरी जानकारी शेयर करेंगे जैसे कि इंस्टाग्राम क्या है या कैसे इस्तेमाल किया जाता है और भी बहुत कुछ। अगर आप भी इंस्टाग्राम को पूरी तरह से जानना चाहते हैं और समझना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Instagram क्या है || What is Instagram
इंस्टाग्राम इंटरनेट पर आधारित एक मोबाइल और डेस्कटॉप वेबसाइट और एप्लीकेशन है। जिसमें उपयोगकर्ता फोटो और वीडियो निजी या सार्वजनिक तौर पर साझा करता है इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का स्वामित्व पहले फेसबुक पर अब मेटा प्लेटफॉर्म के पास है। आज के समय में इंस्टाग्राम लोकप्रिय एप्लिकेशन में से एक है एप्लिकेशन में फोटो और वीडियो शेयर करने के अलावा वीडियो कॉल या संदेश के द्वारा बातें भी की जा सकती हैं।
Instagram पर आप पोस्ट करते समय ही फोटो या वीडियो को एडिट कर सकते हैं और बहुत सारे फिल्टर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी फोटो या वीडियो और भी आकर्षक दिखाई देती है इस के अलावा Instagram में फेसबुक की तरह स्टोरी ऐड की जा सकती है।
यूजर अपने जानने वाले को फॉलो भी कर सकते हैं और उनसे इंस्टाग्राम की मदद से बात भी कर सकते हैं इंस्टाग्राम पर यूजर छोटे वीडियो, बड़े वीडियो और फोटो शेयर कर सकते हैं।
अगर आपका खुद का बिजनेस है, छोटा है या बड़ा, तो आप Instagram पर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं कुल मिला करके आप Instagram की सहायता से अपने बिजनेस को ग्रो भी करा सकते हैं।
Instagram के फाउंडर —
Kevin Systrom और Mike Krieger.
Instagram के सीईओ —
केविन सिस्ट्रॉम
Instagram का इतिहास || History of Instagram
Instagram को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने 2010 में बनाया था और अक्टूबर 2010 में Instagram को iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए फ्री मोबाइल ऐप के रूप में लॉन्च किया गया था और Android ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अप्रैल 2012 में जारी किया गया आपको बता दें कि Instagram को Facebook Inc. ने अप्रैल 2012 में खरीद लिया था और अब Instagram का स्वामित्व Meta platform के पास है।
Instagram Story क्या है || What is Instagram Story
Instagram में Facebook की तरह ही Story feature है जिसमें यूजर फोटो, वीडियो कैप्चर करके पोस्ट कर सकते हैं स्टोरी फीचर में कंटेंट सिर्फ 24 घंटे तक ही दिखाई देता है 24 घंटे पूरे होने पर कंटेंट अपने आप ही Story से डिलीट हो जाता है।
अगर आप चाहें तो आप किसी story को अपने प्रोफाइल पर हमेशा के लिए भी जोड़ सकते हैं। जब हम कोई story अपलोड करते हैं तो हमें स्क्रीन पर एक Highlights नाम का ऑप्शन देखने को मिलता है जिस के माध्यम से हम किसी story को अपने प्रोफाइल में हमेशा के लिए जोड़ सकते हैं।
Instagram Reels क्या है || What is Instagram Reels
Instagram reels भी एक Instagram का ही फीचर है जो कुछ समय पहले ही Instagram में जोड़ा गया था। इस फीचर की मदद से यूजर Instagram पर एक short video अपलोड कर सकता है।
Reels में यूजर 15 Seconds, 30 Seconds और 60 Seconds तक की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। Instagram एक पोस्ट शेयरिंग प्लेटफॉर्म होने के कारण आपको इसमें बहुत सारे फिल्टर देखने को मिलते हैं इसके अलावा आप reels क्रिएट करते समय उसमें अपना पसंदीदा म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं।
क्या Instagram से पैसे कमाए जा सकते हैं || Can make money from Instagram
जी हां आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे ?
तो आइए जानते हैं कि आप Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
अगर आप में कोई अलग क्रिएटिविटी दिखाने का हुनर है और आपके अंदर ऑडियंस को आकर्षित करने का तरीका है या आपको लगता है कि आप कर सकते हैं तो आप किसी भी प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं जिनमें से एक Instagram भी है।
1. आप Instagram पर स्पॉन्सरशिप करके भी पैसे कमा सकते हैं बस आपके पास अच्छी खासी audience होनी चाहिए आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए यूनिक होना चाहिए और लोगों द्वारा देखा जाने वाला कंटेंट होना चाहिए और आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी के Bio में अपनी कांटेक्ट डिटेल देनी है जिससे स्पॉन्सरशिप के लिए ब्रांड्स आपसे कांटेक्ट कर पाए।
2. आप Instagram पर दूसरी आईडी को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इंस्टेंट रिजल्ट चाहिए होते हैं उन्हें अपने फॉलोअर्स जल्दी बढ़ाने होते हैं इसलिए वह अपनी इंस्टाग्राम आईडी को प्रमोट करते हैं इसके लिए भी आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए और आपका फॉलोवर नंबर भी बड़ा होना चाहिए। इसके लिए भी आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी के Bio में अपनी कांटेक्ट डिटेल देनी होगी जिससे ऐसे लोग आपसे कांटेक्ट कर पाए जो अपने इंस्टाग्राम आईडी को प्रमोट कराना चाहते हैं।
3. इन स्ट्रीम वीडियो के माध्यम से भी आप आने वाले समय में पैसे कमा पाएंगे। Instagram ने यह फीचर किन्हीं देशों में लॉन्च किया है और जल्द ही यह फीचर उन सभी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो Instagram Monetization criteria के अंदर आते होंगे।
Instagram कैसे इस्तेमाल करें || How to use Instagram
Instagram का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसमें भी यूजर को सबसे पहले साइन अप करना होता है फिर आप अपने जानने वाले लोगों को और अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं।
अगर आप किसी व्यक्ति को फॉलो करते हैं तो आप उस व्यक्ति द्वारा शेयर की गई पोस्ट को देख सकते हैं।
Instagram पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आप Instagram पर फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं और लोग आपकी फोटो या वीडियो पर लाइक, कमेंट और शेयर के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हैं और आप भी लोगों के फोटो या वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
Instagram एक यूजर को किसी दूसरे यूजर से बात करने की भी सुविधा प्रदान करता है यूजर Instagram में चैटिंग और ऑडियो या वीडियो कॉल भी कर सकता है।
Instagram कहां से और कैसे डाउनलोड करें || Where and how to download Instagram
Instagram को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं।
1. आप Instagram की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Instagram Application को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हो।
2. अगर आप एक Android यूजर हैं तो आप Google Play Store में जाकर Instagram Application को इंस्टॉल कर सकते हैं और अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आप Apple App Store में जाकर Instagram application को इंस्टॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Instagram के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Q&A
Q1. Instagram कौन कौन इस्तेमाल कर सकते हैं ?
Ans. Instagram का इस्तेमाल हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर है और उस में इंटरनेट है।
Q2. Instagram को इस्तेमाल करने के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होती है ?
Ans. Instagram को इस्तेमाल करने के लिए धनराशि की आवश्यकता नहीं होती है।
Q3. Instagram का स्वामित्व किसके पास है ?
Ans. Meta platform के पास।
Q4. क्या हम Instagram का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं ?
Ans. जी हां कमा सकते हैं इस बारे में आपको ऊपर पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Q5. Instagram चलाना कैसे सीखें ?
Ans. Instagram का इंटरफेस बहुत ही सरल होने के कारण कोई भी खुद से इसका इस्तेमाल करना सीख सकता है।
Tags:
Instagram
Instagram kya hai
Instagram se paise kaise kamayen
Instagram का इतिहास
What is Instagram
इंस्टाग्राम