दुनिया में आज बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्होंने फेसबुक का नाम नहीं सुना होगा आज फेसबुक एक आम शब्द बन चुका है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने फेसबुक का नाम सुना तो है लेकिन फेसबुक के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि फेसबुक क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और भी बहुत कुछ।
तो अगर आप भी फेसबुक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
आइये जानते हैं --
Facebook क्या है || What is Facebook
फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है जिसका स्वामित्व Meta platform के पास है। फेसबुक में कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है और अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर सकता है। आप अपनी प्रोफाइल के द्वारा फेसबुक पर फोटोज, वीडियोस अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली से भी फेसबुक के जरिये कनेक्ट हो सकते हैं और उनसे बातें कर सकते हैं इसके अलावा फेसबुक कई सारी सर्विसेज प्रदान करता है जिनके बारे में हम आगे "Facebook के फीचर्स" में जानेंगे आपको बता दें की फेसबुक एक फ्री सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो ये सारी सर्विसेज फ्री में देती है।
फेसबुक की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है इस समय पूरी दुनिया में फेसबुक के मंथली लगभग 2.8 बिलियन एक्टिव users हैं फेसबुक वर्तमान समय में 111 भाषाओं में उपलब्ध है।
Facebook किसने बनाया ?
फेसबुक के संस्थापक = Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes.
फेसबुक के CEO = Mark Zuckerberg
विकिपीडिया के अनुसार फेसबुक की शुरुआत 2004 में हॉर्वर्ड कॉलेज के छात्र मार्क जुकरबर्ग ने की थी जिस समय मार्क जुकरबर्ग ने इसकी शुरुआत की उस समय इसका नाम "The Facebook" था लेकिन अगस्त 2005 में इसका नाम The Facebook से Facebook कर दिया गया।
फेसबुक इतना लोकप्रिय क्यों है || Why is Facebook so popular
Facebook उन applications और websites में से एक है जो दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।
इस वेबसाइट पर हमको लगभग सभी का अकाउंट देखने को मिलता है।
इस वेबसाइट पर लोग अपना अकाउंट तैयार कर अपने विचारों को पोस्ट करते हैं अपनी videos, photos भी लोगो के द्वारा इस website/app पर पोस्ट की जाती हैं इसके अलावा लोग फेसबुक के जरिये अपने फ्रेंड्स या फैमिली से बात भी करते हैं ये सभी सुविधाएँ users को फ्री में उपलब्ध कराई जाती हैं इन सभी फीचर्स की वजह से फेसबुक इतना पॉपुलर हो चुका है और सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
फेसबुक क्यों इस्तेमाल करें ?
फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जो दुनिया में बहुत लोकप्रिय है इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं।
फेसबुक पर हम इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा photos, videos या अपने विचारों को पोस्ट कर सकते हैं।
बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आप फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स या फैमिली से बात कर सकते हैं आपको बता दें कि फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत जरूरी है बिना इंटरनेट के आप फेसबुक इस्तेमाल नहीं कर सकते लेकिन इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करके आप फेसबुक की सहायता से दुनिया के किसी भी कोन से अपने जानने वाले से कनेक्ट हो सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें —
Sandes App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें —
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन क्या है —
फेसबुक के फीचर्स || Features of facebook
आइये फेसबुक के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Home - फेसबुक पर जब हम अपनी प्रोफाइल पूरी तरह से बना लेते हैं तो हमे फेसबुक ओपन करने पर फेसबुक होम देखने को मिलता है।
फेसबुक होम पर हम हमारे द्वारा डाली गयी पोस्ट (Photos, videos या text) हमारे दोस्तों के द्वारा डाली गयी पोस्ट, हमारे द्वारा ज्वाइन किये गए ग्रुप्स और हमारे द्वारा फॉलो किये Pages द्वारा डाली गयी पोस्ट दिखाई देती हैं। आप चाहें तो उन पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया के तौर पर लाइक, कमेंट और शेयर भी कर सकते हैं।
Friends - फेसबुक पर आप अपने जानने वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और अपने फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर सकते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति आपकी फ्रेंड लिस्ट में तभी शामिल होगा जब वह व्यक्ति अपने फेसबुक अकाउंट से आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेगा। इसी तरह से आपके जानने वाले भी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं तो आपको भी वह फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करनी होगी तभी वह आपकी फ्रेंड लिस्ट में दिखाई देगा।
अपने जानने वाले को फ्रेंड बनाने से आप उनके द्वारा पोस्ट किये गए photos, videos, या text को अपने होम पेज पर देख सकते हैं, फ्रेंड लिस्ट में ऐड होने के बाद आप यह भी चेक कर सकते हैं कि वह व्यक्ति ऑनलाइन है या नहीं या फिर कितनी देर पहले ऑनलाइन था इसके अलावा आप उनसे बातें या चैट भी कर सकते हैं।
Post – Facebook पर हम photos, videos या text पोस्ट कर सकते हैं इसके अलावा हम अपने फ्रेंड्स के द्वारा
अपलोड की गई पोस्ट को भी देख सकते हैं और उस पर लाइक शेयर और कमेंट भी कर सकते हैं।
Page – अगर आपके अंदर
कोई यूनिक स्किल या टैलेंट है और आप कुछ अलग क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं तो आप
फेसबुक पर अपना पेज क्रिएट कर सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को फेसबुक पर पोस्ट कर
सकते हैं और जब आपके अच्छे खासे followers बिल्ड हो जाएंगे तब आप फेसबुक से ही
अपना इनकम सोर्स बना सकते हैं affiliate Marketing से स्पॉन्सरशिप से या किसी और का पेज प्रमोट करके।
Group - फेसबुक में ग्रुप भी क्रिएट किया जा सकता है आप इसमें अपना ग्रुप बना सकते हैं या किसी दूसरे के ग्रुप में भी शामिल हो सकते हैं फेसबुक ग्रुप में आप अपने विचारों तथा सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं।
Messages - यह फीचर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो अपने परिवार और दोस्तों से दूर है संदेश के द्वारा अपने परिवार और दोस्तों से कनेक्ट हो सकते हैं।
Story - फेसबुक में आप कोई photo, short video या text स्टोरी में लगा सकते हैं Story में add की गई फोटो, वीडियो या टेक्स्ट आपके प्रोफाइल पर सिर्फ 24 घंटे तक ही दिखाई देता है 24 घंटे पूरे होने के बाद वह फोटो, वीडियो या टेक्स्ट खुद ही हट जाता है।
Reels - यह फीचर हाल ही में फेसबुक के द्वारा लाया गया है इस फीचर के अंतर्गत आप 15, 30 या 60 सेकेंड का वीडियो बना कर पोस्ट कर सकते हैं इन वीडियो को बनाने के लिए आप कई सारे फिल्टर और म्यूजिक फेसबुक से ही ले सकते हैं।
फेसबुक कैसे इस्तेमाल करें || How to use Facebook?
फेसबुक इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है फेसबुक चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में फेसबुक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा फिर आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा FB अकाउंट बनाने के लिए आपको आपकी कुछ पर्सनल जानकारी चाहिए। जैसे — first name, middle name, last name, date of birth, Email address या mobile number आदि।
आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक का इंटरफेस बहुत आसान होने के कारण इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है और आराम से चलाना भी सीख सकता है।
Facebook के फायदे और नुकसान || Pros and Cons of facebook
हम सब जानते हैं कि कोई भी चीज हो उसके फायदे और नुकसान दोनों होते हैं उसी प्रकार फेसबुक के भी फायदे और नुकसान दोनों हैं और हम चाहते हैं कि आपको फेसबुक के दोनों पहलु पता हों।
आइए सबसे पहले बात करते हैं कि फेसबुक के फायदे क्या हैं।
(i) Facebook के फायदे -
1. आज किसी के पास इतना समय नहीं है कि सभी से आमने सामने मिलें और एक दूसरे के साथ जुड़ें लेकिन फेसबुक के आने से लोग एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं, एक-दूसरे से वीडियो, ऑडियो कॉल या टेक्स्ट के माध्यम से बात कर सकते हैं फेसबुक ने एक तरह से लोगों को आपस में जोडने का काम किया है।
2. फेसबुक पर आप पोस्ट करके अपने विचारों को अपने संपर्क तक पहुंचा सकते हैं अगर आपकी आम जिंदगी में कुछ खास घटित होता है तो आप उसे भी पोस्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
3. अगर आपके अंदर कुछ यूनिक टैलेंट है तो आप फेसबुक पर अपना पेज बना कर अपनी क्रिएटिविटी पोस्ट कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने टैलेंट को पहुंचा सकते हैं।
4. जब आपके पेज की पहुंच अच्छी खासी हो जाएगी तो आप इसे अपना कमाई का जरिया भी बना सकते हैं आप affiliate marketing, sponsorship और promotion करके रुपए कमा सकते हैं।
5. आप अपने रुचि के अनुसार जानकार पेज को फॉलो और ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकते हैं और भिन्न-भिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
6. फेसबुक पर आपको एंटरटेनमेंट वाली वीडियो भी मिलती है आप इनको देख कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं इसके अलावा आपको बहुत सारी information वाली वीडियो भी देखने को मिल जाती हैं आप उन्हें देख कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।
7. अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का फेसबुक एक बहुत अच्छा माध्यम है। आप फेसबुक पर कम से कम अमाउंट में अपने बिजनेस का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं।
(ii) फेसबुक के नुकसान -
1. किसी भी चीज का इस्तेमाल करना एक हद तक ही सही होता है वैसा ही फेसबुक है अगर आप किसी काम के लिए फेसबुक पर ऑनलाइन रहते हैं और अपना काम करते हैं तब तक तो वह सही है लेकिन अगर आप बिना किसी काम के फेसबुक पर ऑनलाइन रहते हैं तो समझ लीजिए कि आप फेसबुक के आदी हो चुके हैं जो आपके लिए बहुत खतरनाक है और आप ऐसा करके सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं और कुछ नहीं।
2. बहुत से Groups, Pages में ऐसे टेक्स्ट, फोटो और वीडियो कुछ लोगों द्वारा फेसबुक पर अपलोड की जाती हैं जिनमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसी सामग्री से बचें।
3. फेसबुक की गोपनीयता सेटिंग की पूर्ण जानकारी न होने के कारण लोग अपने खाते को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रख पाते हैं। इसलिए आपको अपडेट रहना बहुत जरूरी है।
4. बहुत सारे लोग गलत जानकारी फेसबुक पर अपलोड करते हैं जो कि फेसबुक के नियम के खिलाफ है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग ये सब करते हैं जो कि गलत है फेसबुक भी ऐसे खाते को और ऐसी जानकारी को हटाने की पूरी कोशिश करता है फिर भी हमें ऐसी गलत जानकारी से बचना चाहिए और ऐसी जानकारी को शेयर नहीं करना चाहिए।
Conclusion
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Facebook के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।