Ok Google क्या है | What is Ok Google in hindi

टेक्नोलॉजी आज बहुत आगे पहुंच चुकी है किसी जमाने में हमें अपने फोन को कोई कमांड देनी होती थी तो हाथों की मदद से हम सारी कमांड देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब जमाना बदल चुका है और टेक्नोलॉजी भी बहुत विकसित हो गई है अब हम अपनी आवाज से ही कमांड दे सकते हैं और आपका फोन आपकी बात को फॉलो भी करेगा। वैसे तो अब AI का जमाना है और बहुत से AI टूल (जैसे ChatGPT) विकसित हो चुके हैं लेकिन हम इस लेख में गूगल के “Ok Google” की बात करने वाले हैं तो आईए जानते हैं।

What is Ok Google or Hey Google


Ok Google क्या है —

गूगल के द्वारा विकसित की गई Ok Google एक वॉइस कमांड है जिसे बोलने से गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाता है। गूगल असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित टूल है जिसे गूगल ने मई 2016 में लॉन्च किया था इसका इस्तेमाल सबसे पहले गूगल पिक्सल फोन और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर में किया गया।

ओके गूगल मतलब गूगल असिस्टेंट जो आपका डिवाइस में आपकी असिस्टेंट के रूप में काम करता है यह असिस्टेंट सिर्फ “ओके गूगल” बोलने पर ही सक्रिय हो जाता है और आप इसके साथ बातचीत या कोई प्रश्न उत्तर भी कर सकते हैं इसके अलावा आप इसे अपने कुछ डिजिटल टास्क भी कंप्लीट करा सकते हैं। 

जैसे कि- सवाल पूछना, कोई जानकारी प्राप्त करना, अलार्म सेट करना, कॉल लगाना और म्यूजिक या वीडियो प्ले करना आदि।


Ok Google कैसे काम करता है —

जब भी हम Ok Google या Hey Google कहते हैं तो डिवाइस आपकी आवाज सुनकर तुरंत एक्टिव हो जाता है अब आप जो भी कहते हैं यह उसे सुनकर उसे टेक्स्ट में बदलता है और उसका विश्लेषण करता है उसका अर्थ समझता है इतना करने के बाद गूगल असिस्टेंट आपका सवाल का उत्तर इंटरनेट से खोज कर आपको देता है या आपके द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आपके कार्य को करता है जैसे कि कोई आर्टिकल पढ़ना, म्यूजिक प्ले करना या किसी को कॉल लगाना आदि। 


Ok Google या Hey Google क्या-क्या काम कर सकता है —

Ok Google या Hey Google बोलकर हम अपने डिवाइस से बहुत से काम करा सकते हैं। आईए जानते हैं —

  • किसी प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
  • अलार्म और रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
  • मैसेज या कॉल लगा सकते हैं।
  • किसी आर्टिकल को पढ़वाया जा सकता है।
  • किसी भाषा का दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं।
  • संगीत या कोई वीडियो प्ले कर सकते हैं।
  • मौसम की जानकारी पूछ सकते हैं।
  • गूगल मैप्स पर कोई जगह खोज सकते हैं।
  • फूड ऑर्डर कर सकते हैं।
  • किसी एप्लीकेशन को खोल सकते हैं।
  • ऐसे बहुत से कार्य हैं जो आप Ok Google या Hey Google कहकर करा सकते हैं।


Ok Google या Hey Google का इस्तेमाल कैसे करें —

Ok Google या Hey Google का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसको ऑन करना होगा।

  • गूगल ऐप को ओपन करें।
  • ऊपर राइट साइड मेनू पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग्स में जाएं।
  • यहां पर आपको गूगल असिस्टेंट नाम का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां पर Hey Google & Voice Match का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Hey Google को टर्न ऑन करें। इसे ऑन करने के लिए आपसे आपकी आवाज में Ok Google या Hey Google रिकॉर्ड करके मांगा जा सकता है ऐसा करने के बाद गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाएगा। 

एक बार आप यह सेटिंग कर लें उसके बाद जब भी आप गूगल असिस्टेंट से कुछ काम करवाना चाहें (जैसे - म्यूजिक प्ले करना, कोई एप्लीकेशन ओपन करना, आर्टिकल पढ़ना या किसी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करना) तो आपको अपने फोन या डिवाइस से सिर्फ कहना होगा “Ok Google” या “Hey Google” जैसे ही आप इन शब्दों को बोलेंगे वैसे ही गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगा और आप इससे आवाज के माध्यम से ही कॉल या मैसेज, अलार्म सेट करना, भाषा का अनुवाद करना या म्यूजिक प्ले करना जैसे बहुत से काम करा सकते हैं। 


निष्कर्ष —

आज टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो चुकी है कि आप सिर्फ Ok Google या Hey Google बोलकर अपने बहुत से डिजिटल वर्क कर सकते हैं। यह एक गूगल की ओर से दी जाने वाली एक फ्री सर्विस है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोन या किसी अन्य डिवाइस में कर सकते हैं यह आपके कामों को सरल बनाता है और इसके साथ-साथ आपके समय की बचत भी कराता है। 

यह ऐसे बहुत से काम कर लेता है जिन्हें करने के लिए हमें अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर नज़रें गड़ाए रखने की जरूरत नहीं पड़ती है जैसे कि किसी को कॉल लगाना, मैसेज करना, अलार्म सेट करना, भाषा का अनुवाद करना, म्यूजिक प्ले करना, वीडियो प्ले करना, किसी आर्टिकल को पढ़ना या लिखना आदि।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post