Windows – Windows क्या है और इसका इतिहास

Windows – Windows क्या है और इसका इतिहास

दोस्तों अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Windows का नाम तो जरूर सुना होगा और इसका इस्तेमाल भी जरूर किया होगा लेकिन इसके बावजूद भी हमें यह पता नहीं है कि Windows क्या है।

दोस्तों अगर हम एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या फिर ऑफिस में अपना काम कंप्यूटर की सहायता से करते हैं तो आपका जानना बहुत ही जरूरी है कि Windows क्या है इसके अलावा हम Windows से संबंधित टॉपिक्स को समझेंगे।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यह सब जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप विंडोज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें तो आइए जानते हैं कि Windows क्या है || What is Windows


Windows kya hai

    Windows क्या है || What is Windows

    दोस्तों Windows एक GUI (Graphical User Interface) Operating System है जिसको Microsoft Corporation ने विकसित किया है।

    कंप्यूटर मशीनी भाषा समझता है यानी कि कंप्यूटर हमारी भाषा नहीं समझ सकता है तो कंप्यूटर को इस्तेमाल करने और उसको यूजर की भाषा समझाने के लिए एक माध्यम की जरूरत होती है जो कंप्यूटर को यूजर की भाषा समझाएं उसी माध्यम को ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं और विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम ही है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में सबसे ज्यादा किया जाता है।
    Microsoft Windows का यूजर-फ्रेंडली होने के कारण यह दुनिया में इतनी पॉपुलर है।

    Microsoft Windows से पहले MS-DOS यानी कि Microsoft Disk Operating System का इस्तेमाल किया जाता था।
    Microsoft Corporation ने Windows की शुरुआत 1985 में की थी और Windows के पहले वर्जन Windows 1.0 को लॉन्च किया और आज के समय में विंडोज़ का सबसे लेटेस्ट वर्जन Windows 11 है।


    इन्हें भी पढ़ें –




    Windows Operating System के प्रकार —

    Windows एक Operating System है और Operating System कई प्रकार का होता है आइए एक-एक करके जानते हैं।

    1. Single user operating system
    Single user operating system में एक बार में एक ही यूजर्स कार्य कर सकता है।

    2. Multi user operating system
    Multi user operating system में एक समय में एक से अधिक यूजर्स काम कर सकते हैं।

    3. Multiprocessing operating system
    Multiprocessing operating system एक ही प्रोग्राम को एक से अधिक प्रोसेसर को अलाव करता है जिससे उस ऑपरेशन को अलग-अलग प्रोसेसर द्वारा कंप्लीट किया जाता है।

    4. Multitasking Operating System
    Multitasking Operating System में हम एक से अधिक एप्लीकेशन या प्रोग्राम रन करा सकते हैं।

    5. Real time operating system
    Real time operating system users को इनपुट का आउटपुट उसी समय प्रदान करता है।

    6. Multi threading operating system
    Multi threading operating system एक प्रोग्राम के अनेक भागों को इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है।

    Windows का इतिहास —

    Windows को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने 1985 में लॉन्च किया था Windows के पहले वर्जन को Windows 1.0 का नाम दिया गया था।

    Windows 1.0 - ये Windows का पहला संस्करण था जिसे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के द्वारा नवंबर 1985 में रिलीज़ किया गया इसमें बेसिक फंक्शन जोडे गए थे।

    इसमें कैलकुलेटर, कैलेंडर, एमएस पेंट, वर्ड प्रोसेसर आदि जैसे फ़ंक्शन जोडे गए थे।

    Windows 1.0 एक पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है बल्कि ये MS-DOS का विस्तार करता है।

    Windows 2.0 - Windows 2.0 को 1987 में रिलीज़ किया गया था और यह Windows 1.0 के मुकाबले ज्यादा अच्छी नहीं थी।

    ये VGA (Video Graphics Array) display system को सपोर्ट करता है, ये Windows 2.0 640x480 रेजोल्यूशन के साथ आती थी।

    Windows 2.0 286 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है लेकिन बाद में Microsoft में Windows 2.0 का एक और version release किया जिसे Windows/386 2.03 नाम दिया गया ये 386 प्रोसेसर को सपोर्ट करता था।

    Windows 3.0 - Windows 3.0 को 1990 में जारी किया गया था ऑपरेटिंग सिस्टम में वर्चुअल मेमोरी, मल्टीटास्किंग और बेहतर ग्राफिक्स जैसी क्षमता थी।

    Windows 3.0 व्यापक व्यावसायिक सफलता प्राप्त करने वाला पहला Windows version था जिसकी पहले छः महिनों में ही 2 मिलियन कॉपीज की बिक्री हो गई थी।

    Windows 3.0 वर्चुअल डिवाइस ड्राइवर (VxDs) को सपोर्ट करता है जिसने हार्डवेयर डिपेंडेंसीज को कम कर दिया।

    Windows 3.1 - Windows 3.1 को 1 मार्च 1992 में जारी किया गया था। Windows 3.0 की कुछ कमियों में सुधार लाते हुए इसे अपग्रेड किया गया।

    Windows 3.1 में 1MB रैम की जरूरत होती थी और आपको बता दें कि यह पहली Windows थी जिसमें RAM और CD-ROM का इस्तेमाल किया गया था।

    इस ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्राम को बंद करने के लिए x बटन और प्रोग्राम हैंग होने पर उसे बंद करने के लिए Ctrl + Alt + Del Shortcut key की सुविधा दी गई है।

    Windows 95 - इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 1995 में जारी किया गया था और इस वर्जन में बहुत सी नई चीज ऐड की गई जैसे कि - Start Menu, Start Button और Taskbar आदि।

    यह पहला ऐसा Windows वर्जन था जिसमें 32-Bit का इस्तेमाल किया गया इससे पहले के वर्जन में 16-Bit का इस्तेमाल किया गया था।

    Windows 98 - Windows 98 को 1998 में लाया गया। Windows 98 में भी कुछ नए फंक्शन जोडे गए।

    आपको बता दें कि इस Windows वर्जन को खास तौर पर उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया था।

    Windows 98 में Address bar, Windows Explorer, Back and forward navigation buttons आदि फीचर्स जोड गए थे।

    Microsoft Windows ME - Windows ME को 14 सितंबर 2000 को रिलीज किया गया था। ये Windows Millennium Edition का लास्ट ऑपरेटिंग सिस्टम था जो MS-DOS kernel के साथ बिल्ड किया गया।

    Windows ME में सिस्टम फाइल्स रिस्टोर करने की सुविधा प्रदान की गई जिसमें डिलीट हुई सिस्टम फाइल्स को रिस्टोर किया जा सकता था। इसके अलावा इस वर्जन में Windows media player, Windows movie maker और Internet Explorer (IE 5.5) आदि फीचर्स भी जोड़े गए।

    Windows 2000 - यह Microsoft Windows का पहला ऐसा वर्जन था जो हाइबरनेशन को सपोर्ट करता था।

    इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे devices को Plug and Play किया जा सकता है। इसमें डिफ्रैगमेंटर और डिवाइस मैनेजर का फीचर भी जोड़ा गया इसके अलावा ऑटोमैटिक विंडोज अपडेटिंग की शुरुआत भी इसी वर्जन से हुई।

    Windows XP - Windows XP को 2001 में जारी किया गया था। इस वर्जन को बहुत ज्यादा यूजर-फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम माना गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत से नए फीचर्स ऐड किए गए जैसे Familiar green start button, Blue taskbar, Vista wallpaper, Various shadow और Visual effects आदि।

    Windows XP Operating System यूजर्स द्वारा बहुत पसंद किया गया। Microsoft ने Windows XP की last update 2014 में दी। 2014 के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी अपडेट पूरी तरह से बंद कर दी।

    Windows Vista - Windows Vista को 2006 में जारी किया गया। Windows Vista में सुरक्षा पर बहुत ध्यान दिया गया। डेटा प्रोटेक्ट करने के लिए इस OS में बिटलॉकर ड्राइव एन्क्रिप्शन की सुविधा दी गई।

    इसमें Speech Recognition, Photo Gallery, Windows DVD Maker जैसे फीचर जोडे गए इस के अलावा इसमें Windows Defender भी जोड़ा गया।

    इस ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत सारे bugs होने के कारण ये ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।

    Windows Vista पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसे DVD में डिस्ट्रीब्यूट किया गया था।

    Windows 7 - इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अक्टूबर 2009 में रिलीज किया गया। ये ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही ज्यादा आसान और फास्ट था जिसकी वजह से इसे बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया।

    Windows 7 में म्यूजिक, वीडियो और फोटोज को कंप्यूटर से stereo (स्टीरियो) या टीवी पर स्ट्रीमिंग, इंटरनेट एक्सप्लोरर 8, Handwriting Recognition, Photo Flipping और फाइल्स या फोल्डर को लॉक करने जैसे बहुत सी नई सुविधा जोड़ी गई।

    Windows 8 - Windows 8 को 2012 में जारी किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही लोकप्रिय रहा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टार्ट बटन और स्टार्ट मेन्यू को काफ़ी हद तक बदल दिया गया।

    इसमें ज्यादा टच-फ्रेंडली स्टार्ट स्क्रीन दिया गया। इस Windows में USB 3.0 devices का सपोर्ट दिया गया। इसमें नियर-फील्ड कम्युनिकेशंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, लो-पावर ARM आर्किटेक्चर, UEFI फर्मवेयर की सुविधा प्रदान की।

    इस OS में कुछ security features भी जोड़े गए जैसे कि Malware filtering, Spam detection, Built-in antivirus capabilities आदि।
    Windows 8 में Programs lists को रिप्लेस कर प्रोग्राम्स आइकॉन और लाइव टाइल्स इंटरफेस को अपडेट किया गया।

    Windows 10 - Windows 10 को 2015 में रिलीज़ किया गया था। इस वर्जन में ऐसे फीचर्स जोडे गए हैं जो Windows के पहले वाले वर्जन में मिसिंग थे। Windows 10 में माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर को जोड़ा गया और इसमें अपने पीसी को टैबलेट मोड में भी स्विच किया जा सकता है। इस वर्जन में खास बात यह है कि इसमें लगातार अपडेट आती रहती है।

    Windows 11 - Windows 11 को 5 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया। Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट के Windows NT ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है।

    Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को और वर्जन के मुश्किल ज्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है।

    Windows 11 में बहुत से नए फीचर जोड़े गए हैं। Windows 11 में माइक्रोसॉफ्ट एज को डिफॉल्ट वेब ब्राउजर के रूप में सेट किया गया है।

    इसमें स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार को नए तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें नई गेमिंग तकनीक को जोड़ा गया है इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को Windows sell (सेल) में एकत्रित कर दिया गया है।

    Microsoft Windows की विशेषताएं -

     • Microsoft Windows एक GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) ऑपरेटिंग सिस्टम है।

     • Microsoft Windows बहुत ही यूजर-फ्रेंडली होने के कारण दुनिया भर में बहुत ही लोकप्रिय है।

      Microsoft Windows पहले के संस्करण के मुकाबले बहुत विकसित हो गया है और इसमें पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा फीचर्स जोडे जा चुके हैं।

      Windows से पहले एमएस-डॉस का इस्तेमाल किया जाता था जिसमें कीबोर्ड की सहायता से कमांड दी जाती थी और यह काफी जटिल भी था लेकिन अब Microsoft Windows में हम सिर्फ माउस के एक क्लिक से कुछ भी ओपन कर सकते हैं। यानी कि Windows के आने से कंप्यूटर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो गया है।

      Microsoft Windows का इस्तेमाल कंप्यूटर के अलावा मोबाइल में भी किया गया है।

    निष्कर्ष

    हमने इस पोस्ट के माध्यम से Microsoft Windows के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    Previous Post Next Post