फोन को लॉक किए बिना अब ऐसे छिपाएं WhatsApp Chat

फोन को लॉक किए बिना अब ऐसे छिपाएं WhatsApp Chat

हम और आप WhatsApp पर चैटिंग तो करते ही हैं और बहुत सारे लोगों के साथ चैट करते हैं पर उन बहुत सारी चैट में से कुछ हमारी पर्सनल चैट होती हैं। जिन्हें हम किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहते तो हम एक लोकप्रिय तरीका अपनाते हैं। 
हम या तो फोन में ही लॉक लगा देते हैं या WhatsApp पर लॉक लगाते हैं पर ऐसा करने से आप शक की नज़रों में आ जाते हैं लेकिन आज हम जो तरीका शेयर करने वाले हैं उस से ऐसा नहीं होगा और आपको अपना फोन या WhatsApp लॉक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

WhatsApp new feature

तो आइए जानते हैं —
जिस तरीके की बात हम कर रहे हैं वह है Archive.
अगर आपको नहीं पता तो आपको बता दें कि यह फीचर WhatsApp में पहले से ही उपलब्ध था लेकिन अब इस फीचर में बदलाव किया गया है।
पहले जब भी हम इस फीचर का इस्तेमाल करके किसी चैट को छिपाते थे तो जब उस व्यक्ति का नया मैसेज आता था तो उसको नोटिफिकेशन आता था और वह चैट मेन चैट विंडो पर वापस आ जाती थी।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आपको कोई मैसेज आता भी है तो यह मैसेज आपको Archive चैट विंडो में ही दिखाई देगा।

WhatsApp में Archive की यह सेटिंग कैसे करें —


1. सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें।

2. WhatsApp में ऊपर राईट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें।

3. अब सेटिंग में जाएं।

4. सेटिंग में जाने के बाद आपको Chats सेक्शन में जाना है।

5. Chats पर क्लिक करने के बाद आपको Archived chats सेक्शन में Keep chats archived का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको इसको ऑन करना है।

यह सेटिंग करने के बाद अगर आप किसी Chat को आर्काइव करते हैं और उस चैट में कोई नया मैसेज आता है तो यह चैट मेन चैट विंडो पर नहीं आयेगी।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post