Google Form क्या है || What is Google Form in hindi

Google के द्वारा हमें बहुत सारी सर्विसेस फ्री में उपलब्ध कराई जाती हैं जिनमें से एक गूगल फॉर्म्स भी है इसका उपयोग ऑनलाइन जानकारी इकट्ठा करने के लिए किया जाता है गूगल फॉर्म्स से इकट्ठा की गई जानकारी गूगल ड्राइव में सेव हो जाती है तो इस पोस्ट में हम गूगल फॉर्म्स को पूरी तरह से समझने वाले हैं आइए शुरू करते हैं।




    Google forms क्या है || What is Google forms

    Google forms Google द्वारा दी जाने वाली एक फ्री सर्विस है यह वेब पर आधारित ऑनलाइन सर्विस है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन फॉर्म भरने में किया जाता है गूगल फॉर्म्स केवल वेब एप्लीकेशन के रूप में उपलब्ध है।

    Google forms के द्वारा ऑनलाइन जानकारियां इकट्ठा की जाती है यह सारा डाटा आपकी गूगल ड्राइव में सेव होता है।

    Google forms से कैसी जानकारियां इकट्ठा की जा सकती हैं ?

    जो जानकारियां गूगल फॉर्म्स के द्वारा इकट्ठा की जाती हैं वह निम्न प्रकार की हो सकती हैं —

    1. गूगल फॉर्म्स के द्वारा ऑनलाइन प्रश्न पत्र तैयार किया जा सकता है।

    2. गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल ऑनलाइन डीटेल्स इकट्ठा करने में किया जा सकता है फिर चाहे वह स्टूडेंट्स की डीटेल्स हो या कंपनी एंप्लॉय की या फिर किसी वेबसाइट यूजर की।

    3. गूगल फॉर्म्स का इस्तेमाल ऑनलाइन सर्वे करने में भी किया जा सकता है।

    4. गूगल फॉर्म्स की मदद से यूट्यूब चैनल्स या फिर किसी वेबसाइट का कांटेक्ट फॉर्म बनाया जा सकता है।

    5. गूगल फॉर्म्स के द्वारा किसी प्रोडक्ट की फीडबैक भी ली जा सकती है।

    गूगल फॉर्म्स को लॉगिन कैसे करें —

    गूगल फॉर्म्स को लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च इंजन पर जाना होगा और सर्च बार में सर्च करना होगा Google forms.

    Google forms सर्च करने के बाद आपको गूगल फॉर्म्स साइन इन लिंक दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।

    जब आप गूगल फॉर्म्स साइन इन पर क्लिक करेंगे फिर आपके डिवाइस में एक नया गूगल फॉर्म ओपन हो जाएगा अब आप इस फॉर्म को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं।

    Google forms में फॉर्म कैसे तैयार करें —

    एक फॉर्म तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको साइन इन करना होगा जो प्रक्रिया हम ऊपर बता चुके हैं साइन इन करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे आपको एडिट करना होगा इस फॉर्म में आपको फॉर्म का नाम "Untitled form" दिखाई देगा पर आपको इस पर क्लिक करके इसे अपनी आवश्यकता अनुसार एडिट करना है।




    यह प्रक्रिया करने के बाद आप चाहें तो फॉर्म डिस्क्रिप्शन भी फिल कर सकते हैं यह ऑप्शन आपको Untitled form के ठीक नीचे ही देखने को मिल जाएगा।




    यह तो हमने बात करी टाइटल और डिस्क्रिप्शन की अब अगर आप कोई question ऐड करना चाहते हैं तो आपको Untitled question पर क्लिक करके इसमें अपना question टाइप करना होगा।

    इस question का answer आप किस तरह से कलेक्ट करना चाहते हैं वह आप दिए गए ऑप्शंस में से चुन सकते हैं।




    किसी question में अगर आप कोई डायग्राम भी ऐड करना चाहें तो आप यह भी कर सकते हो इसके लिए आपको इमेज आईकॉन पर क्लिक करना होगा और कोई इमेज सेलेक्ट करके अपलोड करनी होगी इसके अलावा आप अगर question के answer में भी इमेज ऐड करना चाहते हो तो आप वह भी कर सकते हैं।




    अगर आप चाहते हैं कि जो question आपने ऐड करा है उसका answer देना जरूरी हो तो आप वहां पर "Required" ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी question को कॉपी और डिलीट भी कर सकते हैं और अगर आप और questions ऐड करना चाहो तो आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके यह भी कर सकते हैं।




    पूरा फॉर्म डिजाइन करने के बाद अगर आप उसका Preview देखना चाहो तो आप थ्री डॉट पर क्लिक कर Preview पर क्लिक करके फॉर्म का प्रीव्यू देख सकते हैं।




    यह फॉर्म गूगल ड्राइव में ऑटोमेटिक सेव हो जाएगा इसके अलावा आप इसको किसी को सेंड भी कर सकते हैं और कहीं लिंक भी कर सकते हैं और इसके अलावा एचटीएमएल फॉरमैट में भी प्राप्त कर सकते हैं।

    Google forms की विशेषताएं —

    Google forms Google के द्वारा दी जाने वाली एक बहुत अच्छी सर्विस है जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति फ्री में कर सकता है इस फॉर्म को आप अपने आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं गूगल फॉर्म्स ऑनलाइन फॉर्म क्रिएट करने का बहुत अच्छा विकल्प है।

    निष्कर्ष —

    इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको "Google forms" के बारे में पूरी जानकारी देते की कोशिश की है। हमारी यही कोशिश होती है कि आपको हमारी पोस्ट में पूरी और सही जानकारी प्राप्त हो सके और आपको टॉपिक की और जानकारी के लिए दूसरी वेबसाइट पर न जाना पड़े और आपका समय बचे।

    पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    Previous Post Next Post