आप एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर यूजर हैं तो आपने Instant messaging शब्द जरूर सुना होगा आज हम इसी शब्द (Instant messaging) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि इंस्टेंट मैसेजिंग क्या है, कैसे की जाती है, यह कैसे काम करता है, इस से लाभ, इस से हानि, यह सुरक्षित है या नहीं, और कुछ लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं?
तो अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया पोस्ट पूरा पढ़ें जिस से आप किसी महत्वपूर्ण जानकारी से वंचित न रहें।
आइए जानते हैं —
Instant messaging क्या है -
Instant messaging एक प्रकार की ऑनलाइन वार्तालाप है जो इंटरनेट पर दो या दो से अधिक लोगों के मध्य रियल टाइम टेक्स्ट ट्रांसमिशन प्रदान करता है जब भी कोई व्यक्ति इंस्टेंट मैसेजिंग टेक्निक का इस्तेमाल करके किसी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन से दूसरे व्यक्ति को कोई टेक्स्ट भेजता है तो वह टेक्स्ट इंटरनेट के माध्यम से उस व्यक्ति के इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन में तुरंत पहुंच जाता है।
Instant messaging (IM) टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम अपने कॉन्टैक्ट्स को शॉर्ट टेक्स्ट सेंड कर सकते हैं जो कि उस कांटेक्ट द्वारा उसी टाइम रिसीव किया जा सकता है।
आज के इंस्टेंट मैसेजिंग के माध्यम से तो हम अपने कांटेक्ट के साथ मल्टीमीडिया शेयरिंग, मैसेजिंग, ग्रुप चैट, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं इसके अलावा हम इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक समय में एक से अधिक लोगों को संदेश भेज सकते हैं फाइल, वीडियो, ऑडियो और फोटोस सेंड या शेयर कर सकते हैं और वीडियो या ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं।
Instant messaging कैसे की जाती है ?
Instant messaging एक ऐसी प्रक्रिया है जो एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन के माध्यम से की जाती है इसके लिए दोनों पक्षों के पास एक ही इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन होना और इंटरनेट का होना अनिवार्य है।
इस प्रक्रिया में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को मैसेज भेजा जाता है और दूसरे व्यक्ति द्वारा उसी समय रिसीव और रिप्लाई भी किया जा सकता है।
Instant messaging (IM) टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है ?
जब हम Instant messaging टेक्नोलॉजी के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को टेक्स्ट करते हैं तो यह डाटा इंटरनेट के माध्यम से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के सर्वर के द्वारा दूसरे व्यक्ति के डिवाइस तक पहुंचाया जाता है यह प्रक्रिया बहुत तेज होती है जिसके कारण मैसेज प्राप्तकर्ता को मैसेज उसी समय प्राप्त हो जाता है।
Instant messaging से लाभ -
1. Instant messaging से टेक्स्ट/मैसेज उसी टाइम डिलीवर हो जाता है।
2. Instant messaging टेक्नोलॉजी के द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने से अपने कॉन्टैक्ट्स से कनेक्ट हो सकते हैं।
3. Instant messaging से हम एक समय में बहुत सारे व्यक्तियों के साथ बात कर सकते हैं।
4. Instant messaging के माध्यम से हम बिजनेस से संबंधित या पर्सनल बातचीत भी कर सकते हैं।
5. कुछ Instant messaging applications ऐसे हैं जिनमें आपको एंड टू एंड इंक्रिप्शन मिलता है।
6. Instant messaging से हमारी समय की बचत हो जाती है।
Instant messaging से हानि -
1. Instant messaging से हम अपने कॉन्टैक्ट्स से आमने सामने नहीं मिल पाते हैं।
2. Instant messaging application अधिक इस्तेमाल करने पर यह एक एडिक्शन बन जाती है।
3. लोग Instant messaging तक अपनी दुनिया सीमित कर देते हैं।
4. ऑनलाइन डाटा चोरी होने का खतरा अधिक होता है।
5. कुछ Instant messaging applications ऐसी हैं जो हमारे डाटा को सही प्रोटेक्शन नहीं दे पाती और हमारी प्राइवेसी को खतरा रहता है।
Instant messaging सुरक्षित है या नहीं ?
वैसे तो Instant messaging सुरक्षित है लेकिन इस में हमारी प्राइवेसी को भी खतरा होता है परंतु अगर हम अपनी प्राइवेसी को महत्व दें और इस के प्रति जागरूक रहें और ऐसे Instant messaging application का चुनाव करें जो आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखता हो और आपके डाटा का गलत इस्तेमाल न करता हो तो Instant messaging सुरक्षित है।
कुछ लोकप्रिय Instant messaging applications -
वैसे तो आज हमें बहुत सारी Instant messaging applications देखने को मिल जाती हैं जो हमें ऊपर बताई गई लगभग सभी सुविधा उपलब्ध कराती हैं लेकिन कुछ लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं जो लगभग सभी के द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं।
1. WhatsApp
2. Facebook Messenger
3. Sandes
4. Signal
5. Telegram
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Instant messaging के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।