#8 टेक्नोलॉजी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर || KeepLearnNew

#8 टेक्नोलॉजी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर || KeepLearnNew


हमारे द्वारा टेक्नोलॉजी से संबंधित एक प्रश्न हमेशा KeepLearnNew के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया जाता है जिसका उत्तर हमारे द्वारा अगले दिन उसी समय Twitter और Koo App पर कमेंट के माध्यम से और Facebook और Instagram पर पोस्ट को ही एडिट करके पोस्ट में ही उत्तर दिया जाता है। 


Tech
Q&A


सोशल मीडिया हैंडल्स पर डेली अपलोड किए गए 10 दिनों के 10 प्रश्नों और उनके उत्तरों को हमारे द्वारा एक पोस्ट में अपलोड किया जाता है।


आइए जानते हैं वो टेक्नोलॉजी से संबंधित 10 प्रश्न और उनके उत्तर -



1. एक MB में कितनी KB होती हैं ?


1. 1000
2. 1024 ✓



2. KB का पूरा नाम क्या है ?


1. Kilobytes ✓
2. Keyboard



3. MB का पूरा नाम क्या है ?


1. Milibytes
2. Megabytes ✓



4. Signal क्या है ?


1. मैसेजिंग ऐप
2. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ✓



5. हाल ही में भारत सरकार द्वारा कौन सा इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन रिलीज किया गया ?


1. Koo
2. Sandes ✓



6. Sandes Application किसके द्वारा विकसित की गई है ?


1. NIC ✓
2. Signal



7. क्या Sandes Application का इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?


1. नहीं
2. हां ✓



8. NIC का पूरा नाम क्या है ?


1. National Informatics Centre ✓
2. National Institute Centre



9. Copy की shortcut key क्या है ?


1. Ctrl + C ✓
2. Ctrl + Shift + C



10. किसी टेक्स्ट को पेस्ट करने की Shortcut key क्या है ?


1. Ctrl + B
2. Ctrl + V ✓



आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। अगर आप का कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post