WhatsApp भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है और कुछ महीनों से व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से व्हाट्सएप की लोकप्रियता कम हो गई है इसी बीच भारत सरकार ने एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन को जारी किया है जो आने वाले समय में व्हाट्सएप की जगह ले सकता है इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन का नाम "Sandes" है आज हम आपको Sandes एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप भी इस एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Sandes App क्या है -
Sandes एक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है जिसे NIC मतलब National Informatics Centre द्वारा विकसित किया गया है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप इंस्टेंट मैसेजिंग, ऑडियो कॉल्स, वीडियो कॉल्स और ग्रुप चैट कर सकते हैं और आपको बता रहे हैं कि Sandes Application में भी व्हाट्सएप और सिगनल ऐप की तरह एंड टू एंड एनक्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपकी चैट्स का डाटा आपके और उस इंसान तक ही सीमित रहेगा जिससे आप बात करते हैं इसके अलावा आप Sandes एप्लीकेशन में अपने कांटेक्ट के साथ फोटोज, वीडियोस, जीआईएफ, पीडीएफ या कोई अन्य डाक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं कुल मिलाकर समझें तो हमको एप्लीकेशन में व्हाट्सएप जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Sandes App कैसे काम करता है -
यह एप्लीकेशन भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई है आपको बता दें कि ये एप्लीकेशन पहले सरकारी अधिकारियों के लिए ही लांच की गई थी हालांकि अब इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर भी आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है अब एक आम आदमी भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
Sandes App अपने यूजर्स को लगभग व्हाट्सएप के फीचर्स जैसे फीचर्स प्रदान करता है Sandes एप्लीकेशन में हम व्हाट्सएप की तरह ही चैट्स, वीडियो कॉल्स, ऑडियो कॉल्स, और ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं इसके अलावा Sandes ऐप में मल्टीमीडिया फाइल्स का लेनदेन भी किया जा सकता है।
Sandes App की विशेषताएं -
हो सकता है कि आने वाले समय में भारत में व्हाट्सएप की जगह Sandes App को ज्यादा इस्तेमाल किया जाए और इस ऐप को व्हाट्सएप और सिगनल ऐप से ज्यादा विश्वसनीय माना जाए।
क्या Sandes ऐप में यह सभी को भी है ? आइए जानते हैं -
Sandes App में ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जो उसे खास बनाते हैं तो आइए जानते हैं कुछ खास फीचर्स के बारे में।
Chat Bots - यह फीचर आपको बड़े बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन में भी देखने को नहीं मिलता है लेकिन Sandes App आपको यह सर्विस देता है अगर आप इस फीचर को नहीं जानते तो चलिए इसे समझते हैं कि ये क्या है और क्या काम करता है -
ये एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला सॉफ्टवेयर है जो आपसे चैट करने में सक्षम होता है इसमें आप इस अलग अलग कमांड दे कर इनफॉर्मेशन ले सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आप चैट में "Weather City name" टेक्स्ट सैंड करते हैं तो आपको Chat Bot के द्वारा आपके सिटी का वेदर बताया जाएगा इसी प्रकार आप और भी कमांड दे सकते हैं जैसे - News, Help, Weather City name, QRG (Quick Reference Guide) और FAQ (Frequently Asked Questions).
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Sandes ऐप को ओपन करना होगा फिर आपको ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको Info Service नाम का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करके कमांड्स दे सकते हैं।
Message Tagging - यह फीचर आपको लगभग किसी भी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलता है यह एक यूनिक फीचर है इस फीचर की मदद से आप मैसेज को टैग कर सकते हैं इसमें आपको 3 टैग्स देखने को मिलते हैं - Confidential, Priority और Auto delete.
Text Styles - जब आप Sandes ऐप में चैटिंग करते हैं तो टेक्स्ट की स्टाइल चेंज कर सकते हैं इस फीचर की मदद से आप टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक और अंडरलाइन कर सकते हैं यह भी एक unique फीचर है जो आपको सिर्फ संदेश ऐप में मिलता है।
Broadcast - यह फीचर हमको व्हाट्सएप में भी देखने को मिल जाता है इस फीचर की मदद से हम एक साथ बहुत सारे कॉन्टेक्ट्स को एक ही मैसेज या मीडिया फाइल भेज सकते हैं यह एक बहुत अच्छा फीचर है जो हमें संदेश ऐप में भी देखने को मिल जाता है।
Group Chat - Sandes App में भी आप ग्रुप बना सकते हैं और ग्रुप में आप लगभग 50 सदस्य तक ऐड कर सकते हैं जिनसे आप ग्रुप चैट कर सकते हैं।
Back up & Restore - Sandes App में भी आप व्हाट्सएप की तरह डेली होने वाली चैट्स या डाटा का बैकअप ले सकते हैं आप इस डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव में ले सकते हैं और इसे रिस्टोर भी कर सकते हैं।
Contact Sync - इस फीचर की मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपके कौन-कौन से contact Sandes एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं इसके लिए बस आपको अपनी फोनबुक को Synchronised करना होगा।
Aadhaar Linking - यह एक सरकार के द्वारा Launch किया गया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है तो आपको इसमें अपनी प्रोफाइल से आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
Pinned Messages - जिस तरह से हम व्हाट्सएप में जरूरी मैसेजेस को स्टार कर सकते हैं उसी तरह से हमको संदेश ऐप में मैसेज को पिंक करने का ऑप्शन मिल जाता है मैसेज को पिंक करने के बाद आप उसे Pinned Messages लिस्ट में देख सकते हैं।
Sandes App को कैसे डाउनलोड करें -
पहले Sandes एप्लीकेशन को सरकारी अधिकारी इस्तेमाल कर सकते थे और इसे ऑफिशल वेबसाइट (www.gims.gov.in) से ही डाउनलोड किया जा सकता था जिसमें आपको आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही वर्जन मिल जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि अब हम Sandes ऐप को एप्पल एप स्टोर से और गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Sandes App को इस्तेमाल कैसे करें -
Sandes App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे एप्पल एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है फिर आपको इसमें अपनी आईडी क्रिएट करनी है उसके बाद आप इसमें चैटिंग या मल्टीमीडिया फाइल्स शेयर या अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sandes Application का इंटरफ़ेस बहुत सिंपल है इसलिए इसे कोई भी आसानी से यूज कर सकता है।
Sandes App सुरक्षित है या नहीं ?
Sandes Application एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे भारत सरकार के द्वारा लाया गया है और Sandes ऐप में सभी चैट्स end to end encrypted होती हैं मतलब आपने अगर किसी वक्ति को मैसेज किया होगा तो उस मैसेज को या तो आपके द्वारा ही दिखा जा सकता है और या तो उस व्यक्ति के द्वारा देखा जा सकता है जिसे आपने मैसेज भेजा होगा बीच में उस मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता है इसलिए Sandes ऐप एक सुरक्षित ऐप है और अगर आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने इस पोस्ट के माध्यम से Sandes App के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Tags:
Sandes App की विशेषताएं
Sandes App कैसे काम करता है
Sandes App को कैसे डाउनलोड करें
Sandes App क्या है