ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं || What is Operating System in hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं || What is Operating System in hindi

क्या आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आते हैं कि Operating System क्या होता है, क्या काम करता है, Operating System के प्रकार क्या हैं, ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या हैं और कौन - कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम्स लोगों द्वारा अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं ? इन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगा तो पोस्ट को पूरा पढ़े।

Operating System क्या है -
Operating System को हम OS के नाम से भी जानते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम सभी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर्स को संचालित करने का कार्य करता है, बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के किसी कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन को चलाना संभव नहीं है।

Operating System के कार्य -
Operating System कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन के सभी प्रोग्राम्स को संचालित तथा नियंत्रित करने का कार्य करता है, जब हम सिस्टम को हमारी भाषा में निर्देश देते हैं तो ऑपरेटिंग सिस्टम उसे बायनरी लैंग्वेज (0,1) में बदलता है और सीपीयू को भेजता है।
सीपीयू द्वारा इस पर प्रोसेसिंग की जाती है और निर्देश का आउटपुट यूजर्स तक यूजर्स की भाषा में पहुंचाया जाता है।
 जो भी प्रोसेसिंग इनपुट तथा आउटपुट डाटा के बीच में होती है वह यूजर्स को नहीं दिखाई देती, यूजर्स को केवल इनपुट डाटा तथा आउटपुट डाटा दिखाई देता है।

Operating System के प्रकार -
1. Single user operating system
Single user operating system में एक बार में एक ही यूजर्स कार्य कर सकता है।

2. Multi user operating system
Multi user operating system में एक समय में एक से अधिक यूजर्स काम कर सकते हैं।

3. Multiprocessing operating system
Multiprocessing operating system एक ही प्रोग्राम को एक से अधिक प्रोसेसर को अलाव करता है जिससे उस ऑपरेशन को अलग-अलग प्रोसेसर द्वारा कंप्लीट किया जाता है।

4. Multitasking Operating System
Multitasking Operating System में हम एक से अधिक एप्लीकेशन या प्रोग्राम रन करा सकते हैं।

5. Real time operating system
Real time operating system users को इनपुट का आउटपुट उसी समय प्रदान करता है।

6. Multi threading operating system
Multi threading operating system एक प्रोग्राम के अनेक भागों को इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं -
1. Operating system को ओएस भी कहा जाता है।
2. Operating system program के कारण ही हम कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर पाते हैं।
3. ऑपरेटिंंग सिस्टम हमारे कंप्यूटर लैपटॉप टैबलेट और स्मार्टफोन को नियंत्रित तथा संचालित करने का कार्य करता है।
4. OS एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो सभी सॉफ्टवेयर्स, प्रोग्राम्स और हार्डवेयर्स को नियंत्रित करता है।
5. ओएस के कारण ही हमें सिस्टम को दिए गए निर्देश का आउटपुट मिलता है, मतलब बिना ओएस का कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट या स्मार्टफोन एक मात्र बॉक्स होता है जिससे कोई काम नहीं किया जा सकता।

कुछ लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम -
MS - Windows OS
Linux OS
iOS
MS - DOS
Google's Android OS
Mac OS

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Operating System (OS) के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post