WhatsApp की New Privacy policy को स्वीकार नहीं करने पर WhatsApp आपके Account पर लगाएगा ये पाबंदियां || KeepLearnNew
WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई को लागू करने को कहा था तो 15 मई को व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू हो चुकी है। व्हाट्सप्प ने 15 मई से कुछ दिनों पहले बताया था कि व्हाट्सप्प उन users के एकाउंट्स डिलीट नहीं करेगा जो नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते या नहीं करेंगे लेकिन व्हाट्सप्प उन users के एकाउंट्स के फीचर्स को धीरे-धीरे सीमित करता जायेगा और अंत में व्हाट्सप्प सिर्फ एक डमी एप्प रह जायेगा।
व्हाट्सप्प आपके वॉयस और वीडियो कॉल्स की सुविधा बंद कर देगा।
आपको चैट लिस्ट एक्सेस नहीं करने दी जाएगी और आपके व्हाट्सएप नोटिफिकेशन्स भी बंद कर दिए जाएंगे, पर इस स्टेज तक पहुँचने से पहले व्हाट्सप्प आपको कई बार रिमाइंडर या नोटिफिकेशन्स दे चुका होगा।
जिन users ने व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया है या जो users व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे उनको व्हाट्सप्प द्वारा कुछ हफ्तों तक रिमाइंडर भेजा जायेगा। users को पॉप-अप मैसेज भेजा जा सकता है जो कि डिस्प्ले पर स्थाई रूप से दिखाई देता है और इस रिमाइंडर से छुटकारा पाने का एक मात्र उपाय है कि मैसेज के नीचे एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करें।
अगर आप व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करना चाहते हैं तो आप दूसरे प्लेटफार्म के साथ भी जा सकते हैं क्योंकि व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट किये बिना आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल पहले की तरह नहीं कर पाएंगे व्हाट्सप्प एप्लीकेशन आपके लिए सिर्फ एक डमी एप्प बन के रह जायेगा।
अगर आप उन users में से हैं जिन्होंने व्हाट्सप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को पहले ही एक्सेप्ट कर लिया है तो आपको बता दें कि आपको व्हाट्सप्प चलाने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी और आप पहले की तरह ही व्हाट्सप्प के सभी फीचर्स का लाभ ले पाएंगे।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी। अगर आप का कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।