Blog और Blogging क्या है और कैसे करें?

Blog और Blogging क्या है और कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन अर्निंग का सोर्स ढूंढ रहे हैं तो किसी ने आपको जरूर सजेस्ट किया होगा कि Blogging कीजिए पर Blogging करने के लिए आपको पता होना जरूरी है कि Blog या Blogging क्या है और कैसे शुरू करें तो इस पोस्ट के माध्यम से हम Blogging और Blog को अच्छे से समझने वाले हैं तो आइए जानते हैं –

    Blog क्या है – What is Blog in Hindi

    Blog का मतलब पोस्ट राइटिंग होता है यहां पर किसी टॉपिक के बारे में जानकारी शेयर की जाती है जो Text, Images और Videos आदि फॉर्मेट में हो सकता है।
    ये जानकारी ऑनलाइन यानी कि इंटरनेट पर पब्लिश की जाती है आइए इसे और अच्छे से समझते हैं –

    Blog & Blogging

    जब भी हम सर्च इंजन पर किसी टॉपिक को सर्च करते हैं तो सर्च इंजन आपको बहुत सारे टॉपिक संबंधित रिजल्ट्स स्क्रीन पर दिखाता है जिनमें से हम किसी एक पर क्लिक करते हैं अब जो आपको टॉपिक संबंधित जानकारी दिखाई देती है उसे ब्लॉग पोस्ट कहते हैं जो ब्लॉग पर ही प्रकाशित की जाती हैं।

    ये पोस्ट ब्लॉगर के द्वारा उस ब्लॉग पर प्रकाशित की जाती हैं और ऐसी कई पोस्ट ब्लॉगर द्वारा ब्लॉग पर पोस्ट की जाती हैं।

    उदाहरण से समझें तो आप जो अभी ये जानकारी पढ़ रहे हैं ये एक ब्लॉग है जिसमें आप इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहे हैं।

    Blogger क्या होता है – What is Blogger in Hindi

    जब भी हम सर्च इंजन पर किसी टॉपिक को सर्च करते हैं तो सर्च इंजन बहुत सारे रिजल्ट्स दिखाता है और हम उनमें क्लिक करते हैं और हमें वहां पर टॉपिक संबंधित जानकारी दिखाई देती है ये जानकारी जिस व्यक्ति द्वारा शेयर की जाती हैं या किसी ब्लॉग पर आप किसी जानकारी को पढ़ रहे हैं उस ब्लॉग के क्रिएटर को Blogger कहते हैं।

    Blogging क्या है – What is Blogging in Hindi

    अपने ब्लॉग पर आप अगर पोस्ट या जानकारी लिख या शेयर कर रहे हैं तो उसे Blogging कहते हैं।
    Blogging एक काम है जो ब्लॉगर द्वारा किया जाता है।

    Blogging के प्रकार – Type of Blogging in Hindi

    दोस्तों अगर हम देखें तो Blogging कई प्रकार की होती है लेकिन मुख्यतः Blogging दो प्रकार की होती है।

    1. Personal Blogging
    2. Professional Blogging

    1. Personal Blogging – 

    दोस्तों Personal Blogging ऐसी ब्लॉगिंग होती है जिसमें ब्लॉगर अपने विचारों, अपनी राय और अपने अनुभव को साझा करता है।
    Personal Blogging का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना नहीं होता है ये एक हॉबी के तौर पर की जाती है। ऐसी ब्लॉगिंग सामान्यतः एक ही व्यक्ति द्वारा संचालित की जाती है।

    2. Professional Blogging – 

    Professional Blogging Personal Blogging से अलग होती है इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जाता है प्रोफेशनल ब्लॉगिंग एक तरह का बिजनेस ही होता है जिसमें ब्लॉगर अपने कंटेंट को ऑनलाइन उपलब्ध करा कर पैसे कमाता है। 

    Professional Blogger के पास एक अच्छा और बेहतर प्लान और स्ट्रेटजी होती है जिसकी मदद से वह अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमा पाता है।

    Blogging से पैसे कैसे कमाएं – How to earn money from Blogging in Hindi

    जी हां, आप Blogging करके पैसे कमा सकते हैं और बहुत सारा कमा सकते हैं लेकिन मेहनत तो हर जगह लगती है और Professional Blogger बनने के लिए भी बहुत मेहनत लगती है।
    आपको प्लान के मुलाबिक अपने ब्लॉग पर काम करना होगा और धैर्य रखना होगा क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आज आप Blogging शुरू करेंगे और कल से आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो ये ख्याल अपने दिमाग से निकाल दें।

    इन्हें भी पढ़ें –





    Blogging करने के लिए आपके पास धैर्य होना चाहिए और धैर्य के साथ–साथ आपके अंदर ब्लॉग पर हमेशा काम करने की क्षमता होनी जरूरी है क्योंकि पहले–पहले तो आपको अपने ब्लॉग पर फ्री में ही काम करना होगा बाद में धीरे–धीरे आप कमाना शुरू करेंगे।

    लगातार आप अपने ब्लॉग पर काम या आप धैर्य तभी रख पाएंगे अगर आपको आर्टिकल पढ़ने और लिखने में रुचि है नहीं तो आप ब्लॉगिंग नहीं कर सकते क्योंकि यहां से इंस्टेंट रिजल्ट नहीं मिलने वाला, आपको मेहनत और लगन से काम करना होगा।

    Blogging कैसे शुरू करें – How to start Blogging in Hindi

    आप दो platforms के साथ अच्छी Blogging की शुरुआत कर सकते हैं और आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को एक अच्छे लेवल तक ले जा सकते हैं।

    1. WordPress
    2. Blogger

    दोस्तों वैसे तो बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जिनके साथ आप ब्लॉगिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन दुनिया में WordPress और Blogger platform बहुत ही लोकप्रिय हैं और आप इन platforms के साथ अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बहुत अच्छे से मैनेज कर सकते हैं।

    अगर आप एक अच्छा ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप WordPress के साथ अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू कर सकते हैं पर अगर आपकी फाइनेंसियल कंडीशन सही नहीं है या आप शुरुआत में ब्लॉग पर पैसे नहीं लगा सकते तो आप Blogger के साथ भी एक अच्छा ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं और बाद में आप WordPress पर अपना Blog या Website ट्रांसफर कर सकते हैं।

    Blogging फ्री में कैसे शुरू करें – How to start Blogging for Free in Hindi

    अगर आप बिल्कुल फ्री में एक अच्छा ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप ये भी कर सकते हैं।
    आपको ये सुविधा गूगल का Blogger प्रदान करता है इसमें आपको होस्टिंग Blogger की और से ही दी जाती है और अगर आप डोमेन नेम खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं पर लेकिन अगर आप डोमेन नेम भी नहीं खरीदना चाहते तो आपको Blogger की और से एक सबडोमन नेम दिया जाता है जो बिल्कुल फ्री होता है और आप इस तरह से बिल्कुल फ्री में एक Blog या Website शुरू कर सकते हैं।

    निष्कर्ष

    हमने इस पोस्ट के माध्यम से Blog या Blogging के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    Previous Post Next Post