WhatsApp क्या है || What is WhatsApp

आज के समय में जिसके पास स्मार्टफोन है उनमें से ज्यादातर व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता हैं लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो व्हाट्सएप के बारे में नहीं जानते या फिर व्हाट्सएप के सभी फीचर्स के बारे में नहीं जानते इसलिए हम आपको इस आर्टिकल की मदद से WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी व्हाट्सएप के बारे में नहीं जानते या फिर आपको नहीं पता कि व्हाट्सएप क्या है इसके अलावा हो सकता है कि आप व्हाट्सएप के बहुत सारे फीचर से अनभिज्ञ हों तो व्हाट्सएप के बारे में और व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तभी आप को पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

    WhatsApp क्या है | What is WhatsApp

    WhatsApp एक बहुत ही लोकप्रिय Instant messaging application है जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय में किसी एक देश में नहीं बल्कि विश्व के 180 देशों में किया जा रहा है। WhatsApp को पहले मैसेजिंग सर्विस के लिए ही विकसित किया गया था लेकिन अब व्हाट्सएप में मैसेजिंग के अलावा डॉक्यूमेंट, ऑडियो, वीडियो, तस्वीरें और लोकेशन आदि भी शेयर की जा सकती हैं इसके अलावा WhatsApp में वॉइस और वीडियो कॉल्स भी की जा सकती हैं।

    What is WhatsApp

    आपको बता दें कि ये सभी सुविधाएं WhatsApp की ओर से बिल्कुल फ्री में दी जाती हैं।
    WhatsApp में यूजर का डाटा end-to-end encrypted होता है मतलब आपकी बातें कोई देख या सुन नहीं सकता और अगर आपको नहीं पता कि end-to-end encryption क्या होता है तो ऊपर end-to-end encryption पर क्लिक करें हमने इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर की है।

    WhatsApp के जरिए आप घर बैठे अपने किसी भी संपर्क से दुनिया के किसी भी कोने में बात कर सकते हैं WhatsApp इंटरनेट के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है और जब आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपका इंटरनेट डाटा खर्च होता है और वो भी बहुत कम मात्रा में। 

    WhatsApp का इतिहास | History of WhatsApp

    WhatsApp की शुरुआत 2009 में हुई थी। WhatsApp के संस्थापक Jan Koum (जान कौम) और Brian Acton (ब्रायन ऐक्टन) हैं। ये दोनों इससे पहले Yahoo Company में लगभग 20 साल काम कर चुके थे और इन दोनों ने Facebook Company में इंटरव्यू भी दिया था लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाए उसके बाद इन दोनों ने मिलकर एक ऐप बनाया जिसका नाम WhatsApp रखा गया। WhatsApp शब्द What's up शब्द से लिया गया है।

    WhatsApp को 2014 में Facebook ने 19.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया जिसके बाद WhatsApp Application Facebook का हो गया।
    अब WhatsApp के मालिक की बात करें तो WhatsApp का स्वामित्व मार्क जुकरबर्ग की ही कंपनी Meta platforms के पास है लेकिन WhatsApp अभी भी एक अलग एप्लीकेशन के रूप में काम कर रहा है।

    WhatsApp के संस्थापक | Founder of WhatsApp

    WhatsApp के संस्थापक Jan Koum और Brian Acton हैं जिन्होंने इसे 2009 में बनाया था।

    WhatsApp का मालिक कौन है | Who is the owner of WhatsApp

    WhatsApp को Jan Koum और Brian Acton ने मिलकर बनाया था लेकिन 2014 में इसे फेसबुक ने खरीद लिया था तब से WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं।

    WhatsApp के CEO | CEO of WhatsApp

    WhatsApp के वर्तमान सीईओ Jan Koum हैं जो WhatsApp के फाउंडर भी हैं।

    WhatsApp के फीचर्स | Features of WhatsApp

    Text –

    WhatsApp से आप अपने जानने वाले को मैसेज कर सकते हैं और इन मैसेज का यूजर को कोई चार्ज नहीं देना होता है WhatsApp के किसी भी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp को इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।

    Photos और Videos –

    आप अपनी बेस्ट मेमोरीज को कैप्चर करके उनको WhatsApp पर अपने किसी भी WhatsApp संपर्क के साथ शेयर कर सकते हैं।

    Document –

    Document अधिकतर mail पर ही शेयर किए जाते हैं लेकिन ये सुविधा आपको WhatsApp में भी मिलती है आप इंसटैंटली डॉक्यूमेंट के PDFs, Spreadsheets और Slideshows आदि फॉर्मेट को WhatsApp की सहायता से भेज सकते हैं।

    Voice और Video calls –

    WhatsApp आपको ऑडियो और वीडियो कॉल्स की सुविधा भी देता है इसमें आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के देश-विदेश में अपने किसी भी WhatsApp संपर्क को ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकते हैं।

    Group Chat –

    WhatsApp में यूजर ग्रुप बना सकता है और उसमें लगभग 256 लोगों को जोड़ सकता है। आप Family group भी बना सकते हैं और उसमें Text, Photos, Audios, Videos और Documents आदि एक साथ एक ही बार में सब के साथ शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप Group chat को mute भी कर सकते हैं।

    WhatsApp Web –

    WhatsApp Web की मदद से आप Computer या लैपटॉप में भी WhatsApp चला सकते हैं आप आसानी से अपनी WhatsApp chats को WhatsApp Web की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं।

    इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में सर्च इंजन पर WhatsApp Web सर्च करके https://web.whatsapp.com पर जाना है इस पर जाने के बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर एक QR Code दिखाई देगा।
    इतना करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना है और ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करके आपको Linked devices पर जाना है उसके बाद Link a device पर क्लिक करके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे QR Code को Smartphone से स्कैन करना है बस इतना करते ही आपका WhatsApp Computer में चलने लगेगा।


    इन्हें भी पढ़ें –





    Status –

    WhatsApp में आप किसी टेक्स्ट, फोटो और वीडियो को अपने Status में लगा सकते हैं ये टेक्स्ट, फोटो या वीडियो 24 घंटे तक ही लोगों को दिखाई देती है 24 घंटे पूरे होने के बाद ये खुद ही हट जाती है।
    आपके WhatsApp Status को केवल आपके कॉन्टेक्ट्स ही देख सकते हैं इसके अलावा आप अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में किस-किस को अपना WhatsApp Status दिखाना चाहते हैं तो आप ये भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

    End-to-end encryption –

    WhatsApp ने यूजर्स के डाटा की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का भी विशेष ध्यान रखा है व्हाट्सएप में आप जो भी बातें करते हैं वो सभी End-to-end encrypted होती है मतलब इन्हें संदेश भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के अलावा कोई तीसरा देख या सुन नहीं सकता यहां तक कि WhatsApp भी नहीं।

    ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जो यूजर्स को अधिक आकर्षित करता है यही कारण है कि लोग प्राइवेट या personal बातें WhatsApp पर करते हैं।

    WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें | How to use WhatsApp

    WhatsApp का इंटरफेस इतना आसान और सरल है कि इसका इस्तेमाल कोई भी बिना सीखे कर सकता है।
    WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने device में प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर या व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड और इंस्टॉल करना है।
    फिर WhatsApp में आपको अपना फोन नंबर रजिस्टर करना है ये करने के बाद आप WhatsApp के सभी फीचर्स का लाभ ले सकते हैं।

    क्या WhatsApp फ्री है | Is WhatsApp free

    जी हां WhatsApp Messenger बिल्कुल फ्री है आप इसके सारे फीचर्स का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं आपको WhatsApp के किसी भी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होता है WhatsApp चलाने के लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना अनिवार्य है तभी आप WhatsApp का इस्तेमाल कर पाएंगे।

    निष्कर्ष

    हमने इस पोस्ट के माध्यम से WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी को सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, अगर आपका कोई सुझाव है तो नीचे कॉमेंट करके बताएं, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

    Post a Comment

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    Previous Post Next Post